13 साल की कैंसर पीड़िता से रेप, जांच में निकली गर्भवती, बिहार से आई थी इलाज के लिए
महाराष्ट्र के बदलापुर से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां बिहार से कैंसर का इलाज कराने आई 13 वर्षीय लड़की के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब मेडिकल जांच में वह गर्भवती पाई गई. आरोपी युवक भी बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पीड़िता मुंबई में इलाज कराने आई थी, लेकिन आरोपी उसे उसके परिवार वालों को साथ लेकर बदलापुर ले आया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में रहने वाली एक 13 वर्षीय लड़की को कैंसर होने का पता चला. वह इलाज के लिए मुंबई आना चाहती थी, इसलिए पास के गांव में रहने वाले एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी मदद की और बदलापुर में एक घर किराए पर ले लिया. इस बीच उसने कैंसर से पीड़ित 13 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. इलाज के दौरान पता चला कि लड़की गर्भवती थी. इस घटना के बाद बदलापुर ईस्ट पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
कैंसर के इलाज के लिए मुंबई जाना चाहती थी पीड़िता
जानकारी के मुताबिक, बिहार की 13 वर्षीय लड़की को कैंसर होने का पता चलने के बाद कई लोगों ने उसे इलाज के लिए मुंबई आने की सलाह दी थी. इस मौके का फायदा उठाते हुए, पास के गांव में रहने वाले सूरज सिंह नामक व्यक्ति ने उसके और उसके परिवार के लिए बदलापुर में एक मकान किराए पर ले लिया. वह परिवार की मदद के बहाने इस घर में रोजाना वहां आता-जाता था. इस दौरान उसने कैंसर रोगी के साथ तीन से चार बार शारीरिक संबंध बनाए, इससे वह गर्भवती हो गई. इलाज के दौरान इस बात का खुलासा हुआ.
आरोपी को बचाने के लिए गढ़ी झूठी कहानियां
इसके बाद मुंबई के कस्तूरबा पुलिस स्टेशन में पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद शिकायत को बदलापुर ईस्ट पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि, जांच में पीड़िता और उसके परिवार ने आरोपी को बचाने के लिए पुलिस के सामने दो बार झूठी कहानियां गढ़ी, लेकिन इस मनगढ़ंत कहानी की पहचान सहायक पुलिस आयुक्त शैलेश काले, बदलापुर पूर्व पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किरण बलवदकर और पुलिस निरीक्षक राजेश ने गलत साबित की.
बिहार से आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार से गहन पूछताछ की. बाद में उन्हें सच्चाई का पता चला. पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के डेढ़ महीने बाद आरोपी सूरज सिंह को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद आरोपी सूरज सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Apr 05 2025, 15:58