पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता, जालंधर से रॉकेट लॉन्चर बरामद, फिरोजपुर में 2 आतंकी अरेस्ट, बिश्नोई गैंग से थे जुड़े
पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस टीम ने फिरोजपुर से जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह नाम के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये जर्मनी में बैठे गैंगस्टर से आतंकी बने गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के गैंग का टेरर मॉड्यूल पंजाब में चला रहे थे. ये लोग गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नजदीकी बताए जाते हैं.
इनके पास से एक 2.8 किलोग्राम का इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस IED, जिसमें 1.6 किलो RDX लगा था और एक रिमोट कंट्रोल भी बरामद किया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि इस IED का इस्तेमाल किसी टारगेटेड जगह पर टेरर अटैक के लिए किया जाना था. NIA ने जर्मनी में बैठे गोल्डी ढिल्लों पर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है.
पंजाब के जालंधर से रॉकेट लांचर बरामद किया गया है. रॉकेट लांचर से किसी जगह को टारगेट किए जाने से पहले ही पंजाब पुलिस ने रॉकेट लांचर को बरामद करके आतंकी साजिश को नाकाम किया है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के भी गुर्गों को किया गिरफ्तार
बीते दिनों पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके दो सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से एक .32 कैलिबर की पिस्तौल बरामद की है. यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राजस्थान के गंगानगर जिले के गांव 25 एमएल निवासी जशनदीप सिंह उर्फ जशन संधू और गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी जशन संधू राजस्थान के गंगानगर में हुए 2023 के एक हत्या के मामले में शामिल था. जॉर्जिया, अजरबैजान, सऊदी अरब और दुबई में लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था.
डीजीपी ने कहा कि हाल ही में, अपने आकाओं के निर्देश पर आरोपी जशन भारत वापस आया और कानून प्रवर्तन से बचने के प्रयास में सड़क मार्ग से भारत में प्रवेश करने से पहले दुबई से नेपाल में गया. डीजीपी यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी जशन ने गिरोह को रसद सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि उसकी पूछताछ से विदेशी हवाला ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंटों और विदेशों में छिपे भगोड़े गैंगस्टरों के ठिकानों की पहचान भी हुई है, जो इन नेटवर्क को खत्म करने में एक जरूरी कदम है.
Apr 13 2025, 20:12