जहानाबाद: श्री विद्या अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी का एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी ने किया भव्य उद्घाटन
जहानाबाद अध्ययन के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए जहानाबाद शहर में शिक्षा के क्षेत्र में एक और नया अध्याय जुड़ गया। शुक्रवार को फिदा हुसैन मोड़, मेन रोड स्थित श्री विद्या अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन बिहार विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान लाइब्रेरी के संचालक कौशल कुमार ने मुख्य अतिथि प्रमोद चंद्रवंशी सहित सुपर 30 के प्रणब चंद्रवंशी, भाजपा नेता विजय सत्कार, शत्रुघ्न कुमार और मनोज चंद्रवंशी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कौशल कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की लाइब्रेरी उन छात्रों के लिए वरदान साबित होगी, जिन्हें घर पर शांतिपूर्ण और अध्ययन के अनुकूल माहौल नहीं मिल पाता। श्री विद्या अध्ययन केंद्र छात्रों को एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने का बेहतर वातावरण प्रदान करेगा।
इस अवसर पर संचालक कौशल कुमार ने घोषणा की कि जो छात्र इस लाइब्रेरी से पढ़ाई कर दरोगा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता अर्जित करेंगे, उन्हें केंद्र की ओर से लैपटॉप समेत अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।
जहानाबाद में तेजी से बढ़ रहे लाइब्रेरी क्रेज के बीच श्री विद्या अध्ययन केंद्र शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उम्मीद के रूप में सामने आया है।

जहानाबाद अध्ययन के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए जहानाबाद शहर में शिक्षा के क्षेत्र में एक और नया अध्याय जुड़ गया। शुक्रवार को फिदा हुसैन मोड़, मेन रोड स्थित
श्री विद्या अध्ययन केंद्र लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन बिहार विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।

जहानाबाद जिले के एनएच-33 वाइपास पर शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन और टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें टेम्पो सवार तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गश्त कर रही नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

अम्बेडकर चौक से बत्तीस भंभरिया मोड़ तक दुकानदारों को डस्टबिन रखने की दी गई नसीहत।
जहानाबाद विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में एसडीएम आवास परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार के प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के युवाओं द्वारा किया गया, जिसमें जिले के कई पत्रकार भी उपस्थित रहे।
काको (जहानाबाद) कायनात इंटरनेशनल स्कूल, कायनात नगर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को लेकर विविध जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का फोकस पृथ्वी दिवस के महत्व, नई पीढ़ी की जिम्मेदारी और शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर केंद्रित रहा।
Apr 28 2025, 06:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.6k