उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष महेश सोनी ने मां कालिका धाम में की पूजा-अर्चना
संग्रामपुर। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर संग्रामपुर स्थित शक्तिपीठ मां कालिका धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां कालिका के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और समस्त क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष श्री महेश सोनी ने अपने परिवार के साथ मां कालिका की आरती और पूजन संपन्न किया। पूजा के उपरांत उन्होंने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया। भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मंदिर परिसर भक्तों के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने मां कालिका के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर कई श्रद्धालु एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष महेश सोनी के साथ लक्ष्मी सोनी (नगर पंचायत प्रत्याशी, अमेठी) एवं उनके परिवार ने भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान ओमप्रकाश वैश्य, विनोद बर्नवाल, सोनू कसौंधन (नगर अध्यक्ष), संदीप अग्रहरी, राहुल लोहिया, अखिलेश सोनी, पवन वैश्य, राज वैश्य, मनोज अग्रहरी, चित्रांशु जायसवाल, हिमांशु कसौंधन, व्यापार मंडल जिला महामंत्री राहुल लोहिया, दीपक अग्रहरि, उत्सव भालोठिया, हनी जायसवाल, कमल अग्रहरि, सुरेश प्रधान मौर्य सहित कई व्यापारी और श्रद्धालु मौजूद रहे।
इस आयोजन से श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला और सभी ने मां कालिका से अपने परिवार एवं समाज की खुशहाली की कामना की।
Apr 03 2025, 19:43