जहानाबाद: वाइपास पर सड़क हादसा, तीन महिलाएं समेत चार घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
जहानाबाद जिले के एनएच-33 वाइपास पर शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन और टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें टेम्पो सवार तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गश्त कर रही नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, कि॑जर की ओर से आ रहा एक टेम्पो जैसे ही वाइपास के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक गस्ती करती हुई प्रशासन के द्वारा पकड़ लिया गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, घायलों में नया टोला, नगर थाना क्षेत्र की सुइयां देवी, बेबी देवी और बैजन्ती देवी शामिल हैं, जबकि चौथा घायल युवक परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम लरसा का रहने वाला बताया जा रहा है। घायल युवक के भाई इबरार ने बताया कि उसका भाई जहांगीर दवा लेने टेम्पो से जहानाबाद आ रहा था कि अचानक दुर्घटना हो गई। सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है और सभी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया, हालांकि पुलिस की तत्परता से स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया गया।

जहानाबाद जिले के एनएच-33 वाइपास पर शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन और टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें टेम्पो सवार तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गश्त कर रही नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।


अम्बेडकर चौक से बत्तीस भंभरिया मोड़ तक दुकानदारों को डस्टबिन रखने की दी गई नसीहत।
जहानाबाद विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में एसडीएम आवास परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार के प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के युवाओं द्वारा किया गया, जिसमें जिले के कई पत्रकार भी उपस्थित रहे।
काको (जहानाबाद) कायनात इंटरनेशनल स्कूल, कायनात नगर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को लेकर विविध जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का फोकस पृथ्वी दिवस के महत्व, नई पीढ़ी की जिम्मेदारी और शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर केंद्रित रहा।
घटना से पुलिस महकमे में शोक, जांच में जुटी एफएसएल टीम
Apr 27 2025, 11:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.9k