/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर-समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश। bablusah00004
देवघर-समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश।
देवघर: उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में 22 अप्रैल 2025 को समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए पोषण ट्रैकर के माध्यम से जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर की जा रही गतिविधियों एवं अपलोड किये जा रहे आंकड़ों की समीक्षा करते हुए सभी आंकड़ों का समय-समय पर क्रॉस वेरिफिकेशन कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। आगे उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत सरकारी भवनों, पंचायत भवनों एवं निजी भवनों में चलने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिन क्षेत्रों में नये आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने हेतु प्रस्ताव प्रदान किया गया है वहाँ नये आंगनबाड़ी केन्द्रों का जल्द निर्माण कराया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त श्री विशाल सागर ने जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति के अलावा पीने का पानी, शौचालय, वर्षा जल संचयन आदि से जुड़ी प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को जल्द से जल्द समर्पित करने का निदेश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया। साथ ही उपायुक्त ने जिले में सेविका, सहिया से जुड़े खाली पदों पर नियुक्ति करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। आगे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, पोषाहार वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, टीएचआर वितरण, बच्चों व महिलाओं को टीकाकरण तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षकों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत कार्यों का पालन सुनिश्चित करें। साथ ही उपायुक्त ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को ससमय खोलने एवं सेविका, सहिया द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण व क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने समाज कल्याण से संचालित विभिन्न योजनाओं के शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्यशैली के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश दिया, ताकि महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके। साथ हीं समाज कल्याण द्वारा जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर किये जाने वाले कार्यों पर रोष प्रकट करते उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में आंगनबाड़ी डिजिटाइजेशन को लेकर बच्चों की दी जा रही सुविधा की वस्तुस्थिति को जांच कर उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी महिला पर्यवेक्षक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
संस्कार भारती के देवघर इकाई ने मनाया भूअलंकरण दिवस।
देवघर: कला के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ने देवघर कॉलेज के प्रांगण में भू अलंकरण दिवस मनाया।संस्कार भारती के कलाकारों ने रंगोली संयोजिका गीता कुमारी और संगीत संयोजिका राज नंदिनी के नेतृत्व में भारत माता को अलंकृत करते हुए रंगोली बनाया। केंद्र द्वारा निश्चित डिजाइन के आधार पर रंगोली बनाई गई। प्रति वर्ष संस्कार भारती इस आयोजन को करती है। रंगोली देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे। संस्कार भारती के सचिव अभिषेक सूर्य ने कहा कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां धरती को माँ कहा गया है। भारत के हरेक प्रांत में मांगलिक कार्यक्रम में विभिन्न माध्यमों से धरती माता का श्रृंगार किया जाता है। श्रृंगार के इस स्वरूप को भूमि अलंकरण कहा गया है। संस्कार भारती कला क्षेत्र की संस्था होने के नाते धरती माता के प्रति अपनी श्रद्धा को इस प्रकार अभिव्यक्त करती है। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर साह, संतोष कुमार सिंह,उदय पांडे, सार्थक, सौम्य, अंशिका, अक्षिका, उमा, सान्वी मोदी, अभिनन्दिनी आन्या, आदृशा कशिश, तुरवी प्रियदर्शी, अनुप्रिया, ऋचा, लिली आर्या, अजित कुमार, निकिता कुमारी और युग विशेष रूप से मौजूद थे।
पेयजल और विद्युत आपूर्ति से जुड़े शिकायतों का तुरंत करें निदान- विशाल सागर देवघर उपायुक्त
देवघर: उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में बढ़ती गर्मी के कारण विगत दिनों से विद्युत आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ व दुरुस्त करने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति के सुचारू संचालन और अनावश्यक बिजली की कटौती को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने आमजनों को बिजली कटने (पॉवर कट) के बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (एसी, फ्रिज, मोटर, कम्प्यूटर आदि) को ऑफ करने की सलाह दी है, ताकि बिजली आपूर्ति दुबारा सुचारू होने के पश्चात अधिक लोड से उपकरणों को नुकसान हो सकता है। ऐसे नुकसान से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करना एक सरल और प्रभावी उपाय है, ताकि उपकरण सुरक्षित और सही ढंग से काम कर सकें। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने वर्तमान में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत पेयजलापूर्ति के लिए किए जा रहे कार्यों व बढ़ती गर्मी को देखते हुए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि लोगों को पेयजल की समस्या न हो, इसका उचित ध्यान रखा जाय एवं सभी आवश्यक व्यवस्था पेयजल समस्या को दूर करने के लिए करते रहे। साथ ही पेयजल व विद्युत आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के समाधान हेतु बनाए गए कॉल सेंटर में आने वाली समस्याओं का लगातार निराकरण करने का निर्देश नगर निगम, विद्युत विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर व मधुपर के कार्यपालक अभियंता को दिया। आगे उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया की जहां भी विद्युत की समस्या की जानकारी मिलें वहां तत्काल व त्वरित कार्रवाई करवाकर विद्युत आपूर्ति को निर्बाध रुप से बनाएं रखें। साथ ही उन्होंने खराब ट्रांसफॉर्मर को 24 से 48 घंटे से पूर्व सही कराने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त  विशाल सागर ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि गर्मी के दिनों में निर्बाध रूप से पेयजल व विद्युत की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में बढ़ती गर्मी और इससे होनेवाली बीमारियों के सतत् निगरानी व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु सिविल सर्जन को निदेशित किया है कि गत वर्षों में देवघर जिले के तापमान वृद्धि के रिकॉर्ड को देखतें हुए एतियात बरतरने एवं आम लागों को भी लू एवं गर्म हवाओं से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया है। साथ ही सिविल सर्जन के माध्यम से जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि अपने-अपने संस्थान में ओआरएस काउन्टर की सुविधा के साथ लू एवं डायरिया के प्रबंधन हेतु आवश्यक दवाओं के साथ आपातकालीन स्थिति हेतु बेड की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे। इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ0 युगल किशोर चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल नीरज आनंद, कार्यपालक अभियंता विद्युत पावरग्रीड, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर व मधुपर, कार्यपालक दण्डाधिकारी मधुपुर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, अभियंता आदि उपस्थित थे।
देवघर-डीएवी भंडारकोला में विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन।
देवघर: भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की कड़ी में सबसे पहले प्रातः कालीन सभा में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने भिन्न भिन्न प्रकार के मॉडल को प्रदर्शित किया जिसके द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया गया। प्रातः कालीन सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि इस दिवस को मनाने की परंपरा की शुरुआत अमेरिका में 1970 में जेराल्ड नेल्सन के द्वारा हुई। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना है ।उन्होंने आगे कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस 2025 का विषय ' हमारी शक्ति, हमारा ग्रह ' है, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। ‌इस सिलसिले में विद्यालय में वर्ग अष्टम से दशम तक के बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसका विषय था पॉल्यूशन फ्री वर्ल्ड फॉर हेल्दी लिविंग जिसमें 42 बच्चों ने भाग लिया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहोदया के अध्यक्ष राम सेवक सिंह 'गुंजन ' तथा रेड रोज विद्यालय के प्रिंसिपल अनिल कुमार पांडे उपस्थित थे । इन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और भाषण कला के विषय में जरूरी जानकारी दी। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
देवघर-बहुभाषी कवि सम्मेलन में कवियों ने विभिन्न विधाओं में सुनाई कविता, खूब लगे ठहाके।
देवघर: प्रगतिशील लेखक संघ ने किया आयोजन, प्रेमचंद जयंती के अवसर पर होगा जिला सम्मेलन देवघर. रविवार को स्थानीय रामराज आश्रम में प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वाधान में बहुभाषी कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें शहर के जाने-माने कवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने अपनी भागीदारी दिखाई. कवि गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए रिटायर्ड प्रोफेसर रामनंदन सिंह ने कहा कि प्रगतिशील लेखक संघ का उद्देश्य प्रगति वादी विचारधाराओं के लेखकों को एक सूत्र में भी बांधना तथा उभरते हुए युवा कवियों को प्रेषित कर आगे बढ़ाना। चेतना विकास संस्था के कुमार रंजन ने कहा कि कवि हमेशा देश एवं समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत होते हैं, जिनकी और रचनाएं समाज को एक नई दिशा देती है. गोष्ठी की शुरुआत में राज कुमार शर्मा ने दरिद्र व्यक्ति की व्यथा पर आधारित कविता सुनाई ,जबकि धीरेंद्र छतरहारवाला ने शोषण से मुक्ति पाने के संदर्भ में कविता पाठ कर सबको समाज की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित किया. व्यंग्य कविता सुनाते हुए विनोद कुमार मिश्रा ने युवा कवि सम्मेलन के संदर्भ में कटाक्ष किया. डॉ इति झा ने- तेरी तकदीर बड़ी प्यारी रे चारु/ भगवान ने बनाया तुझे नारी रे चारु.. मधुर लाइव में गए जबकि रवि शंकर साह ने प्रेम पर आधारित कविता- दूर-दूर रहकर मैं तुमसे दिल को कैसे बहलाऊं.. गाया। और खूब तालियां बटोरी. खोरठा भाषा में कवि एफएम कुशवाहा ने-बढ़ते अपराध पर आधारित कविता सुनाई, जबकि डॉ सविता घोष ने बांग्ला भाषा में कविता पाठ कर मनोरंजित की. डॉ शिप्रा जाने मधुर कंठ से नारी की प्रेरणा पर आधारित कविता पाठ की एवं अनिल कुमार झा ने रिटायर्ड होने के बाद लोगों को किन परिस्थितियों से जूझना पड़ता है इस पर आधारित कविता सुनकर सबका मन मोह लिया. अनीता चौधरी ने मधुर कंठ से कविता- राह में जो आई पीर सबको हरो/काली काली रात अमावस की है सुनायी। इस अवसर पर कपिल देव राणा, उदयेश रवि, बबन बदिया, रमेश चंद्र झा ,जालेश्वर ठाकुर शौकीन, सुधा श्री, हरे कृष्णा राय, अरुण शर्मा, वीरेश वर्मा, पुनीत दुबे, डॉ सविता घोष, ज्योति कुमारी,अलका सोनी, आदि ने विभिन्न विधाओं में कविता पाठ कर श्रोताओं को आह्लादित किया. आगत अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन श्री रंजन ने किया. जो लिए गए प्रस्ताव सर्वसम्मति से प्रगतिशील लेखक संघ का जिला सम्मेलन प्रेमचंद जयंती के अवसर पर करने का लिया गया. इसके लिए शीघ्र कमेटी गठित की जाएगी.
देवघर- में शेखर बोस खेल अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन।
देवघर: में शेखर बोस खेल अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय एकता इंटरनेशनल होटल में किया गया। शेखर बोस झारखंड वॉलीबॉल संघ के महा सचिव जिनके खेल के योगदान को पूरा भारत सम्मान करता है उनके सम्मान में ये आयोजन किया गया था। विभिन्न खेल में प्रशिक्षण के लिए कोच को अवॉर्ड दिया गया। एथलेटिक्स से दीपक कुमार को,ताइक्वांडो से प्रवीर राय को ,हैंडबॉल से राजेश रंजन को, कबड्डी से आलोक कुमार को स्विमिंग से सुधाकर चौधरी को जबकि फुटबॉल से विशाल सोरेन को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।।खेल के क्षेत्र ने अहम भूमिका निभाने वाले 3 समाज सेवी को भी खेल सम्मान अवॉर्ड दिया गया। जिसमे देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी, संत माइकल एंग्लो समूह के अध्यक्ष डॉ जेसी राज और आर के वि वि एम के डायरेक्टर सौगता कर शामिल थे।खेल के क्षेत्र में पत्रकारिता के माध्यम से लोगों तक जानकारी देने के लिए मीडिया बंधु का भी सम्मान किया गया।वॉलीबॉल और हैंडबॉल में नेशनल खिलाड़ी आयुष नेवर, दिव्या कुमारी, रीमा कुमारी, त्रुशा कुमारी,साक्षी भारद्वाज,वीर कुमार को भी सम्मानित किया गया। सचिव जिला खेल प्राधिकरण आशीष झा ने कहा की सभी संघ के वर्षों की मेहनत का नतीजा है की आज देवघर में कई उम्दा कोच और खिलाड़ी यहां सभागार में मौजूद है साथ ही कहा बिना सरकारी सहायता बड़ा बड़ा इवेंट यहां के समाजसेवियों के द्वारा कर लिया जाता और वो बढ़चढकर हिस्सा लेते है , साथ ही देवघर के कोच को टास्क दिया अगला अवॉर्ड समारोह में टेबल पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बैठे। अगला अवॉर्ड और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा जिसमें कई खिलाड़ी और कोच को सम्मानित किया जाएगा। मीडिया को विशेष धन्यवाद दिया मीडिया खेल को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे है जन जन तक खेल की सूचना पहुंचा रहे और इसका परिणाम है की खिलाड़ी हर खेल में भाग ले रहे है। बतौर मुख्य अतिथि देवघर जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ध्रुव सिंह और डीएसए सचिव आशीष झा , योगा संघ के अध्यक्ष रितेश केसरी,सहित वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार , कोषाध्यक्ष जूही केसरी,सह कोषाध्यक्ष बंटी नंदन सिंह,संयुक्त सचिव,राकेश पाण्डेय प्रीतम भारद्वाज,आशुतोष कुमार के द्वारा सम्मान दिया गया।। वॉलीबॉल प्रशिक्षण के स्मैश मशीन सहित जरूरी समान जिससे वॉलीबॉल के खिलाड़ी का विकास हो उपलब्ध कराया जाएगा।।इस मौके पे संघ के सदस्यों मीडिया बंधु के अलावा आर के वीवी एम स्कूल के उप प्राचार्य सुनील कुमार ,सोनू कुमार,रवि शंकर वर्मा,चंदा कुमारी,लाल मोहन कुमार मौजूद थे।।ये जानकारी संघ के सचिव नवीन शर्मा ने दिया।
झामुमो द्वारा परिमल सिंह भूपेन को केंद्रीय सदस्य चुने जाने पर तिलक सेवा समिति ने सम्मानित किया।
देवघर: तिलक सेवा समिति के मुख्य संरक्षक परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन दा को झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी में केंद्रीय सदस्य चुने जाने पर समिति कि और से उन्हें बुके फूलमाला प्रदान कर जोरदार अभिनंदन और स्वागत किया गया जिस अवसर पर समिति के वरिष्ठ संरक्षक अवधेश कुमार प्रजापति वरिष्ठ संरक्षक सूरज झा केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय प्रधान संदपक प्रो राम नंदन सिंह मुख्य सलाहकार कृष्णधन खवाड़े महासचिव डॉक्टर विक्रम कुमार महासचिव विपुल कुमार मिश्रा कोश अध्यक्ष राजेश कुमार शाही अप संपादक विजय शंकर के अलावा सदस्य वशिष्ठ राणा संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
बंगला नववर्ष पर भव्य प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
देवघर: 15 अप्रैल 2025 — बंगाली समाज द्वारा बंगला नववर्ष (पोइला बोइशाख) के पावन अवसर पर राज नारायण बोस बंग्ला पाठागार के तत्वावधान में एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा सुबह के समय पाठागार परिसर से आरंभ होकर टावर चौक, टाउन थाना के समीपवर्ती क्षेत्र तथा वैद्यनाथ धाम स्टेशन होते हुए पुनः पाठागार प्रांगण में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में बंगाली संस्कृति की समृद्ध झलक देखने को मिली, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा, ढाक-ढोल और रंग-बिरंगे झंडों के साथ उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। शोभायात्रा के उपरांत सभी उपस्थित जनों को मुँह मीठा कराया गया और नववर्ष की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर न केवल बंगाली समाज के लोग बल्कि शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, सांस्कृतिक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान की।पाठागार के सचिव पार्थो मुखर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जो आज शाम 7 बजे से पाठागार परिसर में होगा। इस अवसर पर कोलकाता तथा शांति निकेतन से आए कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी, जिनमें बंगाली लोक संगीत, नृत्य, कविता-पाठ एवं अन्य पारंपरिक कार्यक्रम सम्मिलित होंगे। बंगाली समाज की ओर से यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, बल्कि यह शहरवासियों को एकजुट करने और सांस्कृतिक विविधता को साझा करने का एक सुंदर माध्यम भी बनता है।
देवघर-बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का भाजपा ने किया स्मरण, भाजपा देवघर जिला ने मनायी बाबा साहेब की जयंती।
देवघर: में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने अंबेडकर जी का पुण्य स्मरण किया व श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही अंबेडकर चौक स्थित डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण दास ने अंबेडकर को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का तिरस्कार किया था। 1947 के बाद प्रथम बार हुए चुनावों में डॉ. अंबेडकर की प्रबल इच्छा थी कि चुनाव लड़े, लेकिन जवाहर लाल नेहरु ने उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होने दी और उनको चुनाव में टिकट नहीं दिया। इसके अलावा भी 70 वर्षाें तक अंबेडकर की जयंती पर सरकार ने अनिवार्य छुट्टी की घोषणा नहीं की। जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तब जाकर के बाबा साहब अंबेडकर को जो सम्मान मिलना चाहिए, वो सम्मान भाजपा की केंद्र सरकार ने दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय ने कहा कि हम सभी को भी बाबा साहब अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। आज हम सभी जिस माहौल में रह रहे है, वो बहुत ही अच्छा माहौल है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, निर्वतमान डिप्टी मेयर नीतु देवी , आशिष दुवे धनंजय तिवारी,अलका सोनी ,सीएन दुवे, संध्या कुमारी,सम्पा घोष , प्रेमलता वर्णवाल गौतम राम आदि मौजूद थे।
देवघर- के ए एस महाविद्यालय देवघर के प्रशाल में एन एस एस यूनिट 03 की ओर से डाॅ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई।
देवघर: के ए एस महाविद्यालय देवघर के प्रशाल में एन एस एस यूनिट 03 की ओर से डाॅ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ त्रिपुरारी प्रसाद सिंह सभी शिक्षकों के साथ दीपक प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरूआत किया। डाॅ. भीमराव आंबेडकर जिन्हें डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 14 अप्रैल 1891 को एक सैन्य छावनी महू के काली पलटन इलाके में हुआ था। इनके जन्मदिन दिवस को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर साहब को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। मध्य प्रदेश सरकार ने उनकी जन्मस्थली पर एक भव्य स्मारक बनाया है, जिसे 'भीम जन्मभूमि' नाम दिया गया है। स्मारक की नींव 14 अप्रैल 1991 को 100 वीं आम्बेडकर जयंती के दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रखीं गई थी। इनकी पत्नी डॉ सविता भीमराव आम्बेडकर थी। कालेज के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा कहे गए रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने कहा था कि संगठित हो और समग्र विकास करें। डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा है छुआछुत से ऊपर उठकर समाज को मजबूत बनाना होगा। कॉलेज के बड़ा बाबु धीरेन्द्र राय ने कहा कि मैं संविधान के निर्माता और भारत रत्न अंबेडकर साहब को नमन करते हुए उनके बताएं रास्ते पर चलने का आग्रह करता हूं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ त्रिपुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि अंबेडकर साहेब ने उस समय, जिस समय हमारा समाज जाति पाती में बंटा हुआ था, उस समय उन्होंने उच्चतम 32 डिग्री पाकर भारत रत्न से सम्मानित किए गए। उसने कहा कि संविधान में संशोधन तभी सार्थक होगा, जब जमीनी स्तर पर इसके लिए सभी वर्ग के लोग आगे आएंगे। एनएसएस की प्रभारी डॉ पुष्पलता और डॉ कुमारी पामिला ने अपनी बातों से सभी को अम्बेडकर जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई तथा अंत में कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत एन एस एस यूनिट 03 के स्वयसेवको के साथ महाविद्यालय परिसर से निकलकर सत्संग चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक पदयात्रा की गई और डॉ बाबासाहेब की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया अन्त में डॉ पुष्पलता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। एन.एस.एस.03 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी पामिला ने मंच का संचालन किया। इस कार्यक्रम में डॉ ज्ञानेंद्र प्रसाद, डॉ राजेश राज, प्रो सोनु, सुनील बर्मा, सिकन्दर तथा एनएसएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम को समाप्त किया।