*अयोध्या के नोडल अधिकारी अनिल गर्ग की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा व सुशासन को लेकर बैठक*

अयोध्या- प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय पर दिनांक 25, 26 व 27 मार्च 2025 को समारोह के आयोजन के सम्बंध में शासन से नामित नोडल अधिकारी अनिल गर्ग प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की अध्यक्षता व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह द्वारा अब तक की गयी तैयारियों के सम्बंध में बिन्दुवार अवगत कराया गया। नोडल अधिकारी द्वारा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से भी कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम हेतु अवगत कराया गया कि यह कार्यक्रम रामकथा पार्क पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें बाल विकास विभाग, प्रोबेशन विभाग, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उद्योग, नेडा, पशुपालन, गृह, खाद्य सुरक्षा, कृषि, मत्स्य पालन, आयुष, डूडा, पर्यटन, दिव्यांगजन, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, आरईडी, विद्युत, गन्ना, आईटीआई, सहकारिता, युवा कल्याण, मनरेगा, पीएम आवास सहित अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपने-अपने विभाग के स्टॉल लगाने व सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने, साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित रजिस्ट्रेशन हेतु स्टाॅल भी लगाये जायेंगे। इसके साथ ही सम्बंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी विभिन्न स्टाॅलों पर उपस्थित रहेंगे और आमजन को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने हेतु आमजन को जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के लगे डिस्प्ले बोर्ड पर इन योजनाओं के बारे में व अब तक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों की सफलता की कहानी भी दिखायी जायेगी, जिससे अन्य पात्र व्यक्ति भी उत्साहित होकर इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 25 मार्च 2025 को होगा, जिसमें मा0 जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन थीम आधारित विचार गोष्ठी/संवाद सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओ0डी0ओ0पी0, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय (समाज कल्याण, पेंशन, राशन आदि) थीम पर होने वाले इन विचार सत्रों में सम्बंधित क्षेत्रों के ख्यातिलब्ध जनों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जायेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया जायेगा। प्रत्येक दिन दो सत्र आयोजित किये जा सकते है। सत्रों के अन्तराल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।
विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाएं जैसे-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि से अनाच्छादित पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। जनपदीय बैंकर्स कमेटी के साथ समन्वय स्थापित कर ऋण मेलो का आयोजन, रोजगार एवं सेवायोजन निदेशालय के सहयोग से रोजगार मेलो का आयोजन तथा विगत 08 वर्ष में जनपद में प्राप्त निजी निवेश की ऐसी परियोजनाएं जिन्हें धरातल पर उतारा जा चुका है अथवा जो प्रक्रियाधीन है उन्हें प्रदर्शनी में दिखाया जायेगा। आपरेशन कायाकल्प, प्रोजेक्ट अलंकार व नकल विहीन परीक्षाओं के आयोजन, जे0ई0/ए0ई0एस0 उन्मूलन आदि सफल कार्यक्रमों को भी प्रदर्शनी में प्रमुखता से दिखाया जायेगा। केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की अवधि में जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गयी समस्त परियोजनाओं के शिलापट्ट की विशेष प्रदर्शनी लगायी जायेगी। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश का अक्षरसः से पालन किया जाए और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिल सकें। साथ ही साथ स्टाॅल में रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये जिससे यदि कोई पात्र व्यक्ति वहां आये उसका तत्काल रजिस्टेªशन कराया जा सकें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, एस0पी0आर0ए0, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Mar 23 2025, 18:58