पुलिस कर्मी के बाइक से ठोकर लगने से युवती की हुई मौत।पोस्टमार्टम के बाद परिजन पहुंचे थाना परिसर उचित न्याय का किया मांग।
धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना के एक बाइक सवार पुलिसकर्मी ने तीन युवतियों को मारी ठोकर. इलाज के दौरान एक 18 वर्षीय खुशबू कुमारी नामक युवती की इलाज के दौरान हुई मौत . जिसके बाद घटवार आदिवासी समाज के लोग एवं मृतिका के परिजनों ने शव को रखकर पूर्वी टुंडी थाना पहुंचे. थाना पहुंचकर परिजन उचित मुआवजे की मांग करने लगे एवं पुलिस कर्मी के ऊपर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग करने लगे. जिसपर पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार ने अभिलंब कारवाई करते हुए, पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आश्वासन दिया. साथ ही साथ उनके ऊपर अभिलंब कारवाई करने की बात कहीं. वहीं थाना प्रभारी रवि कुमार और अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल के द्वारा अपने निजी मद से मृतिका के परिजनों को 14 हजार राशि अंतिम संस्कार के लिए दिया गया. वहीं मृतिका मयरा नवाटांड की रहने वाली थी. साथ ही साथ थाना प्रभारी ने कहा कि मृतिका के परिजनों को जीवनबीमा के माध्यम से जितनी भी राशि बनेंगी, दिलाने का काम करेंगे. मौके पर घटवार समाज के प्रेदेश अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह, पूर्वी टुंडी प्रखंड अध्यक्ष मधुसूदन राय, सचिव पप्पू सिंह इत्यादि अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल सर्कल इंस्पेक्टर साजिद हुसैन सहित शामिल रहे।
Mar 30 2025, 15:32