मगरमच्छ को बनाया अपना गुरू, मगरमच्छों से अनोखा ट्रेनिंग ले रहा है बिहार का ब्रूस ली
![]()
डेस्क:–सोशल मीडिया पर आज कल कई वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जिनको देखकर कभी-कभी वाकई काफी हैरानी होती है। इन वीडियो में लोग कुछ न कुछ अजीबो-गरीब हरकत करते हुए अक्सर दिखाई देते हैं। इस तरह के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर हर समय छाए रहते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपना अजीब टैलेंट दिखाते हुए नजर आते हैं तो कुछ लोग सोशल मीडिया कुछ वीडियो में एक दूसरे से लड़ते -झगड़ते हुए दिखाई देते हैं। तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाले स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला है। आपको अगर कुछ सीखना होता है तो आप अपने किसी बड़े को पास या किसी गुरू के पास जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को अपना गुरू बनाया है। दरअसल एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया है। शख्स मगरमच्छ को अपना गुरू बनाकर उससे अनोखी ट्रेनिंग ले रहा है। शख्स को मगरमच्छों से जरा भी डर या खौफ नहीं है और वह उनके बीच जाकर वहां जमकर फाइटिंग स्टाइल सीखने को कोशिश करता है।
*मगरमच्छ को बनाया अपना गुरू*
जानकारी के अनुसार शख्स का नाम 25 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार है। धर्मेंद्र कुमार बिहार के बगहा के रहने वाले हैं। लेकिन अब बिहार के लाडले का नाम लोगों ने ब्रूस ली रख दिया है। इसके पीछे का कारण है कि धर्मेंद्र खूंखार जानवर से एक अनोखी ट्रेनिंग ले रहा है। दरअसल धर्मेंद्र मगरमच्छों के बीच में रहकर उनसे उनका हमला करने का स्टाइल सीख रहा है। एक तरफ जहां लोग जिम जाकर या कोच से फाइटिंग सीखने की कोशिश करते हैं। लेकिन धर्मेंद्र रोज सुबह बगहा-1 प्रखंड के छत्रौल गांव से 12 किलोमीटर दूर गोईती क्षेत्र में स्थित जंगल-नुमा इलाके पर जाकर वहां एक जलधारा के पास बैठकर कुल 100 से अधिक मगरमच्छों के बीच जाते हैं और उनसे अनोखी ट्रेनिंग लेते हैं। इस अनोखी ट्रेनिंग को लेकर धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि- मगरमच्छों की चाल कैसी होती है और वह हमला कैसे करते हैं वह इस चीज को ध्यान से देखते हैं और यह सब सीखने की कोशिश करते हैं। धर्मेंद्र उनके बगल में लेटते हैं और पुश-अप करते है, ध्यान लगाते है और फिर उनके मूवमेंट्स की नकल करने की कोशिश करते हैं।
*क्रोको स्टाइल सीख रहे धर्मेंद्र*
बता दें कि धर्मेंद्र स्टेट लेवल पर मार्शल आर्ट मुकाबला जीत चुकें हैं। अब धर्मेंद्र मगरमच्छ से कुछ अनोखा स्टाइल सीख रहे हैं। धर्मेंद्र एक नई फाइटिंग स्टाइल डेवलप कर रहे हैं जिसका नाम है- क्रोको स्टाइल। धर्मेंद्र का ऐसा मानना है कि- जिस तरह ब्रूसली ने सांप और बिल्ली की मूवमेंट सीखकर उनसे फाइटिंग स्टाइल सीखा था। ठीक उसी तरह वह भी मगरमच्छों से क्रोको स्टाइल सीखकर मगरमच्छों की ताकत, सटीकता और टैक्टिक्स को फाइटिंग में बदलना चाहते हैं। धर्मेंद्र पूरी तरह से नेचर और मगरमच्छों पर अपने आप को निर्भर कर चुके है। उनका कहना है कि-मगरमच्छ उनको देखकर उन पर हमला नहीं करते हैं वह उन्हें समझने लगें हैं, जब वह उनके पास जाते हैं तो वो आक्रामक नहीं होते है। धर्मेंद्र मगरमच्छों के बीच एक भरोसा कायम करने में कामयाब हो चुके हैं। धर्मेंद्र का मानना है कि-मगरमच्छ न शोर करते हैं, न डरते हैं. उनका हमला अचानक और सटीक होता है और मैं यही सीख रहा हूं।
*एक नई पहचान बनाने की कोशिश*
इस अनोखी तैयारी के पीछे धर्मेंद्र का मानना है कि वह सभी लोगों के सामने अपना एक अलग स्टाइल पेश करना चाहते हैं। धर्मेंद्र का इसको लेकर कहना है कि-वह चाहते हैं कि दुनिया उन्हें उस नजरिए से देखे जो लड़का अपना खुद का नया स्टाइल लेकर आया है। वह लड़का किताबों या किसी बड़े कोच से नहीं बल्कि मगरमच्छों को अपना गुरू बनाकर उनसे ट्रेनिंग लेकर आया है। धर्मेंद्र ने आगे कहा कि वह इंटरनेशनल लेवल पर फाइटिंग करना चाहते हैं, लेकिन इस फाइटिंग के लिए वह अपना अलग स्टाइल लोगों को दिखाना चाहते हैं। बता दें कि धर्मेंद्र का मगरमच्छों के साथ एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई लोग धर्मेंद्र की इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इसे खतरनाक और अपनी जान को दांव पर लगाना मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग धर्मेंद्र की लगन और उनकी कोशिश की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Apr 29 2025, 12:09