राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ हाथरस द्वारा हर्सोल्लास के साथ मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव : रामेश्वर सारस्वत
![]()
अमेठी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ हाथरस की आवश्यक बैठक रामेश्वर सारस्वत की अध्यक्षता में सेंट आर एच कान्वेंट स्कूल लक्ष्मी नगर में संपन्न हुई बैठक में प्रमुख रूप से गोपाल शर्मा जी प्रमुख युवा समाज सेवी (संस्थापक / अध्यक्ष गोपाल वेलफेयर सोसायटी ) अजय गौड़ प्रभुदयाल दीक्षित डा एस सी शर्मा सहित अन्य विप्रजन उपस्थित रहे बैठक को संबोधित करते हुए रामेश्वर सारस्वत ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल दिन बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही हर्सोल्लास के साथ चौबे वाले महादेव निकट एस एन पब्लिक स्कूल मेंडू रोड हाथरस पर प्रातः 10 बजे से भगवान के हवन पूजन महाआरती 12 बजे कवि सम्मेलन 12 बजे से 2 बजे तक मनाया जाएगा कवि सम्मेलन के संयोजक प्रभु दयाल दीक्षित प्रभु ने बताया कि ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में आशुकवि अनिल बोहरे कवि उपेन्द्र झा कवि प्रदीप पंडित कवि रामजीलाल शर्मा शिक्षक कवि सुनील पंडित उर्फ पंडित हाथरसी कवि श्याम बाबू चिंतन कवि आदि अपनी विभिन्न रसों की कविताओं से आनंदित करेंगे आयोजकों द्वारा समस्त विप्र बंधुओ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया।
Apr 29 2025, 12:52