सरयू स्नान, डेढ़ लाख दीपक, रामलला को 3 लाख लड्डुओं का लगेगा भोग; नवमी पर राममय हुई अयोध्या
रामनवमी का त्योहार भगवान श्री राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में रामनवमी के दिन भगवान श्री राम की विधि-विधान से पूजा की जाती है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी भगवान राम के जन्मदिन यानी रामनवमी के लिए भरपूर तैयारियां की गई हैं. राम मंदिर को अच्छे से फूलों के साथ सजाया गया है. इस मौके पर राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी भी शुरू हो गई है.
सुबह 6:00 बजे से राम मंदिर का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, दिन बढ़ने के साथ लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. आज देर शाम तक राम जन्मोत्सव के रस में अयोध्या डूबी रहेगी. रामनवमी को लेकर रविवार को सुबह 9:30 बजे से राम मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. फिर 10:30 तक अभिषेक चलेगा. अभिषेक के बाद भगवान का श्रृंगार किया जाएगा और उन्हें नए वस्त्र पहनाए जाएंगे. इसके बाद 11:30 बजे भगवान की महा आरती की जाएगी. इस दौरान 4 मिनट तक भगवान सूर्य रामलला का सूर्य तिलक करेंगे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन सलिला सरयू में स्नान कर रहे हैं.
डेढ़ लाख से ज्यादा दीपक जलाए जाएंगे
यही नहीं देर शाम अयोध्या में सरयू के घाटों पर दीपोत्सव भी मनाया जाएगा. राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में डेढ़ लाख से ज्यादा दीपक जलाए जाएंगे. राम मंदिर के पंडित आचार्य विक्रम ने बताया कि श्रृंगार आरती के बाद भव्य और दिव्य याज्ञिक कर्म चल रहे हैं, जिसमें एक लाख आहूतियां पड़ रही हैं. वाल्मिकी रामायण और रामचरितमानस का पाठ संपन्न होगा. इसके बाद ही अभिषेक शुरू किया जाएगा.
सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए
उन्होंने आगे बताया फिर सरयू जल से स्नान करने के बाद भगवान नए वस्त्र धारण करेंगे. भगवान को दुध, दही और घी, 3 लाख लड्डू, पूरी, कचोड़ी के साथ 56 प्रकार के पकवान का भोग लगाया जाएगा. रामनवमी को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारी वाहनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा अयोध्या को जोन और सेक्टर में बांट दिया गया है.
इस बात की जानकारी अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने दी. उन्होंने ये भी बताया कि सरयू नदी क्षेत्र में जल पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को पूरी तरह से अलर्ट किया हुआ है. रामोत्सव को लेकर अयोध्या में धूम है, अयोध्या के मठ मंदिरों के साथ स्थानीय लोग भी धूमधाम से रामलाल का जन्मोत्सव मना रहे हैं. रामोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
Apr 06 2025, 11:44