/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं तथा हेल्पडेस्क कर्मियों के बीच स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ Ranchi
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं तथा हेल्पडेस्क कर्मियों के बीच स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ


आज तकनीक का जमाना है। तकनीकें भी हर दिन तेजी से बदल रही हैं। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित योजनाओं, सेवाओं एवं गतिविधियों में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि महिलाओं एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों में सहूलियत के साथ तेजी आ सके। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज झारखंड मंत्रालय में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं एवं हेल्प डेस्क कर्मियों के बीच स्मार्टफोन वितरण हेतु आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

विवरणी एवं रिपोर्ट तैयार करने में आसानी के साथ हो सकेगी रियल टाइम मॉनिटरिंग 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हर हाथ में स्मार्ट फोन है। स्मार्ट फोन आपके साथ चौबीसों घंटे रहने वाले एक सहयोगी की भूमिका निभा रहा है । यह आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों को आसान बना रहा है। ऐसे में स्मार्ट फोन के बिना एक कदम भी आगे बढ़ना आसान नहीं है।

इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं एवं हेल्थ डेस्क कर्मियों को स्मार्टफोन दिया जा रहा है, ताकि आप अपने कार्यों को बेहतर तरीके से निभा सके। इससे आप आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित गतिविधियों तथा कार्यों से संबंधित हर दिन की विवरणी और रिपोर्ट को आसानी से तैयार करने के साथ सुरक्षित भी रख सकेंगे। इसके जरिए आपके द्वारा किए गए कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी।

 स्मार्टफोन का सुरक्षित तरीक़े से सदुपयोग करें

मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षिकाओं से कहा कि आपको जो स्मार्टफोन दिया जा रहा है, उसका इस्तेमाल सरकार द्वारा बताए गए एप्प के जरिए सरकारी कार्यों में करें। अपने मोबाइल फोन में एप्प डाउनलोड करने में सावधानी बरतें। लोक- लुभावन तथा प्रलोभन वाले संदेशों के झांसे में ना आएं। इसमें थोड़ी सी भी चूक और लापरवाही बरती तो आपको आर्थिक नुकसान के साथ कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है , ऐसे में अपने स्मार्टफोन का सुरक्षित तरीके से सदुपयोग करें।

 स्मार्टफोन के भी सकारात्मक और नकारात्मक पहलू हैं_

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज स्मार्टफोन की वजह से पूरी दुनिया मुठ्ठी में कैद सी हो गयी है। आपके स्मार्टफोन में हर वह जानकारी उपलब्ध है, जिसको जानने की आपको इच्छा होती है। आज स्मार्ट फोन की वजह से हमारी जिंदगी का हर पल प्रभावित हो रहा है। आप घर में पर्स भूल सकते हैं, लेकिन स्मार्ट फ़ोन छोड़ना नहीं भूलते। ऐसे में यह कहना लाजमी है कि हर चीज की तरह स्मार्ट फोन के भी सकारात्मक और नकारात्मक पहलू हैं। 

विशेषकर जिस तरह स्मार्टफोन के जरिए अपराध के विभिन्न स्वरूप सामने आ रहे हैं, वह काफी चिंता वाली बात है। ऐसे में यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस रूप में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर स्मार्टफोन का सुरक्षित तरीके से उपयोग करेंगे, तो इससे आपकी जिंदगी काफी आसान बन जाएगी। परन्तु इसके उपयोग में सावधानी बरतना नितांत आवश्यक है।

हजारीबाग में रामनवमी से पहले निकाले गए मंगला जुलूस के दौरान हिंसा के खिलाफ भाजपा ने विधानसभा में किया प्रदर्शन

रिपोर्टर जयंत कुमार 

झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी से पहले मंगला जुलूस निकाला गया था। मंगला जुलूस जब हजारीबाग शहर के झंडा चौक मस्जिद वाली गली के मोड़ पर पहुंचा, तो किसी बात पर दोनों समुदाय के लोगों में बहस हो गई। इसके बाद पथराव और तोड़फोड़ होने लगी। हालात की जानकारी मिलने पर मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस पहुंची। इसके बावजूद पथराव और तोड़फोड़ खत्म नहीं हो रही थी। जानकारी के मुताबिक इसके बाद पुलिस को 4 राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।

हजारीबाग शहर में हर साल रामनवमी से पहले 4 मंगलवार तक मंगला जुलूस निकाला जाता है। मंगला जुलूस में हुए पथराव के खिलाफ भाजपा ने आज सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस हमला के पीछे सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति है। उन्होंने सुझाव भी दिया कि सरकार टेक्नोलॉजी का use करते हुए जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगादेना चाहिए।

हुड़दंग करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ करवाई करनी चाहिए। वही भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने कहा कि ये जिहादी सुधरने वाले नहीं है। सरकार भी जिहादियों के समर्थन वाली है। इसलिए सनातनियों को ही एक होना होगा।

अपडेट न्यूज़ : झारखंड विधानसभा में गूंजा निजी स्कूलों की मनमानी का मामला

भाजपा विधायकों ने उठाया मामला, क्या बोले शिक्षा मंत्री*

री एडमिशन करने वाले स्कूलों की करें कंप्लेन स्कूल होगी बंद

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का मामला उठाया। भाजपा विधायकों ने कहा निजी स्कूलों की मनमानी थम नहीं रही है। इससे झारखंड के स्टूडेंट्स और अभिभावक दोनों परेशान हैं। अभिभावकों पर जहां आर्थिक बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं विद्यार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल प्रबंधन नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही शुल्क ले लेता है। इसके बाद भी हर साल वार्षिक शुल्क अलग से लिया जाता है। फीस वृद्धि भी हर वर्ष की जाती है। इससे पैरेंट्स पर आर्थिक बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है।

निजी स्कूलों की मनमानी को को लेकर सदन के अंदर सदन के बाहर जमकर हंगामा देखने को मिला। भाजपा विधायक ने कहा कि एडमिशन फीस, स्कूल फीस में लगातार वृद्धि, सिलेबस में बदलाव और हर साल नयी किताबें खरीदने के कारण अभिभावक आर्थिक रूप से परेशान हैं।

इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने भी स्कूलों की मनमानी को स्वीकार किया। और कहा कि ऐसे कई स्कूल है जहां मिलने भी लोगो को नहीं दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा फ्री होनी ही चाहिए। 

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सभी प्राइवेट स्कूलों में शुल्क समिति गठित की गयी है। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक के लिए डीसी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कमेटी है। इसमें स्थानीय सांसद और विधायक शामिल हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति पर 2.50 लाख रुपए दंड का भी प्रावधान है। जिस स्कूल में रि एडमिशन का मामला होता है कंप्लेन करे स्कूल को बंद कर दिया जाएगा।

रिपोर्टर : जयंत कुमार

शिक्षा मंत्री का स्कूलों के ऊपर ढाई लाख जुर्माने वाले बयान पर पेरेंट्स एसोसिएशन ने उठाए सवाल कहा सिर्फ आईवास


रांची : झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्कूलों के ऊपर ढाई लाख जुर्माने वाले बयान पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि आज तक का कोई रिकॉर्ड मंत्री जी बता दें कि अभिभावकों के लगातार इसके खिलाफ आवाज उठाने के बावजूद भी किसी स्कूल के ऊपर यह कार्रवाई हो पाई हो।

अजय राय ने कहा कि सरकार का यह बयान सिर्फ और सिर्फ आई वास है। जिसके कारण स्कूलों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वो हर साल अपनी मन मर्जी चलाए ही जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा में झरिया की विधायक रागिनी सिंह द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई गई थी। उन्होंने बताया था कि प्राइवेट स्कूल में री-एडमिशन के नाम पर हर साल 10 से 20 प्रतिशत तक फ़ीस बढ़ा दी जाती है। साथ ही किताबों में भी कमीशन वसूलने का काम किया जाता है। स्कूल द्वारा किसी ख़ास स्कूल से ही किताब ख़रीदने के लिए कहा जाता है।

अजय राय ने बताया कि अभिभावक संघ की ओर से पिछले लगभग 10 सालों के संघर्ष के बाद झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2019 का एक्ट बन पाया मगर इसका इंप्लीमेंटेशन कहीं नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी स्कूल अपनी मनमर्जी चलाए हुए हैं और इस पर अंकुश कहीं नहीं है जो इस राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

रिपोर्टर जयंत कुमार

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने माह-ए-रमज़ान के मौके पर अपने आवास में इफ्तार पार्टी का किया आयोजन,बड़ी संख्यां में हुए रोजेदार शामिल

मुख्यमंत्री ने सभी रोजेदारों को रमजान की दी मुबारकबाद, दावत-ए-इफ्तार में सभी धर्मों के लोग हुए शामिल

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की ओर से माह-ए-रमज़ान के मुबारक मौके पर आज मुख्यमंत्री आवास में दावत -ए- इफ्तार का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी रोजेदारों को रमजान की मुबारकबाद दी ।

 मौके पर सभी धर्म के लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तारी की। दावत -ए- इफ्तार में मुख्यमंत्री के साथ सभी ने राज्य की उन्नति, सुख- समृद्धि, विकास और अमन- चैन के साथ- साथ प्रेम-भाईचारा, खुशहाली, बरकत और रहमत की दुआ की।

दावत- ए -इफ्तार में मंत्री दीपक बिरुवा, चमरा लिण्डा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन अंसारी, दीपिका पाण्डेय, सुदिव्य कुमार के अलावे कई विधायकगण, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और वरीय पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए।_

पलामू में पुलिसिया करवाई पर फिर उठ रहा सवाल, पक्ष - विपक्ष ने दोषियों पर कार्यवाई की मांग की

परिजन ने पुलिस पर बर्बरता पूर्वक पिटाई का लगाया आरोप

रिपोर्टर जयंत कुमार 

झारखंड में आम लोगों पर पुलिसिया पर जुल्म बढ़ता ही जा रहा है आलम यह है कि पुलिस किसी भी आरोप में आम लोगों को उठाकर थाने ले आती है और बर्बरता पूर्ण उसकी पिटाई करती है ताजा मामला पलामू के पांकी थाना क्षेत्र का है। 

पुलिस की पिटाई से जख्मी पलामू के नावाबाजार निवासी महफूज अहमद की मौत रांची के रिम्स अस्पताल में रविवार को हो गया। 18 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद रविवार को महफूज ने दम तोड़ दिया। 

आज सदन की कार्यवाई प्रारम्भ होने से पूर्व विपक्ष के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि पुलिस के ऊपर प्रशासन का नियंत्रण नहीं है। इस मामले में वैसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई होनी चाहिए।

 वही सत्ता पक्ष के विधायक सुरेश बैठा ने मांग किया कि जो भी इस घटना में शामिल है उसकी गिरफ्तारी हो, उन्होंने खेद व्यक्त किया कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। डीजीपी पूरी घटना की निगरानी कर रहे है।

दरसल इस मामले में पुलिस का दावा है कि महफूज को पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी जंगल से लूट की योजना बनाते समय 5 मार्च को पकड़ा गया था। उसे तीन अन्य अपराधियों के साथ छह मार्च को जेल भेजा गया। पुलिस ने उनके पास से हथियार और गोलियां बरामद होने की बात कही है। जबकि महफूज के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने एक मार्च को छतरपुर डाली के भीखही से उसे गिरफ्तार किया था। जेल पहुंचते ही महफूज की खराब स्थिति को देखते हुए उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।

 सात जनवरी से वह रिम्स के आईसीयू में भर्ती था।

वहीं मृतक महफूज के बड़े भाई इकबाल अहमद अपने भाई की मौत को लेकर विधानसभा पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई की गयी। दो थानों में रखकर और पलामू SP रिष्मा रमेशन के आवास पर भी ले जाकर पिटाई की गई। उसके निजी अंगों पर भी पिटाई से चोट के निशान मिले। परिजन ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की।

नक्सलियों द्वारा बिछाये गए आईडीडी ब्लास्ट के कारण शहीद हुए सीआरपीएफ जवान के शव पर पुष्पांजलि कर राज्यपाल एवं सीएम ने दी श्रद्धांजलि

रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज धुर्वा, सेक्टर-2 स्थित 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचकर शहीद सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ईश्वर से दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

विदित हो चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए 

जा रहे सर्च अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई थी  

जिसमे छोटानागरा थाना क्षेत्र में दो जवान घायल हुए थे, एयरलिफ्ट कर घायल जवानों को रांची लाया गया था । जिसके बाद घायल जवानों को राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ।

जहां इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई. इस आईडीडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 193 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल पार्थ प्रतिम डे भी घायल हुए थे।

नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में सब इंस्पेक्टर शहीद, दो जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया था रांची

रांची: झारखंड के चाईबासा जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए रांची एयरलिफ्ट किया गया था.

सुनील ने तोड़ा दम

झारखंड में नक्सलियों से लोहा लेते हुए एक और सब इंस्पेक्टर वीरगति को प्राप्त हुए हैं. सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब इंस्पेक्टर जीडी सुनील कुमार मंडल अपनी टीम के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले हुए थे. इसी दौरान चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों ने पहले से लगाई गई आईईडी में विस्फोट किया, जिसकी चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और सीआरपीएफ जवान जीडी पार्थ घायल हो गए. ब्लास्ट की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में दोनों घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल को मृत घोषित कर दिया.नक्सलियों के द्वारा किए गए विस्फोट में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के रहने वाले थे. सब इंस्पेक्टर के शहीद होने की सूचना के बाद सीआरपीएफ में गम का माहौल है.

रविवार को दी जाएगी श्रद्धांजलि

चाईबासा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लगातार नक्सलियों को भारी चोट दे रहे थे. नक्सलियों की सफाई के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उसी दौरान जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसमें सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर और जवान घायल हुए थे. पुलिस मुख्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घायल दूसरे जवान की स्थिति खतरे से बाहर हैं. रविवार को शहीद सब इंस्पेक्टर को सीआरपीएफ कैंप में श्रद्धांजलि दी जाएगी और फिर उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह जिला भेजा जाएगा.

मईया सम्मान योजना की राशि के लिए धनबाद में हंगामा, विधायक राज सिन्हा ने सदन में उठाया मामला


रांची : मईया सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने के कारण महिलाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

धनबाद में एक तरफ कई महिलाओं को एक साथ 3 महीने की राशि सीधे खाते में प्राप्ति हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ महिलाओं के खाते में राशि नहीं मिली है जिसे लेकर महिलाएं लगातार अंचल कार्यालय और आधार केंद्रों का चक्कर काट रही है। महिलाओं को हो रही समस्या और योजना की राशि से वंचित मामले को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सदन में उठाया है।

 उन्होंने कहा कि सदन के अंदर हमने अध्यक्ष से कहा है कि सरकार पैसा दे या ना दे लेकिन समाज को बांटने का प्रयास न करें। अंचल कार्यालय में महिलाओं के बीच मारपीट देखने को मिल रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय तो आपने कहा था कि 18 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं सभी महिलाओं को राशि दी जाएगी लेकिन अब चुनाव जीतने के बाद सरकार ने कैटेगरी लागू कर दी है। इस पर महिलाओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अंचल कार्यालय में अधिकारी मौजूद नहीं रहते।

दूसरी तरफ मंईयां सम्मान योजना की राशि जिन महिलाओं को नहीं मिला है ,वह अब आपा खोने लगी है। शनिवार को धनबाद के प्रखंड कार्यालय में इसका जीता जागता उदाहरण देखा गया। महिलाएं आपस में ही उलझती दिखी दरअसल, लाइन में लगने को लेकर महिलाओं में विवाद हुआ और उसके बाद घटना मारपीट तक पहुंच गई।

झारखंड में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक ने उठाए सवाल, DGP ने कहा पुलिस अपना कार्य कर रही है


रांची : हाल के दिनों में झारखंड के अलग-अलग इलाकों में अपराधी खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। आखिर अपराधी झारखंड को कैसे अपना निशाना बनाते हैं। यही सवाल आज हर कोई पूछ रहा है। विधानसभा के बजट सत्र में भी हंगामा जारी है। विपक्ष सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेर रहा है। 

वहीं कानून व्यवस्था के मामले पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि अगर पुलिस चाह ले तो शहर में कही भी क्राइम नहीं होगा। लेकिन पुलिस वसूली में लगी रहती है। पुलिस का मतलब पुरुषार्थ होता है, लेकिन आजकल पुलिस अपने रास्ते से भटक कर काम कर रही है।

वही झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि आज आदिवासी संगठन के द्वारा रांची बंद बुलाया गया जो प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से कंट्रोल में है। पुलिस अपना काम कर रही है हाल की घटना में देखे तो हजारीबाग और रांची में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था वह अपराधी पकड़े गए हैं। पुलिस के द्वारा कार्रवाई लगातार की जा रही है। 

रिपोर्टर : जयंत कुमार