पिता की मौत के बाद से सदमे में था बेटा,पिता के शव को ले जाते वक्त हार्ट अटैक से हुई बेटे की दर्दनाक मौत
डेस्क:–उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स की की मौत के बाद परिजन उनका शव एंबुलेंस में डालकर घर लेकर जा रहा था, जबकि बेटा बाइक से पीछे-पीछे आ रहा था। इसी दौरान बेटा अचानक गिर पड़ा और फिर उठ नहीं सका। दरअसल, पिता की मौत का सदमा वह सहन नहीं कर पाया और हार्ट अटैक के कारण उसकी भी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना कानपुर के चमनगंज इलाके की है। जहां लईक अहमद नामक शख्स की तबियत पहले से खराब चल रही थी, और गुरुवार रात को उनकी तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। परिवार ने उन्हें जल्दी से नर्सिंग होम ले जाकर इलाज कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे अतीक को अपने पिता की मौत पर विश्वास नहीं हुआ और वह अपने पिता का शव एंबुलेंस में लेकर कार्डियोलॉजी अस्पताल पहुंच गया, यह सोचते हुए कि शायद उनके पिता की सांसें अभी भी चल रही होंगी। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि अब्बू की मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि इसके बाद अतीक ने अपने पिता का शव एंबुलेंस में घर भेज दिया और खुद बाइक से रिश्तेदार के साथ आ रहा था। अचानक रास्ते में अतीक गिर पड़ा और फिर उठ नहीं सका। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अतीक को हार्ट अटैक आया था, जो उसकी मौत का कारण बना।
पिता की मौत की खबर पहले परिवार को दी गई थी, और कुछ देर बाद ही बेटे अतीक की मौत की खबर भी परिवार तक पहुंची। इस घटना से परिवार में गम और कोहराम मच गया। शाम को घर से दोनों का जनाजा एक साथ उठा। पिता और बेटे के शवों को एक साथ दफनाया गया, जिसे देख वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। मृतक के एक रिश्तेदार सलीम ने बताया कि मोहम्मद लईक के दो बेटे थे, और अतीक छोटा था। उसकी शादी हो चुकी थी और एक बेटी भी थी। अतीक का अपने पिता से गहरा लगाव था, और वह सदमे को सहन नहीं कर सका, जिसके कारण उसे हार्ट अटैक आ गया।
Mar 25 2025, 10:07