/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर- हिंदू नव वर्ष की संध्या पर विशाल झांकी का आयोजन किया गया। bablusah00004
देवघर- हिंदू नव वर्ष की संध्या पर विशाल झांकी का आयोजन किया गया।
देवघर: मे आज हिंदू नव वर्ष को लेकर आज एक विशाल झांकी का आयोजन किया गया। इस झांकी में भगवान के सभी पात्र बनाए गए साथ ही डीजे बैंड लाइट एवं बाहर से आए कलाकारों के द्वारा प्रदर्शन भी सड़कों पर किया जा रहा था। जो देखने में भव्य झांकी लग रहा था। जो केकेएन स्टेडियम से होते हुए बाजला चौक, टावर चौक होते हुए शिवलोक परिसर में इस जुलूस का समापन होगा। जहां हनुमान चालीसा सभी श्रद्धालु पाठ करेंगे। पूरे रास्ते में इंस्टॉल लगाया गया है जहां शरबत पानी सभी को दिया गया इस मौके पर श्री बैधनाथ सेवा संस्था, सखी सहेली, श्री श्याम कीर्तन मंडल, के द्वारा टावर चौक पर बोतल पानी एवं महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा की भी तैयारी की गई थी। यह झांकी हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैया झा के द्वारा निकल गई है। वही बताते चले की देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास सारठ के पूर्व विधायक रणधीर सिंह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश राय सहित हजारों लोग इस झांकी में शामिल थे।
देवघर- तिलक सेवा समिति के द्वारा 9वां देवघर रत्न-सह-सर्वोच्च नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन।
देवघर: तिलक सेवा समिति के द्वारा 9वां देवघर रत्न-सह-सर्वोच्च नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन आज शनिवार दोपहर 2 बजे शिवराम झा चौक स्थित श्यामा निवास में किया गया जिसमें माननीय मंत्री जल संसाधन हफीजुल हसन देवघर विधायक सुरेश पासवान जेएमएम वरिष्ठ नेता परिमल सिंह भूपेन के साथ-साथ कई गण्यमान लोगों ने इस आयोजन में शिरकत की। इस आयोजन में जो अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया है उसे प्रशस्ति पत्र मोमेंट शाॅल देकर सम्मानित किया गया। यह संस्था गरीब बच्चों की शादी में गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई लिखाई और बहुत से कम करते हैं।
मौके पर मंत्री हफीजुल हसन कहा कि लोगों की अपनी कमाई की कुछ हिस्सा इस संस्था में दान देना चाहिए जिससे गरीबों का उद्धार हो सके और यह नेक काम है इसे हर इंसान को करना चाहिए इस मौके पर कई एडवोकेट को भी शाॅल मोमेंटो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
देवघर: उपायुक्त के अध्यक्षता में सुदृढ़ बिजली व्यवस्था एवं निर्वाद्ध विद्युत आपूर्ति को लेकर बैठक का किया गया आयोजन।
देवघर: उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में 29 मार्च को मुख्यमंत्री झारखण्ड उज्जवल योजना एवं आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री झारखण्ड उज्जवल योजना (एमजेयूवाई) एवं रेवंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम (आरडीएसएस) के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए जिले में चिन्ह्ति वैसे टोला व बस्ती को शीघ्र विद्युत सुविधा उपलबध कराने की दिशा में तीव्रगति से कार्य करें। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांस बल्ली पर बिजली के तारों व खुले तारों को बदलना सुनिश्चित करें, ताकि शत प्रतिशत घरों में बिजली कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने विभिन्न टोलों में चल रहे कार्यों की गति पर रोष प्रकट करते हुए संबंधित एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के उदेश्य से चल रहे कार्यों के दौरान विशेष सावधानी बरतने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया की गर्मी के मौसम में सुबह बिजली काटने या शट डाउन करने का समय सुनिश्चित करे, ताकि सुबह के बाद दोपहर या रात में शटडाउन की वजह आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, देवघर नीरज कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी  यश राज, एलडीएम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी आकांक्षी प्रखण्ड मित्र, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, अभियंता व कार्यरत विभिन्न एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
देवघर- एसडीएम ओवर स्पीड को लेकर डीसी आवास के सामने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 16 ट्रैक्टर बालू को पकड़ा।
देवघर: शहर में बालू लदे ट्रैक्टरों के ओवर स्पीडिंग की लगातार मिल रही शिकायत के मद्देनजर सदर एसडीएम रवि कुमार ने आज डीसी आवास के सामने ताबड़तोड़ छापेमारी कर बालू लगे 16 ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया। इस अभियान के दौरान देवघर के अंचल अधिकारी अनिल कुमार जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार रजक और देवघर प्रखंड के वीडियो भी मौके पर मौजूद थे। गाड़ियों को जप्त करने के बाद एसडीएम के निर्देश पर अंचल अधिकारी ने नगर थाना को फोन कर मौके पर बुलाया और सभी गाड़ियों को नगर थाने के हवाले कर दिया इस वापस जानकारी देते हुए बताया गया कि इन सभी गाड़ियों को लेकर लगातार शिकायत आ रही थी कि बालू लेते ट्रैक्टर शहर के भीड़ भाड़ा वाले इलाके में काफी तेजी से परिवहन कर रहे हैं।  बाहरहाल, शिकायत के मद्देनज़र यह कार्रवाई की गई... जांच के दौरान पाया गया गया कि, कई ट्रेक्टर चालक बगैर लाइसेंस के ड्राइविंग कर रहे थे तो कुछ के कागजात भी पूरे नहीं थे.. लेकिन, परिवहन हो रहे बालू के चालान वैद्ध पाए गए।
देवघर-जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कार्यों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
देवघर: उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 27 मार्च को जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत किए जा रहें विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने अभियान के तहत किए गए कार्यो के अलावा आने वाले दिनों में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है। इस मिशन के तहत चालू नल के माध्यम से सभी घरों को आवश्यकता अनुरूप शुद्ध पीने का पानी पहुंचाना सरकार का उद्देश्य हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए हर घर को नल और पेयजल उपलब्ध कराने के लिये सभी को और बेहतर एवं उचित ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने जिलांतर्गत जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ वर्ष 2025 तक हर घर को नल जल से आच्छादित करने एव ससमय योजना को पूर्ण करने के उद्देश्य से संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जिन घरों में नल की आपूर्ति पूर्व में सुनिश्चित की गई है उन सभी घरों को छोड़कर शेष योग्य घरों में जल्द से जल्द नल के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि ससमय योजन को पूर्ण किया जा सके। आगे उपायुक्त ने FHTC ( functional household tap connection) अद्यतन स्थिति की जानकारी के अलावा फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, एमवीएस आदि स्कीम की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए अद्यतन प्रगति से अवगत हुए एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा जिला में एमपी-एमएलए फंड, सीएसआर, डीएमएफटी, सीएसए, अनटाइड फंड आदि के तहत लिए गए वाटर सप्लाई स्कीम की समीक्षा के अलावा उपरोक्त योजनाओं के तहत कितने घरों में फंक्शनल हाउस होल्ड कनेक्शन लिए गए हैं कि जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि सभी बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करे ताकि कार्यों मे तेजी लाते हूऐ शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। *अबुआ आवास योजना (ग्रामीण) /PMAY अंतर्गत निर्मित घरों में स्वीकृत शौचालयों/निर्मित शौचायलयों के वस्तुस्थिति से हूए अवगत.........* उपायुक्त  विशाल सागर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत वर्तमान वित्तिय वर्ष 2024-25 के तहत किये जा रहे कार्यो के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि स्वक्ष भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत AIP 2024-25 के लक्ष्य के विरुद्ध व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों (IHHL) एवं अबुआ आवास्(ग्रामीण)/PMAYG निर्मित घरों में स्वीकृत शौचायलयों/निर्मित शौचायलयों के वास्तु स्थिति से अवगत हुए साथ ही निदेशित करते हुए संबंधित अधिकारियों को कहा कि जल्द से जल्द लक्ष्य के अनुरूप शौचायलयों का निर्माण कराया जाय। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा ठोस कचरा एवं तरल कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण, रख-रखाव एवं संचालन की स्थिती गोबरधन योजना, माहवारी स्वक्षता प्रबंधन व मालिय कचरा प्रबंधन को लेकर किये जा रहे कार्यो के प्रगति से अवगत हुए साथ ही इसके निष्पादन को लेकर संबमधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपरोक्त के अलावे निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नरेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी यश राज, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा आधीक मधुकर कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी अंजना, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल देवघर एवं मधुपुर, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित।
देवघर-डॉ सुनील खवाड़े बने झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के ज्वाइंट प्रेसिडेंट।। जबकि सौगता कर बने झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष।
देवघर: के एक निजी स्कूलों के ग्राउंड में 39वाॅ सब जूनियर बॉयज और 53वें वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में बॉयज में गोड्डा और हजारीबाग के बीच खेला गया जिसमें गोड्डा ने हजारीबाग को 2 गोल से हराया ।।तीसरे स्थान के लिए टाटा ने देवघर को 18/17 एक गोल से हराया और गर्सल्स के मैच सरायकेला और गोड्डा हुए। सरायकेला ने गोड्डा को 6 गोल से हराया। तीसरे स्थान के लिए दुमका ने देवघर को 4 गोल से हराया। बेस्ट खिलाड़ी महिला में रिमझिम और बेस्ट गोलकीपर सरायकेला के अदिति कुमारी को दिया गया। जबकि बालक वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी अक्षय कुमार गोड्डा से जबकि बेस्ट गोलकीपर रणवीर राज देवघर को दिया गया। को रेफरी की भूमिका तृषा,अनिल कुमार,मोहम्मद इम्तियाज,विशाल कुमार, सत्या कुमार, मीरा मिश्रा,रोशनी कुमारी,तृषा कुमारी,नागमणि पासवान ने निभाई। फाइनल में मुख्य अतिथि देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े जबकि विशिष्ट अतिथि डी एस ए सचिव आशीष झा ,आर के वि वि एम के निर्देशक सौगाता कर और झारखंड हैंड बॉल संघ के सचिव इमरान मसूद खान मौजूद थे।विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े dsa सचिव आशीष झा,rkvvm के निदेशक सौगता कर द्वारा दिया गए। इस आयोजन को सफल बनाने में संघ के मुख्य संरक्षक डॉ जेसी राज, चेयर मैंन संजय मालवीय,अध्यक्ष नवीन शर्मा,सचिव राजेश रंजन,संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुनील कुमार,तृषा कुमारी ,वीर कुमार,सहित सभी खिलाड़ी लगे हुए थे।नेशनल टीम जो जाएगी रिमझिम कुमारी,अर्चना,पूजा कुमारी,मीनू कुमारी,साक्षी कुमारी,आयुषी शंकर,अंशु कुमारी,लक्ष्मी भारद्वाज,लक्ष्मी कुमारी,स्तुति कुमारी,मनीषा वास्की,रिशु मुर्मु, प्रिया पायल मुर्मु,स्मृति बेसरा,जैसमी जोसेफ हेंब्रम,अनुप्रिया टुडू,साक्षी भारद्वाज जबकि कोच में अदिति कुमारी,और अभिषेक कुमार का चयन हुआ।
देवघर-39वे सब जूनियर बॉयज और 53वें वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन।
देवघर: 39वे सब जूनियर बॉयज और 53वें वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन के खेल में बॉयज और गर्सल्स के मैच हुए।जिसमे देवघर की महिला टीम कड़े मुकाबले में दुमका से 4/6 से पराजित हुई।वहीं गोड्डा ने सरायकेला की 17/13 से हराया।।बॉयज में देवघर ने जमशेदपुर को 4 /2 से हराया। रांची ने बोकारो को 10/7 से टाटा ने दुमका को 14/2 से हराया ।। सेमी फाइनल गर्ल्स में ग्रुप उपविजेता देवघर का मुकाबला जहां सिमडेगा से होगा वहीं गोड्डा का मुकाबला दुमका से होगा। तीसरे नंबर के लिए ,सेमीफाइनल और फाइनल कल दिनांक 24 को खेला जाएगा।।रेफरी की भूमिका ने दीपक कुमार, हाकिम खान,रोशनी, सत्या कुमार,नीरा कुमारी,तृषा कुमारी,विशाल कुमार,इम्तियाज,अनिल कुमार,निभाई *।।फाइनल में मुख्य अतिथि देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े जबकि विशिष्ट अतिथि डी एस ए सचिव आशीष झा ,आर के वि वि एम के निर्देशक सौगाता कर और झारखंड हैंड बॉल संघ के सचिव इमरान मसूद खान मौजूद रहेंगे* इस आयोजन को सफल बनाने में संघ के मुख्य संरक्षक डॉ जेसी राज, चेयर मैंन संजय मालवीय,अध्यक्ष नवीन शर्मा,सचिव राजेश रंजन,संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुनील कुमार,तृषा कुमारी ,वीर कुमार,सहित सभी खिलाड़ी लगे हुए थे।।
देवघर- भारत सरकार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का देवघर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
देवघर: भारत सरकार के केंद्रीय वस्त्र मंत्री सह बेगूसराय के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के बिहार दौरे को लेकर देवघर एयरपोर्ट पर विशेष विमान के द्वारा कल रात्रि में आगमन हुआ।जहां देवघर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी कार्यालय मंत्री धनंजय तिवारी अधीर चंद्र भैया प्रहलाद यादव उमाशंकर पंडित सहित दर्जनों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वह आज दिल्ली के लिए दोपहर में रवाना हुए।
देवघर- जिला खुदरा दुकानदारों का जिला स्तरीय दिवसीय सम्मेलन आयोजित।
देवघर: जिला खुदरा दुकानदार संघ का स्वर्ण जयन्ती वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर खुदरा दुकानदारों का जिला स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन विरॉय इन सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन कि तैयारी विगत दो महीनों से संघ के सदस्यों द्वारा चल रही थी जो आज साकार दिखा। जिला स्तरीय सम्मेलन में सर्व प्रथम अतिथियों का मंचासीन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि किशोर कुमार मंत्री, निवर्तमान अध्यक्ष फेडरेशन झारखण्ड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, विशिष्ट अतिथि ताराचंद जैन, अध्यक्ष दिगम्बर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड, झारखण्ड, नारायण टिवड़ेवाल, अध्यक्ष, देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ, सुरेश रूंगटा, उपाध्यक्ष, देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ  शीतला चरण द्वारी, नपाध्यक्ष, देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ  संजय बरनवाल, सचिव, देवघर जिला खुदरा उदार संघ उपस्थित थे। उसके बाद सभी, मंचासीन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ।। साथ ही संघ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के मंच का संचालन- अनिल कुमार केशरी सजय एवं पप्पू सरावगी ने किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए. संघ के सचिव के द्वारा प्रतिवेदन पढ़ा गया तत्पश्चात् क्रमशः मुख्य अतिथि का उद्बोधन, विशिष्ठ अतिथि का उद्बोधन, संघ का अध्यक्ष का उद्बोधन विस्तार रूप से किया गया। साथ ही देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ के व्यवसायों के द्वारा कुछ प्रस्ताव संघ के मुख्य अतिथि को सौंपा गया जिसमें माप-तौल विभाग से संबंधित, खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित, सघन व्यापार के क्षेत्र में सुरक्षा हेतु पुलीस बल की नियमित पेट्रोलिंग, छोटे-छोटे व्यवसायों का आकस्मिक दुर्घटना जैसे-आगजनी, लटपाट, प्राकृतिक आपदा इत्यादि से ग्रसित होने पर न्यूनतम दर पर बिमा करना इत्यादि सौंपा गया।अंत में संघ से सचिव द्वारा समापन की घोषणा की गई। वहाँ उपस्थित सैंकड़ो विभिन्न क्षेत्र के व्यवसायी एवं अतिथिजनों के बीच दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दर्जनों सदस्य लगे हुए थे । इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से सचिव संजय बरनवालy सहित राजेश केशरी, प्रमोद केथरी, के राज, अनिल के श्ररी, सौरभबरनवाल पप्पु राज, 2 शिवम बरनवाल, पंकज जी, मुकेश गुप्ता-राजेभ रुमय, राजन बरनवाल, पप्पु सरावगी, राज भरुंगल आदि शामिल थे।
देवघर- के ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर एवं बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने शहीद ए आजम भगत सिंह की शहादत दिवस मनाई।
देवघर: के वीआईपी चौक स्थित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर एवं बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी के सभागार में आज छात्र-छात्राओं ने शहीदे आजम भरत सिंह के पुण्यतिथि पर शहादत दिवस मनाया। जहां छात्र-छात्राओं ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की एवं अपनी स्पीच के माध्यम से भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर एवं बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी के डॉक्टर मनोज कौशिक ने मौके पर कहा कि हम लोग शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें याद करते हैं। और युवाओं में देश प्रेम की भावना को याद दिलाते हैं। और समाज को शहीदे आजम भगत सिंह की  याद दिलाते हैं। 23 मार्च 1931को भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को लाहौर जेल में फांसी की सजा हुई थी। भारतवासियों के लिए यह गौरव का दिन है।