/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर-39वे सब जूनियर बॉयज और 53वें वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन। bablusah00004
देवघर-39वे सब जूनियर बॉयज और 53वें वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन।
देवघर: 39वे सब जूनियर बॉयज और 53वें वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन के खेल में बॉयज और गर्सल्स के मैच हुए।जिसमे देवघर की महिला टीम कड़े मुकाबले में दुमका से 4/6 से पराजित हुई।वहीं गोड्डा ने सरायकेला की 17/13 से हराया।।बॉयज में देवघर ने जमशेदपुर को 4 /2 से हराया। रांची ने बोकारो को 10/7 से टाटा ने दुमका को 14/2 से हराया ।। सेमी फाइनल गर्ल्स में ग्रुप उपविजेता देवघर का मुकाबला जहां सिमडेगा से होगा वहीं गोड्डा का मुकाबला दुमका से होगा। तीसरे नंबर के लिए ,सेमीफाइनल और फाइनल कल दिनांक 24 को खेला जाएगा।।रेफरी की भूमिका ने दीपक कुमार, हाकिम खान,रोशनी, सत्या कुमार,नीरा कुमारी,तृषा कुमारी,विशाल कुमार,इम्तियाज,अनिल कुमार,निभाई *।।फाइनल में मुख्य अतिथि देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े जबकि विशिष्ट अतिथि डी एस ए सचिव आशीष झा ,आर के वि वि एम के निर्देशक सौगाता कर और झारखंड हैंड बॉल संघ के सचिव इमरान मसूद खान मौजूद रहेंगे* इस आयोजन को सफल बनाने में संघ के मुख्य संरक्षक डॉ जेसी राज, चेयर मैंन संजय मालवीय,अध्यक्ष नवीन शर्मा,सचिव राजेश रंजन,संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुनील कुमार,तृषा कुमारी ,वीर कुमार,सहित सभी खिलाड़ी लगे हुए थे।।
देवघर- भारत सरकार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का देवघर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
देवघर: भारत सरकार के केंद्रीय वस्त्र मंत्री सह बेगूसराय के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के बिहार दौरे को लेकर देवघर एयरपोर्ट पर विशेष विमान के द्वारा कल रात्रि में आगमन हुआ।जहां देवघर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी कार्यालय मंत्री धनंजय तिवारी अधीर चंद्र भैया प्रहलाद यादव उमाशंकर पंडित सहित दर्जनों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वह आज दिल्ली के लिए दोपहर में रवाना हुए।
देवघर- जिला खुदरा दुकानदारों का जिला स्तरीय दिवसीय सम्मेलन आयोजित।
देवघर: जिला खुदरा दुकानदार संघ का स्वर्ण जयन्ती वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर खुदरा दुकानदारों का जिला स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन विरॉय इन सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन कि तैयारी विगत दो महीनों से संघ के सदस्यों द्वारा चल रही थी जो आज साकार दिखा। जिला स्तरीय सम्मेलन में सर्व प्रथम अतिथियों का मंचासीन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि किशोर कुमार मंत्री, निवर्तमान अध्यक्ष फेडरेशन झारखण्ड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, विशिष्ट अतिथि ताराचंद जैन, अध्यक्ष दिगम्बर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड, झारखण्ड, नारायण टिवड़ेवाल, अध्यक्ष, देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ, सुरेश रूंगटा, उपाध्यक्ष, देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ  शीतला चरण द्वारी, नपाध्यक्ष, देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ  संजय बरनवाल, सचिव, देवघर जिला खुदरा उदार संघ उपस्थित थे। उसके बाद सभी, मंचासीन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ।। साथ ही संघ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के मंच का संचालन- अनिल कुमार केशरी सजय एवं पप्पू सरावगी ने किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए. संघ के सचिव के द्वारा प्रतिवेदन पढ़ा गया तत्पश्चात् क्रमशः मुख्य अतिथि का उद्बोधन, विशिष्ठ अतिथि का उद्बोधन, संघ का अध्यक्ष का उद्बोधन विस्तार रूप से किया गया। साथ ही देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ के व्यवसायों के द्वारा कुछ प्रस्ताव संघ के मुख्य अतिथि को सौंपा गया जिसमें माप-तौल विभाग से संबंधित, खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित, सघन व्यापार के क्षेत्र में सुरक्षा हेतु पुलीस बल की नियमित पेट्रोलिंग, छोटे-छोटे व्यवसायों का आकस्मिक दुर्घटना जैसे-आगजनी, लटपाट, प्राकृतिक आपदा इत्यादि से ग्रसित होने पर न्यूनतम दर पर बिमा करना इत्यादि सौंपा गया।अंत में संघ से सचिव द्वारा समापन की घोषणा की गई। वहाँ उपस्थित सैंकड़ो विभिन्न क्षेत्र के व्यवसायी एवं अतिथिजनों के बीच दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दर्जनों सदस्य लगे हुए थे । इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से सचिव संजय बरनवालy सहित राजेश केशरी, प्रमोद केथरी, के राज, अनिल के श्ररी, सौरभबरनवाल पप्पु राज, 2 शिवम बरनवाल, पंकज जी, मुकेश गुप्ता-राजेभ रुमय, राजन बरनवाल, पप्पु सरावगी, राज भरुंगल आदि शामिल थे।
देवघर- के ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर एवं बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने शहीद ए आजम भगत सिंह की शहादत दिवस मनाई।
देवघर: के वीआईपी चौक स्थित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर एवं बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी के सभागार में आज छात्र-छात्राओं ने शहीदे आजम भरत सिंह के पुण्यतिथि पर शहादत दिवस मनाया। जहां छात्र-छात्राओं ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की एवं अपनी स्पीच के माध्यम से भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर एवं बाबा बैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी के डॉक्टर मनोज कौशिक ने मौके पर कहा कि हम लोग शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें याद करते हैं। और युवाओं में देश प्रेम की भावना को याद दिलाते हैं। और समाज को शहीदे आजम भगत सिंह की  याद दिलाते हैं। 23 मार्च 1931को भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को लाहौर जेल में फांसी की सजा हुई थी। भारतवासियों के लिए यह गौरव का दिन है।
देवघर- उपायुक्त के निर्देशानुसार आगजनी की घटना से पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से सहायता राशि प्रदान की गई।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 22.03.2025 को अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्री रवि कुमार द्वारा विगत दिनों देवघर जिला के मीना बाजार एवं जसीडीह बाजार में आग लगने की वजह पीड़ित परिवारों को सहायता राशि प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देवघर जिलांतर्गत मीना बाजार के 45 दुकानदारों एवं जसीडीह बाजार के 17 दुकानदारों को सहायता राशि के रूप में 5000₹ का राशि चेक के रूप में दिया गया। आगे उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना काफी भयावह होती है जिसकी भरपाई कर पाना संभव नही है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सहयोग के रूप में ये राशि आप सभी को प्रदान की जा रही है। साथ ही आपदा प्रबंधन के माध्यम से भुगतान हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, अंचलधिलारी देवघर अनिल कुमार, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- में 39 में सब जूनियर बॉयज और 53 में वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन।
देवघर: में 39 में सब जूनियर बॉयज और 53 में वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय आरकेवीएम स्कूल के निर्देशक सौगाता कर विशिष्ट अतिथि देवघर जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन संजय मालवीय,मुख्य संरक्षक डॉ जेसी राज, हैंड बॉल संघ के उपाध्यक्ष रीता चौरसिया देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी,झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद खान जो कि खुद भी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। साथ में अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक सह अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हकीम खान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। ।इससे पहले महिलाओं के खेल में देवघर की टीम ने रांची को 9 /7 से सरायकेला ने गोड्डा को 19/8 से सरायकेला ने हजारीबाग को 9/1 से हराया।।सभी अतिथियों का स्वागत देवघर डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेश रंजन,संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ,रेफरी तृषा कुमारी द्वारा किया गया। इससे पहले सभी अतिथियों द्वारा देवघर के दीपक को भी सम्मानित किया गया जो अगले महीने मई में भारत की तरफ से ओमान में खेलेंगे। इस टूर्नामेंट में झारखंड के गोड्डा,देवघर,जामताड़ा,सरायकेला,रांची,बोकारो,दुमका,टाटा,के बालक और बालिका की टीम खेल रही है। **देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े बीमार रहने की वजह से इस समारोह में उपस्थित नहीं हो सके लेकिन अपनी शुभकामना खिलाड़ियों को फोन के माध्यम से दिया और कहा कि किसी भी प्रकार का खेल हो उसके लिए वो सदा खड़े हैं। यक़ीनन खिलाड़ी यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएंगे।।प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा,सचिव राजेश रंजन, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार,संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज,तृषा कुमारी सहित संघ के सभी सदस्य और खिलाड़ी लगे हुए है।।
देवघर-खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित लाभुकों हेतु 21 मार्च से 27 मार्च तक शत-प्रतिशत ई-केवाइसी सप्ताह का किया जाएगा आयोजन:- उपायुक्त।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा 21 मार्च को समाहरणालय परिसर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों का शत प्रतिशत ई-केवाइसी कराने के साथ आपूर्ति विभाग द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, ताकि आमजनों को सही लाभ मिल सके। इसके अलावा मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित लाभुकों (पीला कार्ड एवं गुलाबी कार्ड) का शत-प्रतिशत इ-केवाइसी समय पर पूर्ण कराने के लिए जिले में 21 से 27 मार्च तक इ-केवाइसी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित किया जा सके। आगे उपायुक्त ने जानकारी दी कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित सभी लाभुकों का इ-केवाइसी पूर्ण किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। साथ ही इ-केवाइसी संपन्न करने के दौरान मृत लाभुकों के नाम के समक्ष कॉलम 8 में इ-केवाइसी संपन्न नहीं होने के कारण मृत लिखेंगे एवं उसके परिवार के किसी सदस्य का हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है। आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों के पंचायतों में जागरूकता रथ करेगा प्रचार-प्रसार:- उपायुक्त.... इसके अलावा राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे अंत्योदय योजना, खाद्य सुरक्षा एवं ग्रीन कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इन कार्डों में कितना आवंटन है और किन दर पर लाभुकों को प्रदान किया जाएगा इससे जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी, ताकि उनको सही लाभ मिल सके। साथ ही दुकानदार द्वारा उपर्युक्त वस्तुओं का वितरण निर्धारित मात्रा एवं दर पर नहीं किये जाने पर लामुक Toll Free No- 18002125512 एवं 1967 पर शिकायत कर सकते है। इसके अलावा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं अंतर्गत वितरित किए जा रहे खाद्यान्न / सामग्री की जानकारी। *योजना का नाम.....* राष्ट्रीय वाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय अन्न योजना (पीला कार्ड) में 35 किलोग्राम प्रति कार्ड व प्राप्त गृहस्थ योजना (गुलाबी कार्ड) में 05 किलोग्राम प्रति सदस्य, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हरा कार्ड में 05 किलोग्राम प्रति सदस्य, मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना के पीला, गुलाबी एवं हरा कार्डधारकों को 01 किलोग्राम प्रति कार्ड, मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना के तहत पीला, गुलाबी एवं हरा कार्डधारकों को 01 किलोग्राम प्रति कार्डधारक को मुफ्त में दिया जाता है। इसके अलावा सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत पीला, गुलाबी एवं हरा कार्डधारकों को 01 साड़ी एवं 01 धोती / लुंगी (प्रति छः माह में) प्रति वस्त्र 10- रूपया में एवं चीनी वितरण योजना अंतर्गत पीला कार्डधारकों को 01 किलोग्राम प्रति माह निर्धारित अनुदानित मूल्य पर दिया जाता है। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला भूअर्जन पदाधिकारी  अमर कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर-39वा बॉयस सब जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप और 53 वा गर्ल्स स्टेट हैंड बॉल चैंपियनशिप का आयोजन देवघर में।
देवघर: 39वा बॉयस सब जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप और 53 वा गर्ल्स स्टेट हैंड बॉल चैंपियनशिप का आयोजन देवघर में दिनांक 22 से 24 मार्च 2025 को होगा।।इसका उद्घाटन देवघर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह इस आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के हाथों होगा। इस प्रतियोगिता में झारखंड के दुमका,गोड्डा,बोकारो,रांची,ईस्ट सिंहभूम वेस्ट सिंहभूम,देवघर,गिरिडीह,सरायकेला ,जामताड़ा से करीब 350 बच्चे भाग लेंगे।।यहीं से गर्ल्स की टीम का चयन भी नेशनल केलिए किया जाएगा जो कि 26 से 31 मार्च तक लखनऊ में होगा ।।इस प्रतियोगिता को हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया,झारखंड हैंड बॉल एसोसिएशन,और झारखंड सरकार का मान्यता प्राप्त है।।इस आयोजन को सफल बनाने में डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ देवघर के मुख्य संरक्षक जेसी राज, स्वागत कर,चेयरमैन,संजय मालवीय , अध्यक्ष नवीन शर्मा,सचिव राजेश रंजन, संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज,जोगिंद्र तिवारी, रीता चौरसिया,रवि राउत,ऋषि राज सिंह ,दीपक कुमार,,सहित सभी खिलाड़ी लगे हुए थे।।
देवघर-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का किया गया आयोजन।
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 21 मार्च को समाहरणालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निर्वाचन कार्य का सशक्त बनाने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगा गया ताकि सभी स्टेकहोल्डर के सुझाव एवं शिकायत प्राप्त कर संवैधानिक फ्रेमवर्क के अंतर्गत काम करते हुए उसका समाधान करने का प्रयास किया जा सके। इसके अलावा बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि निर्वाचन आयोग द्वारा नये मतदाताओं के लिए वर्ष में चार अर्हता तिथि (एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर) निर्धारित की गयी है। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार का सुझाव या शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय या टोल फ्री नंबर 1950 डायल कर दर्ज करा सकते हैं। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझावों से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को अवगत कराया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- तिलक सेवा समिति द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन किया गया।
देवघर: आज तिलक सेवा समिति द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन समिति के सर्वेक्षक अवधेश प्रजापति के आवास पर आयोजित की गई। तिलक सेवा समिति द्वारा 29 मार्च 2025 को सूचना भवन में समिति का वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि और उद्घाटन करता होंगे राज्य के जल संसाधन मंत्री जनाब हफीजुल हसन अंसारी अति विशिष्ट अतिथि होंगे स्थानीय विधायक सुरेश पासवान जबकि अवधेश प्रजापति सूरज झा परिमल सिंह आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आज के संवाददाता सम्मेलन में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्णा राय अधिवक्ता संरक्षक अवधेश प्रजापति समाज सेवी सूरज जहाज मुख्य संरक्षक प्रोफेसर राम नंदन सिंह महासचिव डॉक्टर विक्रम कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शाही अधिवक्ता महासचिव विपुल मिश्रा आदि मौजूद थे साथ में धीरेंद्र छात्रहर वाला भी उपस्थित थे।