महापरिवर्तन महिला प्रकोष्ठ ने चलाया स्वछता जागरूकता अभियान।
अम्बेडकर चौक से बत्तीस भंभरिया मोड़ तक दुकानदारों को डस्टबिन रखने की दी गई नसीहत।
महापरिवर्तन आंदोलन के द्वारा जहानाबाद जिला में स्वछता जागरूकता अभियान निरंतर जारी है। इस क्रम में आंदोलन के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को स्वछता के प्रति सचेत रहने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मंगलवार को ये अभियान अम्बेडकर चौक से देवी मंदिर बत्तीस भंभरिया मोड़ तक चलाया गया। महिलाओं ने रास्ते में पड़ने वाले हर एक दुकान के पास जाकर स्वछता का महत्त्व दुकानदारों को समझाया। उन्होंने बताया कि साफ-स्वच्छ रहने और रखने पर ग्राहक भी खुश रहेंगे। साथ-ही, जिला के प्रति लोगों का नज़रिया भी बदलेगा। जिस परिवेश में आप और आपका परिवार रह रहा हो उसे साफ-सुथरा रखें। जिस दुकान के आगे गंदगी दिखी दुकानदारों को सीख दी और जिस दुकान के आगे साफ-सफाई दिखी तालियों के साथ उनका मनोबल बढ़ाया। आज के अभियान का नेतृत्व शिक्षिका डिम्पी कुमारी और जिले की प्रख्यात कवयित्री सावित्री सुमन कर रही थी। इस अभियान से जिले की दर्जनों महिलाएं जुड़ गई हैं जो शहर को साफ और स्वच्छ रख कर जहानाबाद जिला को राज्य का अग्रणी जिला बनाना चाहती हैं। सावित्री सुमन ने कहा कि आज इंदौर की गिनती देश के सबसे स्वच्छ शहर में होती है। ये उसी शहर के लोगों के प्रयास का नतीजा है। जहानाबाद भी ऐसा हो सकता है यदि हम सकारात्मक मानसिकता के साथ इस दिशा में पहल और प्रयास करें। अगला मंगलवार को शहर के दूसरे भाग में अभियान चलाया जायेगा। आज के स्वछता अभियान में पूनम कुमारी, गीता कुमारी, रूबी, कृति समेत दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं ।

अम्बेडकर चौक से बत्तीस भंभरिया मोड़ तक दुकानदारों को डस्टबिन रखने की दी गई नसीहत।
जहानाबाद विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में एसडीएम आवास परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार के प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के युवाओं द्वारा किया गया, जिसमें जिले के कई पत्रकार भी उपस्थित रहे।
काको (जहानाबाद) कायनात इंटरनेशनल स्कूल, कायनात नगर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को लेकर विविध जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का फोकस पृथ्वी दिवस के महत्व, नई पीढ़ी की जिम्मेदारी और शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका पर केंद्रित रहा।
घटना से पुलिस महकमे में शोक, जांच में जुटी एफएसएल टीम
जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड के ग्राम सहवाजपुर में सोमवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक चार वर्षीय मासूम की जान ले ली। हादसा उस समय हुआ जब बच्चा घर के दरवाजे पर खेल रहा था। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और मातमी सन्नाटा छा गया।
जहानाबाद। राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के सातवें दिन, 20 अप्रैल 2025 को जहानाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ सेवा सप्ताह का भव्य समापन किया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी, प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रेया शर्मा, ज्योति, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, विनोद कुमार एवं अन्य कर्मियों ने कार्यक्रमों का सफल संचालन किया।
Apr 23 2025, 15:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.1k