लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला, पत्रकार हुए घायल,धनबाद सदर अस्पताल में कराया गया इलाज।
धनबाद : धनबाद में एक बार फिर से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर हमला हुआ है। घटना में दैनिक जागरण के फोटोग्राफर मो शाहिद को नाक में गंभीर चोटें आई है उनका इलाज धनबाद सदर अस्पताल में कराया गया है।
घटना से पूर्व नेशनल हेराल्ड मामले में ED का विरोध करने कांग्रेसी इकट्ठा हुए थे । जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक से आयकर गोलंबर तक मार्च करने के बाद वापस जब तमाम कांग्रेसी रणधीर वर्मा चौक पहुंचे तो आपस में किसी बात को लेकर मारपीट करने लगे । इसी बीच जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी के बेटे और भाइयों ने लड़ते-लड़ते देखा कि फोटोग्राफर और अन्य मीडिया कर्मी उनका फोटो वीडियो फुटेज बना रहे हैं तो आपस में लड़ना छोड़कर मीडिया कर्मियों पर टूट पड़े और उनके साथ लाठी डंडे और रॉड से मारपीट की। घटना में दैनिक जागरण के फोटोग्राफर शाहिद को सरिया से नाक में मारा गया और उनका कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।
महासचिव अजय प्रसाद,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरापर्सन संजय एवं अन्य पत्रकारों का मोबाइल छीन लिया गया जान से मारने की धमकी दी गयी। बाद में जब पत्रकारों ने जोरदार विरोध किया तो हमलावर वहां से भाग खड़े हुए ।घटना की सूचना धनबाद सदर थाने को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने पत्रकारों का बयान दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस बीच धनबाद प्रेस क्लब की आपात बैठक अध्यक्ष संजीव झा की अगुवाई में चल रही है, जिसमें आगे होने वाले आंदोलन के रणनीति पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
Apr 18 2025, 17:53