बिहार: BJP नेता की बेटी पर फेंका तेजाब, चेहरा-हाथ पर छींटे, सो रही थी तब हुई वारदात
बिहार के बेगूसराय में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां अपराधियों ने सो रही एक लड़की के शरीर पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में लड़की के शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया है. लड़की के पिता बीजेपी नेता हैं. इस घटना से घर में कोहराम मच गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एक अधिकारी ने कहा कि लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
घटना बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 की है. यहां बीती रात भारतीय जनता पार्टी के नेता की बेटी पर अज्ञात अपराधियों ने तेजाब फेंक दिया. अपराधियों ने लड़की के चेहरे पर तेजाब तब फेंका, जब वह अपने घर में सो रही थी. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने खिड़की से लडकी के ऊपर तेजाब फेंका. बीजेपी नेता का नाम संजय सिंह बताया जा रहा है. वह बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे हैं.
वारादात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार
लडकी की उम्र करीब 24 साल बताई जा रही है. जांच के दौरान लडकी के बिस्तर पर तेजाब के अंश मिले हैं. तेजाब फेंकने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. घर के लोगों को तब पूरे मामले की जानकारी मिली, जब तेजाब फेंके जाने के बाद लड़की ने चीखना शुरू किया. तुरंत घर के लोग मौके पर पहुंचे. आनन फानन में लड़की को अस्पताल में एडमिट कराया गया. लड़की के पिता ने इस पूरे मामले पर हैरानी जताई है.
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई. मिली जानकारी के अनुसार, लड़की के चेहरे और हाथ पर तेजाब के छींटे पड़े हैं.घरवालों के मुताबिक, उनका किसी से कोई रंजिश भी नहीं है. बेटी का भी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. पता नहीं किसी ने क्यों इस तरीके की हरकत की. इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Apr 06 2025, 16:39