ममता सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे हटाए गए शिक्षक, पुलिस के लाठीचार्ज से हंगामा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी खोनेवाले शिक्षक और शिक्षाकर्मी बुधवार को ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे. डीआई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बेरोजागर शिक्षक और शिक्षककर्मियों के खिलाफ लाठीचार्ज किया. इससे हंगामा मच गया है. भाजपा ने बेरोजगार शिक्षकों पर लाठीचार्ज के खिलाफ हमला बोला है. बत दें कि हाल में सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप में करीब 26000 शिक्षक और शिक्षकर्मियों की नौकरी निरस्त करने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य की सियासत गर्म है.बेरोजगार शिक्षक-शिक्षकर्मी आंदोलन कर रहे हैं और ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ हमला बोल रहा है.बुधवार को बेरोजगार शिक्षक-शिक्षककर्मियों ने पूरे प्रदेश में डीआई कार्यालयों का घेराव करने का अभियान चलाया.
जैसे ही वे डीआई कार्यालय के पास पहुंचे, उन्हें पुलिस के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस के साथ हाथापाई शुरू हो गई. पुलिस ने शिक्षकों को घसीटकर ले जाने की कोशिश की. कई लोग गिर गये.
प्रदर्शन कर रहे शिक्षक-शिक्षककर्मियों पर लाठीचार्ज
आरोप है कि उसी स्थिति में मारपीट की गई. लाठियों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोप है कि महिलाओं पर भी लाठीचार्ज किया. बेरोजगार शिक्षकों ने डीआई कार्यालय के सामने लेटकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. एक बेरोजगार शिक्षक बेहोश हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस एक शिक्षिका को नीचे गिरा रही है, उसे जमीन पर पटक रही है और पीट रही है! यह कौन सा कानून है? कानून कहां से आया है? क्या उन्होंने कानून नहीं सीखा है? उन्हें शर्म नहीं आ रही है, वे हंस रहे हैं।”
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने चेतावनी देते हुए कहा, “चेतावनी है, जैसे आज हमें लाठियों से पीटा गया, वैसे ही हेलमेट पहनिए, अगली बार भी यही होगा.”
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने पुलिस लाठीचार्ज को लेकर कहा,, “पुलिस पर शुरुआती हमला हुआ. चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. दो महिला पुलिसकर्मी भी घायल हुईं. हमारे पास वीडियो फुटेज हैं.” लाठीचार्ज के बारे में सीपी ने कहा, “स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही थी, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया गया. ”
शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि योग्य बेरोजगार शिक्षकों को क्यों पीटा जा रहा है? पुलिस, आप जवाब दें. आपको उत्तर देना होगा.
उन्होंने कहा कि आज जब भाजपा विधायक योग्य बेरोजगार शिक्षकों पर ममता पुलिस के क्रूर लाठीचार्ज के विरोध में लालबाजार के सामने प्रदर्शन करने गए तो ममता की पुलिस ने उन्हें लगभग घसीटते हुए जबरन गिरफ्तार कर लिया. मैं ममता बनर्जी से कहना चाहता हूं कि आप विरोध की आवाज को इस तरह से दबा नहीं सकतीं. आने वाले दिनों में आपकी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के साथ-साथ भाजपा का विरोध और भी तीव्र होगा.
Apr 10 2025, 09:45