बिहार: हमारी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया… भीम संवाद में बोले CM नीतीश
राजधानी पटना के बापू सभागार में रविवार (13 अप्रैल) को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर जेडीयू की ओर से ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. भीम संवाद का आयोजन में बड़ी संख्या में पूरे बिहार से दलित समाज के लोग पहुंचे थे. उन्होंने नेताओं को एकसाथ मिलकर सबके लिए काम करने का संदेश दिया.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान अशोक चौधरी से कहा, ‘अरे भाई कहां है. खड़ा होइए न, इधर आइए. हम लोगों के साथ आ गए हैं, पूरा काम कर रहे हैं. इनको मैं बधाई देता हूं. इनसे हम यही कहेंगे. जितना काम पूरे देश में किया जा रहा है. आप सभी जगह जो हमारा काम है, उसे पूरा कराइएगा न’.
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को नमन’
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को नमन करता हूं. उनकी जयंती पर आपको शुभकामनाएं. हम तो उनके घर पर भी कई बार गए हैं. बहुत ज्यादा उन्होंने काम किया है. संविधान की रचना कोई मामूली बात है. उनके घर पर परिवार के लोगों से भी मिले हैं’.
लालू और राबड़ी देवी की सरकार पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकारों ने कोई कुछ काम नहीं करता था. लेकिन जब से वो सरकार में आए तो लोगों के लिए बहुत काम किया. महिलाओं के लिए काम किया. हर जाति हर धर्म के लोगों के लिए हमने काम किया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले यात्रा पर निकले थे, इस दौरान जहां भी कमी दिखी, उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
‘बाबासाहेब के बताए रास्ते पर चल रहे हैं नीतीश’
वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि पूरे बिहार से लोग यहां पहुंचे हैं. नवंबर 2005 में पहली बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, तब से लेकर आज तक बाबासाहेब के बताए रास्ते पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने नारा दिया था, ‘न्याय के साथ विकास’, 2006 से यह कार्यक्रम चला आ रहा है. मंत्री ने कहा कि सीएम ने पिछड़े वर्ग और अति पिछड़ों को सम्मान दिया. पंचायती राज में महिलाओं को 50 आरक्षण दिया और आज अनुसूचित जाति की महिलाएं समाज में आगे बढ़ रही हैं.
जेडीयू की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन
भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन जेडीयू की तरफ से दूसरी बार किया गया है. इसके पहले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पहली बार जेडीयू ने भीम संवाद कार्यक्रम किया गया था. उसके बाद लोकसभा चुनाव में एनडीए को दलितों का समर्थन भी मिला था. वहीं अब आज हुए कार्यक्रम से पार्टी को एक बार फिर उम्मीद है कि दलितों का समर्थन 2025 के विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा. कार्यक्रम का आयोजित करते वाले नेता अशोक चौधरी भी इस मौके पर काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने मंच से कहा कि नीतीश कुमार मानस पिता हैं जिन्होंने सबके लिए बिना भेदभाव के विकास किया है.
Apr 14 2025, 10:57