तेजस्वी यादव पासी समाज को कर रहे हैं गुमराह: रानी कुमारी, जहानाबाद में लोजपा की बैठक
जहानाबाद: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोजपा नेत्री एवं जहानाबाद जिला परिषद की सह अध्यक्षा रानी कुमारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।
रानी कुमारी ने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा पासी समाज को ताड़ी बेचने का लाइसेंस देने का जो वादा किया जा रहा है, वह मात्र एक चुनावी हथकंडा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब 2016 में राज्य में शराबबंदी के साथ-साथ ताड़ी पर भी प्रतिबंध लगाया गया, उस समय तेजस्वी यादव स्वयं सरकार में उपमुख्यमंत्री थे, लेकिन तब उन्होंने पासी समाज के पक्ष में कोई कदम नहीं उठाया।
उन्होंने कहा कि अब जब विधानसभा चुनाव निकट हैं, तो तेजस्वी यादव पासी समाज को बरगलाने और ठगने के लिए ऐसे खोखले वादे कर रहे हैं। रानी कुमारी ने पासी समाज से आग्रह किया कि वे इन झूठे आश्वासनों के बहकावे में न आएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीरा योजना के माध्यम से पासी समाज को सम्मानजनक रोजगार देने का कार्य पहले से ही जारी है और आगे भी इसे मजबूती से लागू किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में लोजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर पासी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए नीतीश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

जहानाबाद: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोजपा नेत्री एवं जहानाबाद जिला परिषद की सह अध्यक्षा रानी कुमारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।
जहानाबाद (बिहार)। जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड स्थित शकूराबाद बाजार में जाम की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। प्रतिदिन सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से आम नागरिकों, स्कूली बच्चों, मरीजों और राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब प्रशासन इस समस्या से निजात दिलाएगा?
जहानाबाद जिले के काको प्रखंड स्थित ऐतिहासिक पनिहास तालाब आज प्रशासनिक उदासीनता के चलते अपनी पहचान खोने की कगार पर है। लगभग 80 बीघा क्षेत्रफल में फैला यह तालाब अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक महत्व के लिए कभी दूर-दूर तक प्रसिद्ध था। एक छोर पर स्थित भगवान भास्कर का प्राचीन सूर्य मंदिर और दूसरे छोर पर पहली महिला सूफी संत बीबी कमाल का मकबरा इस क्षेत्र की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को विशेष पहचान देते हैं।
जहानाबाद अध्ययन के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए जहानाबाद शहर में शिक्षा के क्षेत्र में एक और नया अध्याय जुड़ गया। शुक्रवार को फिदा हुसैन मोड़, मेन रोड स्थित
श्री विद्या अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन बिहार विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
जहानाबाद जिले के एनएच-33 वाइपास पर शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन और टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें टेम्पो सवार तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गश्त कर रही नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

May 01 2025, 10:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k