देवघर-डॉ सुनील खवाड़े बने झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के ज्वाइंट प्रेसिडेंट।। जबकि सौगता कर बने झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष।
देवघर:
के एक निजी स्कूलों के ग्राउंड में 39वाॅ सब जूनियर बॉयज और 53वें वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में बॉयज में गोड्डा और हजारीबाग के बीच खेला गया जिसमें गोड्डा ने हजारीबाग को 2 गोल से हराया ।।तीसरे स्थान के लिए टाटा ने देवघर को 18/17 एक गोल से हराया और गर्सल्स के मैच सरायकेला और गोड्डा हुए।
सरायकेला ने गोड्डा को 6 गोल से हराया। तीसरे स्थान के लिए दुमका ने देवघर को 4 गोल से हराया। बेस्ट खिलाड़ी महिला में रिमझिम और बेस्ट गोलकीपर सरायकेला के अदिति कुमारी को दिया गया। जबकि बालक वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी अक्षय कुमार गोड्डा से जबकि बेस्ट गोलकीपर रणवीर राज देवघर को दिया गया। को रेफरी की भूमिका तृषा,अनिल कुमार,मोहम्मद इम्तियाज,विशाल कुमार, सत्या कुमार, मीरा मिश्रा,रोशनी कुमारी,तृषा कुमारी,नागमणि पासवान ने निभाई।
फाइनल में मुख्य अतिथि देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े जबकि विशिष्ट अतिथि डी एस ए सचिव आशीष झा ,आर के वि वि एम के निर्देशक सौगाता कर और झारखंड हैंड बॉल संघ के सचिव इमरान मसूद खान मौजूद थे।विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े dsa सचिव आशीष झा,rkvvm के निदेशक सौगता कर द्वारा दिया गए।
इस आयोजन को सफल बनाने में संघ के मुख्य संरक्षक डॉ जेसी राज, चेयर मैंन संजय मालवीय,अध्यक्ष नवीन शर्मा,सचिव राजेश रंजन,संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुनील कुमार,तृषा कुमारी ,वीर कुमार,सहित सभी खिलाड़ी लगे हुए थे।नेशनल टीम जो जाएगी रिमझिम कुमारी,अर्चना,पूजा कुमारी,मीनू कुमारी,साक्षी कुमारी,आयुषी शंकर,अंशु कुमारी,लक्ष्मी भारद्वाज,लक्ष्मी कुमारी,स्तुति कुमारी,मनीषा वास्की,रिशु मुर्मु, प्रिया पायल मुर्मु,स्मृति बेसरा,जैसमी जोसेफ हेंब्रम,अनुप्रिया टुडू,साक्षी भारद्वाज जबकि कोच में अदिति कुमारी,और अभिषेक कुमार का चयन हुआ।
Mar 30 2025, 07:16