महाराजपुर सिवान में स्थित एक ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग
![]()
अमेठी : अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के राजामाऊ में एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई है।महाराजपुर सिवान में स्थित एक ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना में लगभग 50 बीघा गेहूं की खड़ी नराई जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। किसानों की फसल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Apr 24 2025, 18:49