/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz सांसद मनीष जायसवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत Ramgarh
सांसद मनीष जायसवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

सक्रिय सदस्यों के बीच सांसद मनीष जायसवाल ने किया सक्रिय सदस्यता रशीद का वितरण

हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र भ्रमण के क्रम में रामगढ़ स्थित सैनी होटल पहुंच भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन की मजबूती पर चर्चा की।

सांसद मनीष जायसवाल के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं से उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ जिले के उन समर्पित कार्यकर्ताओं को भाजपा की सक्रिय सदस्यता की रसीद प्रदान की, जिन्होंने संगठन से निष्ठा और कर्मशीलता के साथ जुड़ने का संकल्प लिया है।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा: भाजपा का विस्तार और सशक्तिकरण कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता और जनसेवा के प्रति समर्पण से ही संभव है।

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को लेकर हम मिलकर संगठन को और मजबूत बनाएंगे।

उपस्थित: विजय जायसवाल, राजीव जयसवाल, धनंजय कुमार पुटूस,सूर्यवंश श्रीवास्तव, नमेंद्र चंचल,सुशांत पांडे, बाबला कुमार,बृजेश पाठक,अनमोल सिंह,दिलीप सिंह,शीतल सिंह,अजय राम,अमर बोदरा,बिनोद राम,रणंजय कुमार,सत्यजीत सिंह, जगदीश शर्मा आदि।

उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने दी।

रामगढ़: आशीष अग्रवाल बने मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक (सत्र 2025-27)


Ramgarh: मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष आशीष अग्रवाल को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का प्रांतीय संयोजक (स्टेट कन्वेनर) सत्र 2025-27 के लिए बनाया गया है. उन्‍हे स्वास्थ एवं कैंसर डिटेक्शन अवेयरनेस का प्रांतीय संयोजक नियुक़्त किया गया है. प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कार्यकारिणी समिति का विस्तार करते हुए कई लोगों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ के सदस्यों ने बधाई देते हुए कहा कि इससे रामगढ़ का गौरव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आशीष रामगढ़ शाखा का गौरव राष्ट्र स्तर तक बढ़ाएंगे, यह उनकी कड़ी मेहनत एवं मंच के प्रति समर्पण एवं सक्रिय भूमिका का ही परिणाम है जिसे देखते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ने उन्हें प्रांतीय संयोजक जैसी अहम भूमिका के लिए चुना है।

आशीष अग्रवाल ने कहा कि उन्हें प्रांतीय संयोजक के रूप में चुना जाने मे मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट का योगदान है. मंच ने उन्हें इस पद के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित किया. उन्‍होंने कहा कि उनके लिए उन्‍हें साबित करने का एक अच्‍छा मौका है. वे मंच को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा, समर्पण और मेहनत से कार्य करेंगे. 

प्रांतीय संयोजक के रूप में, आशीष अग्रवाल जी की जिम्मेदारी मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय स्तर के स्वास्थ एवं कैंसर संबंधी समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाना होगा।

आशीष अग्रवाल जी को बधाई देने वाले में अमित अग्रवाल , राहुल अग्रवाल, धीरज बंसल, श्रींजय मेवाड़, निलिंद अग्रवाल, आशीष मिमानी, अरुण बगड़िया, हनी अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, लोकेश बगड़िया, डॉ राहुल बरेलिया, आशुतोष बरेलिया, डॉ अभिषेक अग्रवाल, रौनक अग्रवाल आशीष जैन एवं अन्य का नाम शामिल है।

निजी विद्यालयों फीस बढ़ोतरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है:- रवि कुमार

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन महामंत्री रवि कुमार ने कहा कि राज्य में निजी विद्यालयों की मनमानी अपने चरम पर है। उन्होंने झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि निजी विद्यालय कॉपी, किताब, स्कूल बैग, यूनिफॉर्म और री-एडमिशन के नाम पर अवैध रूप से फीस वसूलते हैं, तो सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

 झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2017 में ही यह प्रावधान किया गया था, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। अब यदि कोई निजी विद्यालय मनमानी करता है, तो उन पर 50,000 रुपये से लेकर ढाई लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में कई विद्यालय सेशन फीस और एनुअल चार्ज के नाम पर छात्रों से दोबारा फीस वसूल रहे हैं, जबकि वे छात्र पहले ही प्रमोट हो चुके हैं। यह पूरी तरह से अनुचित है और सरकार के आदेशों का उल्लंघन है। अगर निजी विद्यालय जल्द इस पर सुधार नहीं करते हैं, तो झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की रामगढ़ इकाई चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

रवि कुमार ने कहा कि शिक्षा अब सामान्य नागरिक की पहुंच से बाहर होती जा रही है। हर वर्ष स्कूल फीस में 10 से 12 प्रतिशत तक की वृद्धि हो रही है, जिससे शिक्षा लगातार महंगी होती जा रही है। जहां आम लोग पहले से ही खाद्य सामग्री, आवास, यातायात और स्वास्थ्य जैसी आवश्यकताओं की महंगाई से जूझ रहे हैं, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में महंगाई दो गुनी गति से बढ़ रही है।

प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक की शिक्षा में खर्च में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रोफेशनल कोर्स जैसे IIT और IIM की पढ़ाई अब मध्यमवर्गीय परिवारों की आर्थिक क्षमता से बाहर हो गई है। जिस तरह से शिक्षा का व्यवसायीकरण हो रहा है, अगर उस पर शीघ्र रोक नहीं लगाई गई, तो आम लोगों के लिए बेहतर शिक्षा का सपना अधूरा रह जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल रोजगार ही नहीं देती, बल्कि एक बेहतर समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए सरकार को शिक्षा के बढ़ते व्यवसायीकरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगानी चाहिए।

श्री बजरंग क्लब ने मंगला शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों के ऊपर किया पुष्प वर्षा

उनके लिए की चना, गुड़ और शरबत की व्यवस्था की।

रिपोर्ट : शौरभ नारायण सिंह

रामगढ़। श्री बजरंग क्लब मंगला शोभायात्रा में शामिल हजारों राम भक्तों की सेवा में लग रहे,1 अप्रैल को रामगढ़ में विशाल मंगला शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों के हजारों महिलाएं, पुरुष,युवक और युवती रामभक शामिल हुए थे। 

1 अप्रैल को पूरा रामगढ़ क्षेत्र भक्तिमय हो गया था।गाजे बाजे के साथ हजारों रामभक्त झुमते दिखे, शस्त्र प्रदर्शन कर रहे थे। हजारों रामभक्तो को यात्रा में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए कई सामाजिक संस्थानों ने राम भक्तों की सेवा के लिए दिन भर लग रहे। रामगढ़ थाना चौक के सतकौडी कॉम्प्लेक्स के निकट श्री बजरंग क्लब के द्वारा रामभक्तों की सेवा के लिए स्टॉल लगाया गया था,श्री बजरंग क्लब के द्वारा यात्रा में शामिल रामभक्तों के उपर पुष्प वर्षा किया गया,साथ ही यात्रा प्रारंभ के समय से रामभक्तों के लिए चना,गुड़ और शरबत की व्यवस्था की गई थी। 

क्लब के सदस्यों ने स्वयं रामभक्तों को अपने हाथों से रामभक्तों को चुना, गुड़ दिया गया और शरबत पिलाया गया दिया। सेवा कार्य की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष सतीश कुमार और मुख्य संरक्षक सरदार अनमोल सिंह ने किया।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सतीश कुमार और मुख्य संरक्षक सरदार अनमोल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि हजारों रामभक्तों की सेवा करना बहुत ही सौभाग्य की बात है,कि क्लब को यह अवसर प्रभु श्री राम की कृपा से प्राप्त हुआ। 

क्लब प्रभु श्री राम के कार्य के लिए सदैव तत्पर रहता है और आगे भी रहेगा। क्लब के संरक्षक अमरेश गणक, सुनील मालाकार, उमेश पांडे, अजय कुमार, सुशील सोनकर, बॉबी मित्तल,रतन, भूपेश गणक, प्रदीप कुमार

उपाध्यक्ष - राजा सोनकर, सचिव -अनुप सिंह , छोटू चंद्रवंशी , पवन राणा, उप सचिव -काजू सोनकार,सोनू चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष -अमन राजा, काजू चंद्रवंशी, कार्यक्रम प्रभारी -निशांत पांडेय, मोहित सोनकार, झांकी प्रभारी-प्रथम कुमार, राहुल, पियुष, छोटू सिंह, विकी पासवान, विजय सोनकर, हीरा राणा, गोलू अरोडा, सौरव गणक, राहुल रोशन, सुनील साव, हृतिक, हरिओम अर्चित सहित अन्य मौजूद थे।

रेलवे के रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण हो: - मो ज़याऊद्दीन


रामगढ़:ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के दिशा निर्देशों के तहत ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ( ईसीआरकेयू ) द्वारा शुक्रवार संध्या को रनिंग कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण में प्रशासनिक उपेक्षा के विरोध में एक मांग पत्र सहायक परिचालन प्रबंधक बरकाकाना को सौंपा गया। 

ईसीआरकेयू के प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व अपर महामंत्री मो ज़याऊद्दीन तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने किया। 

 इस अवसर पर मो ज़याऊद्दीन ने कहा कि रनिंग कर्मचारी रेलवे की रक्त तंत्रिकाओं की भांति कार्य करते हैं । धनबाद मंडल में माल परिवहन द्वारा राजस्व अर्जित करने के क्षेत्र में हर वर्ष बढ़ती नई ऊचाईयां उपलब्ध करने में लोको पायलट्स की महत्वपूर्ण भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। परंतु संबंधित पदों की निरंतर चली आ रही रिक्तियों और बढ़ते कार्य दबाव के कारण कार्यरत लोको पायलट्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर भी उन्हें कई परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। इन सभी का उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है दूसरी तरफ कुछ मामलों में उन्हें काम करने के बाद भी आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा है। इससे उनमें असंतोष बढ़ रहा है जो संरक्षित ट्रेन परिचालन के दृष्टिकोण से सर्वथा अनुचित है। उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द किया जाना चाहिए। 

ईसीआरकेयू प्रतिनिधिमण्डल में शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, डी एस पाठक, आर के कुमार, विक्रम कुमार, सरयू प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार, सतीश कुमार सिंह, कुमार धरनीधर सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।

रामगढ़ में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर विधायक ममता देवी ने विधानसभा में उठाई आवाज


रिपोर्ट :-सौरभ नारायण सिंह 

रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता देवी ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में रामगढ़ महाविद्यालय को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया।

विधायक ममता देवी ने सदन में कहा कि रामगढ़ जिला शैक्षणिक रूप से समृद्ध होने के बावजूद अब तक विश्वविद्यालय की सुविधा से वंचित है। वर्तमान में रामगढ़ महाविद्यालय, जो विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अधीन संचालित होता है, जिले के हजारों छात्रों की उच्च शिक्षा का केंद्र है। ऐसे में इसे विश्वविद्यालय का दर्जा देने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या नई शिक्षा नीति के तहत रामगढ़ महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जा सकता है और यदि हां, तो इसे कब तक लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रामगढ़ जिला औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से विकसित हो रहा है, ऐसे में एक विश्वविद्यालय की स्थापना आवश्यक हो गई है।

विधायक ममता देवी ने सरकार से इस मांग को गंभीरता से लेने और जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।

धनंजय कुमार पुटूस के "जनता दरबार" में दिखी लोगो की भीड़

धनंजय कुमार पुटूस के "जनता दरबार" पर दिखा लोगों का भरोसा

रामगढ़ जिला के आम नागरिकों को अपने छोटे छोटे सरकारी कामों को करवाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे है। आम लोगों को हो रही इस परेशानी को देखते हुए इसका समाधान करवाने के लिए रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी व रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति RBSS के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने "जनता दरबार" लगाने की घोषणा की थी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के निकट पुराने सदर अस्पताल के सामने स्थित अपने कार्यालय में धनंजय कुमार पुटूस ने जनता दरबार लगाया।

इस जनता दरबार के पहले ही दिन रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए काफी फरियादियों की भीड़ देखने को मिली।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि आम जनता को छोटे छोटे काम के लिए भी सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ता है जिससे लोगों में काफी असंतोष है। हमारा प्रयास है कि हमारे "जनता दरबार" में आए इन फरियादियों की समस्याओं को संबंधित विभाग व पदाधिकारियों तक पहुंचा कर इसका समाधान करवाया जाए।

जनता दरबार के पहले ही दिन रामगढ़ जिला के पतरातु प्रखंड,मांडू प्रखंड,नगर परिषद,चितरपुर प्रखंड व छावनी परिषद क्षेत्र के लोगो ने पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। 

जनता दरबार के प्रति उनके इस विश्वास पर खरा उतरा जाएगा।

आज के जनता दरबार में कुल 10 लिखित आवेदन व 13 मौखिक शिकायत आए हैं।

जनता दरबार में मुख्य रूप से सदर अस्पताल,नगर परिषद,जिला उद्योग विभाग, छावनी परिषद,सिंचाई विभाग,खाद्य आपूर्ति विभाग,अंचल कार्यालय,अबुआ आवास से संबंधित शिकायत आई है। जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलकर इन शिकायतों का समाधान करवाया जाएगा।

उपस्थित: पूजा कुमारी, सुरेन्द्र राम,कैलाश महतो,राम कुमार,पिंटू मालाकार,अजय राम,अमर बोदरा,सिकंदर सोनी,रघुवरन स्वामी,कुंदन कुमार,विकास कुमार,विक्की बेदिया, पवन बेदिया,भरत बेदिया,पवन सोनी आदि

रामगढ़: अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन, नगर परिषद व छावनी परिषद द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया अभियान।

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा जिले को जाम मुक्त बनाने व रामगढ़ शहरी क्षेत्र एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। इसी क्रम में जिला प्रशासन रामगढ़, नगर परिषद एवं छावनी परिषद रामगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से रामगढ़ शहर अंतर्गत रांची रोड क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मनीष कुमार, अंचल अधिकारी रामगढ़ सुदीप एक्का, नगर प्रबंधक नगर परिषद रामगढ़ सहित अन्य अभियान में शामिल थे। अभियान के तहत रांची रोड क्षेत्र अंतर्गत लगभग 25 से 30 दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया वहीं नगर परिषद की टीम द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर लगभग ₹10000 का चालान किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मनीष कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जो की निरंतर चलाया जाएगा वहीं उन्होंने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे इन कार्यों में जिला प्रशासन, नगर परिषद व छावनी परिषद का सहयोग करें एवं जहां कहीं भी अतिक्रमण है वे स्वयं रूप से उसे हटाने का कार्य करें।

प्रदूषण से त्राहिमाम जिला प्रशासन मौन _ राजेश ठाकुर

रामगढ़:- भारतीय जनता पार्टी व मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बयान जारी कर बताया कि रामगढ़ शहर में दिन प्रतिदिन प्रदूषण की आगोश में लोग जा रहे हैं .

शहर में ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण कुछ फैक्ट्री के द्वारा मनमानी रूप से चलाया जा रहा है जो जिला प्रशासन के नियंत्रण मै नहीं है.

अवैध रूप से प्रदूषण पूरे शहर मै फैलाया जा रहा है.पूरा शहर के लोग त्राहिमाम कर रहा है श्री ठाकुर ने बताया कि जल्द से जल्द नहीं रोका गया तो जिला के उपायुक्त ओर झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिख कर शिकायत करूंगा.

 जरूरत पड़ी तो अदालत मे याचिका दायर करूंगा जिला प्रशासन को जनहित को देखते हुए इस पर करवाई करनी चाहिए.

रामगढ़ में बाबा श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई

रामगढ़:-बाबा श्याम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव क शुभ अवसर पर दामोदर नद स्थित मुक्तिधाम परिसर ,गांधी घाट से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हजारों महिलाओं बच्चों, और पुरुषों ने इस कलश यात्रा में भाग लिया। 

पीले फूलों और खूबसूरत रंगों से कलश को सजाया गया था जिसमें दामोदर नदी से पवित्र जल को पूर्ण किया गया। बाबा की सेवा में समर्पण करने के लिए श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट एवं श्री श्याम महिला परिवार की सभी समस्याएं उपस्थित थी। पांच मुख्य जजमान ने सबसे पहले सपत्नीक कलश की पूजा की। जिसे वेद मित्रों के साथ बनारस से आए हुए विद्वान पंडितों ने कराया। सुबह 7:00 से लेकर 10:00 बजे तक गांधी घाट मुक्तिधाम परिसर में ओम नमः शिवाय और ओम श्री श्याम देवाय का जाप लगातार चलता रहा। 

लोग भक्ति में डूबे रहे और कलश यात्रा के प्रस्थान करने का इंतजार करते रहेऋ पश्चात जुलूस प्रस्थान किया ।आगे आगे बैंड पार्टी छात्रधारी लोग और श्याम प्रभु की तस्वीरकी एक गाड़ी फूलों से लदी हुई सजी थी। यह भव्य शोभायात्रा थाना चौक, झंडा चौक ,चटी बाजार एवं नेहरू रोड होते हुए बाबा श्याम की मंदिर में प्रवेश की। सभी भक्त महिलाओं से कलश मंदिर में रखवाया गया एवं मंदिर के ठीक सामने प्रसाद भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें हजारों हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

पुलिस प्रशासन की टीम थाना इंचार्ज कृष्ण कुमार जी के नेतृत्व में एवं ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज गजेंद्र पांडे जी के निर्देशन में पूरी तरह सेवा में पुरुष एवं महिला टीम के साथ जुटे रहे। उनके चेहरे पर भी भक्ति की खुशबू नजर आ रही थी और बाबा श्याम का जयकारे भी लगा रहे थे। 

बाबा श्याम के दरबार में ध्रुव सिंह, विष्णु शर्मा निखिल गोयल, 

एवं कमल बगड़िया एवं अनेक भक्त भजन गाते हुए चल रहे थे। रांची से इन गोलू एंड पार्टी म्यूजिक में अपना पूरा साथ दे रही थी। इन भजनों के पीछे धमाल गर जोर मेरो चाले हीरा मोतियों से नजर उतार दूं ,मतलब कि इस दुनिया से हमको तो नफरत है, तू लग रया सोना सोना, बाबा सीन दे निशान मन खाटू जाना स ,इस तरह के भजनों पर लोग लगातार झूमते रहे। 

श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष, सावर कुमार अग्रवाल, सचिव अनिल गोयल ,कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री रमेश अग्रवाल इस भव्य निशान के आगे आगे चल रहे थे। पांच मुखी जजमान ओमप्रकाश अग्रवाल और राधेश्याम अग्रवाल ऋषभ पटवारी विष्णु पोद्दार ऋषभ संजय मथुरा वाले शपतनीक कलश उठाकर आगे आगे चल रहे थे। आगे आगे बैंड पार्टी उसके पीछे भजन बजाते हुए, उसके पीछे कलाकार गाते हुए चल रहे थे। 

पूरा रामगढ़ श्याम मय नजर आ रहा था पीली परिधानों में महिलाएं एवं पुरुष आज सरस्वती पूजा के इस पावन पर्व पर अपनी अलग छटा बिखेर रहे थे। पूरे रास्ते फूलों की वर्षा हो रही थी एवं गुलाल से सड़क को पाट दिया गया था। सड़क के किनारे हर कोई अपने मोबाइल से इस शुभ घड़ियों को कैद करने में लगा हुआ था। श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट ने रामगढ़ वासियों को इस भक्ति मय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया है।