देवघर- जिला खुदरा दुकानदारों का जिला स्तरीय दिवसीय सम्मेलन आयोजित।
देवघर:
जिला खुदरा दुकानदार संघ का स्वर्ण जयन्ती वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर खुदरा दुकानदारों का जिला स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन विरॉय इन सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन कि तैयारी विगत दो महीनों से संघ के सदस्यों द्वारा चल रही थी जो आज साकार दिखा। जिला स्तरीय सम्मेलन में सर्व प्रथम अतिथियों का मंचासीन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि किशोर कुमार मंत्री, निवर्तमान अध्यक्ष फेडरेशन झारखण्ड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, विशिष्ट अतिथि ताराचंद जैन, अध्यक्ष दिगम्बर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड, झारखण्ड, नारायण टिवड़ेवाल, अध्यक्ष, देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ, सुरेश रूंगटा, उपाध्यक्ष, देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ शीतला चरण द्वारी, नपाध्यक्ष, देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ संजय बरनवाल, सचिव, देवघर जिला खुदरा उदार संघ उपस्थित थे। उसके बाद सभी, मंचासीन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ।। साथ ही संघ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम के मंच का संचालन- अनिल कुमार केशरी सजय एवं पप्पू सरावगी ने किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए. संघ के सचिव के द्वारा प्रतिवेदन पढ़ा गया तत्पश्चात् क्रमशः मुख्य अतिथि का उद्बोधन, विशिष्ठ अतिथि का उद्बोधन, संघ का अध्यक्ष का उद्बोधन विस्तार रूप से किया गया। साथ ही देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ के व्यवसायों के द्वारा कुछ प्रस्ताव संघ के मुख्य अतिथि को सौंपा गया जिसमें माप-तौल विभाग से संबंधित, खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित, सघन व्यापार के क्षेत्र में सुरक्षा हेतु पुलीस बल की नियमित पेट्रोलिंग, छोटे-छोटे व्यवसायों का आकस्मिक दुर्घटना जैसे-आगजनी, लटपाट, प्राकृतिक आपदा इत्यादि से ग्रसित होने पर न्यूनतम दर पर बिमा करना इत्यादि सौंपा गया।अंत में संघ से सचिव द्वारा समापन की घोषणा की गई।
वहाँ उपस्थित सैंकड़ो विभिन्न क्षेत्र के व्यवसायी एवं अतिथिजनों के बीच दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दर्जनों सदस्य लगे हुए थे । इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से सचिव संजय बरनवालy सहित राजेश केशरी, प्रमोद केथरी, के राज, अनिल के श्ररी, सौरभबरनवाल पप्पु राज, 2 शिवम बरनवाल, पंकज जी, मुकेश गुप्ता-राजेभ रुमय, राजन बरनवाल, पप्पु सरावगी, राज भरुंगल आदि शामिल थे।
Mar 24 2025, 07:47