जहानाबाद: हम पार्टी के जिला कार्यालय का मंत्री संतोष कुमार सुमन ने किया उद्घाटन, विपक्ष पर साधा तीखा हमला
जहानाबाद गांधी मैदान स्थित हम पार्टी के नवनिर्मित जिला कार्यालय का आज बिहार सरकार के लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भव्य उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि जिले में संगठन को मजबूत करने और जनता से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए कार्यालय की आवश्यकता थी। अब कार्यकर्ता और आम लोग अपनी समस्याओं व सुझावों के लिए एक ठोस मंच पा सकेंगे।
विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
मंत्री संतोष कुमार सुमन ने विपक्षी दलों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी ये मंशा कभी पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ने जब महागठबंधन को मजबूत किया, तभी विपक्षी नेता दो-दो बार उपमुख्यमंत्री बने। अब फिर से सत्ता का सपना देख रहे हैं, लेकिन एनडीए पूरी तरह एकजुट है और इस बार उनका सपना चकनाचूर होगा।"
एनडीए 2025 में दिखाएगा ताकत: सुमन
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि एनडीए 2025 में 225 से ज्यादा सीटें जीतकर एक प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाएगा। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि घबराहट में विपक्षी दल अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। "जब मुख्यमंत्री उनके साथ थे तो सब कुछ ठीक था, अब एनडीए में आने के बाद तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं," उन्होंने तंज कसा।
पहलगाम हमले पर सख्त तेवर
पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संतोष कुमार सुमन ने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर हत्या अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं और भारत की ओर बुरी नजर से देखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
कार्यक्रम में हम पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही हम पार्टी ने जिले में अपनी सांगठनिक शक्ति का प्रदर्शन किया और आगामी चुनावों के लिए कमर कसने का संदेश दिया।



अम्बेडकर चौक से बत्तीस भंभरिया मोड़ तक दुकानदारों को डस्टबिन रखने की दी गई नसीहत।
जहानाबाद विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में एसडीएम आवास परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार के प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के युवाओं द्वारा किया गया, जिसमें जिले के कई पत्रकार भी उपस्थित रहे।
काको (जहानाबाद) कायनात इंटरनेशनल स्कूल, कायनात नगर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को लेकर विविध जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का फोकस पृथ्वी दिवस के महत्व, नई पीढ़ी की जिम्मेदारी और शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर केंद्रित रहा।
घटना से पुलिस महकमे में शोक, जांच में जुटी एफएसएल टीम
Apr 27 2025, 09:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
73.1k