/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *दो दिवसीय प्रायश्चित कर्म और निः शुल्क यज्ञोपवीत संस्कार 23 व 24 को* Ayodhya
*दो दिवसीय प्रायश्चित कर्म और निः शुल्क यज्ञोपवीत संस्कार 23 व 24 को*

अयोध्या- अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक अध्यक्ष पं कृपानिधान तिवारी ब्राह्मणो को संस्कारवान बनाने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित करा रहे है।दो दिवसीय कार्यक्रम ब्राह्मणों का देश के उच्च कोटि के विद्वान राष्ट्रपति पुरस्कृत आचार्य श्री नारायण झा वैदिक के नेतृत्व में वैदिक विद्वानो द्वारा संस्कार समारोह आगामी23व24 मार्च-को संपन्न होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम मे ब्राह्मण बटुको का निशुल्क सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार भगवान श्री सूर्य मंदिर सूर्यकुंड दर्शन नगर अयोध्या में होगा।

16 वर्ष की आयु से अधिक ब्राह्मण बटुकों का प्रायश्चित कर्म तथा पंचांग पूजन 23 मार्च रविवार सुबह 10:00 बजे से और सभी का 24 मार्च सोमवार को यज्ञोपवीत संस्कार सुबह 8बजे से 2बजे तक संपन्न होगा।कार्यक्रम में अधिक से अधिक ब्राह्मण बटुको से भाग लेकर इस पुनीत अवसर का लाभ उठाने की अपील किया है। कार्यक्रम की समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। उक्त जानकारी परिषद के जिला अध्यक्ष लषणधर त्रिपाठी ने दिया है।

*कृषि विवि में छात्र-छात्राओं ने निकाली 150 किमी लंबी साइकिल यात्रा, कुलपति ने दिखाई हरी झंडी*

अयोध्या - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 100 छात्र-छात्राओं ने 150 किमी लंबी साइकिल यात्रा निकाली। साइकिल यात्रा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों तथा ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों पर पहुंची। यह यात्रा प्रदेश की कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देशन में निकाली गई। विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने नरेंद्र उद्यान के पास हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि साइकिल यात्रा के दौरान छात्र-छात्राएं ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जिससे उनकी सामाजिक कौशल एवं बौद्धिक क्षमता का भी विकास होगा। साथ ही साथ ये छात्र-छात्राएं गोद लिए गांवों में जाकर ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।

इस यात्रा के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम छात्र-छात्राओं के साथ मौजूद रहेगी। छात्र-छात्राओं की साइकिल यात्रा सबसे पहले पिठला के आशा देवी मंदिर पहुंची जहां सभी ने दर्शन किया। उसके बाद यह यात्रा सुंदरशाय आश्रम देवगांव, बाबा भीखादास मंदिर मोहली, बाबा बामदेव मंदिर का दर्शन करने के बाद छात्र-छात्राएं गोद लिए गांव बिरौली झाम, डिलीगिरधर प्रगाश का पुरवा, गांव गोकुला और सिधौना पहुंचे। छात्र-छात्राओं ने इन गांवों में पहुंचकर ग्राम प्रधान के साथ समन्वय स्थापित किया और कई मुद्दों पर बातचीत की। यह साइकिल यात्रा अंत में जोरियम गांव के रास्ते होते हुए उसराहन भवानी मंदिर गेट नंबर दो पर पहुंचकर समाप्त होगी।

इस यात्रा में एनएसएस व एनसीसी के छात्रों ने भी हिस्सा लिया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी के संयोजन में साइकिल यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ-साथ डा. एस.पी सिंह, सुरक्षा अधिकारी आर.के सिंह, डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ देवनारायण, पंकज सिंह के साथ साथ विवि की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम मौजूद रही।

*जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने तहसील समाधान दिवस के बारे में दिए निर्देश*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि जन समस्याओं के समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व प्रभावी अनुश्रवण एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं शासकीय सुविधाओं की डिलीवरी, विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर यथासम्भव एक ही स्थान पर सुगमता से उपलब्ध कराये जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा जन-संवाद स्थापित करने हेतु माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को जिले की प्रत्येक तहसील में प्रातः 10ः00 बजे से 2ः00 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त शासनादेश में जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता किये जाने तथा उक्त के अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी तथा शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। तत्क्रम में *माह अप्रैल 2025, मई 2025 व जून 2025 में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर निम्नवत है-दिनांक 05 अप्रैल 2025 को तहसील मिल्कीपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, तहसील बीकापुर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील रुदौली में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, तहसील सोहावल में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया जायेगा। इसी तरह दिनांक 19 अप्रैल 2025 को तहसील रुदौली में जिलाधिकारी, तहसील मिल्कीपुर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील सदर में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील सोहावल में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, तहसील बीकापुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। दिनांक 03 मई 2025 को तहसील सदर में जिलाधिकारी, तहसील रुदौली में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील सोहावल में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील बीकापुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, तहसील मिल्कीपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। दिनांक 17 मई 2025 को तहसील सोहावल में जिलाधिकारी, तहसील सदर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील बीकापुर में मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील मिल्कीपुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, तहसील रुदौली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। दिनांक 07 जून 2025 को तहसील बीकापुर जिलाधिकारी, तहसील सोहावल मुख्य विकास अधिकारी, तहसील मिल्कीपुर मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील रुदौली अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा दिनांक 21 जून 2025 को तहसील मिल्कीपुर जिलाधिकारी, तहसील बीकापुर मुख्य विकास अधिकारी, तहसील रुदौली मुख्य राजस्व अधिकारी, तहसील सदर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व तहसील सोहावल में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। उपरोक्तानुसार माह अप्रैल 2025, मई 2025 व जून 2025 में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्यदिवस को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों के अतिरिक्त जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी/सम्बन्धित अपर जिलाधिकारी/उपजिलाधिकारी करेंगे तथा शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण/सत्यापन करेंगे। इस शासनादेश के अनुसूची-1 व 2 में अंकित अधिकारीगण सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार प्राप्त होने वाली शिकायतों को शासनादेश में निहित व्यवस्था के अनुसार निर्धारित प्रारूप अनुसूची-4 के अनुत्तार पंजिका तैयार कर पंजीकरण कराते हुए समन्वित शिकायत प्रणाली आई0जी0आर0एस0 पोर्टल (jansunwai.up.nic.in) पर दर्ज करायेंगे। समस्त अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों को उसी दिन प्राप्त करने के बाद ही तहसील कार्यालय छोड़ेंगे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में भाग लेने वाले मा0 सांसद/विधायकगण को सम्मानपूर्वक बैठने हेतु एक प्रमुख स्थान की व्यवस्था की जायेगी। प्राप्त शिकायतों का उसी दिन मौके पर यथासंभव निस्तारण करेंगे एवं शिकायतों का निस्तारण तुरन्त न हो पाने की स्थिति में तत्समय ही सम्बन्धित विभाग के सक्षम अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त कराते हुए समय से निस्तारण कराने हेतु निर्देशित करेंगे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अनुश्रवण सम्बन्धित शासनादेश के प्राविधानानुसार किया जायेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आवेदक के आवेदन पत्र पर उसका मोबाइल नम्बर अंकित कराते हुए निहित व्यवस्थानुसार पंजीकरण कराते हुए अनुसूची-3 सम्पूर्ण समाधान दिवस की रसीद निर्गत की जाये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर निस्तारित प्रकरणों एवं शिकायतों के निस्तारण की सूचना शारानादेश में यथाविहित निर्देशानुसार सुनिश्चित कराये तथा शासनादेश के साथ संलग्न चेकलिस्ट में उल्लिखित बिन्दुओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सूचना उसी दिन आई0जी0आर0एस0 पार्टल पर अपलोड करायी जाए।

*सैनिक बंधु की बैठक 25 को*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आगामी 25 मार्च 2025 को पूर्वान्ह 10 बजे जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी है।

बैठक में समस्त नामित सरकारी/गैर सरकारी सदस्य प्रतिभाग करेंगे तथा सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान व निस्तारण की व्यवस्था की जायेगी। उक्त जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अयोध्या ने दी है।

*जिला मैजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने दिया आदेश*

अयोध्या- जिला मैजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि विभिन्न माध्यमों/स्रोतों से प्राप्त सूचनानुसार आगामी दिवसों में विभिन्न धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों/संस्थाओं/व्यक्तियों आदि द्वारा जनपद अयोध्या के विभिन्न भागों में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, पदयात्रा इत्यादि द्वारा अथवा अन्य प्रकार के अविधिक, असामाजिक, किया कलापों एवं कार्यक्रमों से शांति व्यवस्था भंग की जा सकती है। आगामी अवधि में जमात-उल-विदा (अलविदा), रमजान का अन्तिम शुक्रवार, चेटीचन्द, ईद-उल फितर, महर्षि महाराजा निषाद राज गुहा जयंती,  प्रान्तीयकृत रामनवमी मेला, महावीर जयंती, डा0 भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस, चन्द्रशेखर जयंती, गुड फ्राइडे, ईस्टर सैटरडे ईस्टर मन्डे, परशुराम जयंती, लोक नायक महाराणा प्रताप जयंती, बुद्ध पूर्णिमा आदि विभिन्न त्योहारों/जन्मदिवस के साथ ही विभिन्न सेवा आयोगों की प्रतियोगी/शैक्षणिक परीक्षाएं आदि आयोजित होना सम्भावित हैं। ऐसी स्थिति में आगामी समय में विभिन्न धार्मिक, राजनैतिक, संगठनों, संस्थाओं, व्यक्तियों के सम्भावित आयोजनों/कार्यक्रमों के साथ ही उल्लिखित त्योहारा/जन्म दिवस, परीक्षाओं, जनपद अयोध्या के विभिन्न मन्दिर, मठ, धर्मशालाओं आदि में आयोजित कार्यक्रमों के दृष्टिगत मेरा समाधान हो गया है कि जनपद में लोक, शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था एवं जन सुरक्षा बनाये रखना अति आवश्यक है।

अतः मैं चन्द्र विजय सिंह, जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 में विहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए लोक/शान्ति/कानून व्यवस्था/जन सुरक्षा एवं जनजीवन को सामान्य बनाये रखने की दृष्टि से जनपद की सम्पूर्ण सीमा में इसके अन्तर्गत पड़ने वाले समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु निम्नलिखित निषेधाज्ञाएं पारित करता हूँ। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और यदि बीच में वापस न लिया गया, तो दिनांक 15.05.2025 तक प्रभावी रहेगे। इस आदेश अथवा इसके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा-223 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

*एनएसएस के स्वयंसेवकों ने केन्द्रीय खेल मंत्री का एयरपोर्ट पर किया स्वागत*

अयोध्या- महर्षि बाल्मिकी इण्टरनेशल एयरपोर्ट पर डॉ. मनसुख मांडवीया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री भारत सरकार के आगमन पर डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो0 अनुज कुमार पटेल द्वारा बुके भेटकर उनका स्वागत किया गया। वही एनएसएस के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने केन्द्रीय मंत्री को तिलक लगाकर अभिनन्दन किया।

मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया ने स्वयंसेवकों के उत्साह को देखते हुए केन्द्र सरकार के युवा कार्यक्रम से परिचित कराया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर मनूचा की प्राचार्या प्रो0 मंजूषा मिश्रा एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम शुक्ला, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. सुजीत सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया जानकारी

अयोध्या। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावली एवं अन्य बिंदुओं के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को अति शीघ्र बूथ वार बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय एवं संबंधित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही सभी राजनीतिक दलों को सभी बूथों पर नियुक्त बूथ लेवल एजेंट को सक्रिय करने और बीएलओ से समन्वय कर त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव का इंतजार न करें अभी से लग जाए और मतदाता सूची,मतदाता पहचान पत्र, मतदेय स्थल एवं मतदान केंद्र आदि से संबंधित शिकायतों, कमियों अथवा समस्याओं से अवगत कराएं। प्राप्त शिकायतों का तत्काल नियमानुसार जांच कराकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल यदि त्रुटियों/कमियों को दूर करने में अभी से लग जाएंगे तो निश्चित रूप से हम आगामी चुनाव से पूर्व शत प्रतिशत त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार कर लेंगे एवं अन्य बिंदुओं से संबंधित कमियों का नियमानुसार समय से बेहतर निदान सुनिश्चित कर लेंगे।इस दौरान तहसील /विधानसभा स्तर पर आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान समस्त उप जिला अधिकारी गण एवं प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे

मीडिया में "धारा 67 ए के अन्तर्गत अनुचित लाभ दिये जाने" एवं "नोटिस दिये बिना घर पर चलवाया बुलडोजर" विषयक प्रसारित खबर के सम्बंध में*

अयोध्या

तहसील मिल्कीपुर के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर द्वारा उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 67 ए के अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति कोई लाभ नही दिया गया है। प्रसारित खबर तथ्यहीन एवं भ्रामक है।

उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि ग्राम पाराखानी, परगना खण्डासा, तहसील मिल्कीपुर, जनपद अयोध्या की गाटा संख्या 301/0.080 हे0 अनुसूचित जाति आबादी के खाते में अंकित अभिलेख है। उपरोक्त गाटे के आशिंक भाग पर हनुमान पुत्र बेकारू निवासी ग्राम द्वारा अस्थायी टीनशेड रखकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। इसी गाटे से सटा चकमार्ग बादहू अवैध कब्जेदार श्री हनुमान पुत्र बेकारू के नाम कृषि योग्य भूमि उपलब्ध है। उपरोक्त प्रकरण में श्री राम आनन्द पुत्र वीरे निवासी ग्राम पाराखानी तहसील मिल्कीपुर, जनपद अयोध्या द्वारा आई.जी.आर.एस. के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र संख्या 40017725008283 व 40017725008287 दिया गया। उपरोक्त शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के उपरांत प्रकरण की जांच क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा की गयी। जांच के उपरांत क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अवैध कब्जा हटाए जाने हेतु कब्जेदार को सूचित किया गया तथा कब्जेदार श्री हनुमान की पत्नी श्रीमती गायत्री देवी को सूचित कर जांच के दौरान बनाये गये स्पॉट मेमो पर हस्ताक्षर बनावाया गया। साक्ष्य स्वरूप जांच के समय उपस्थित ग्राम प्रधान व ग्राम के अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों के भी हस्ताक्षर बनवाये गये। अवैध कब्जेदार को अवैध कब्जा हटाये जाने हेतु सूचित किये जाने के बाद भी अवैध कब्जेदार द्वारा प्रश्नगत कब्जा न हटाये जाने के कारण प्राप्त शिकायत के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दृष्टिकोण से क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा स्थानीय पुलिस बल (पुरुष / महिला आरक्षी) की उपस्थिति में अस्थायी रूप से रखे गये टीनशेड के रूप में किये गये अवैध कब्जे को शान्तिपूर्ण ढंग से हटवाया गया।

प्रश्नगत प्रकरण में जांच के दौरान ग्रामवासियों एवं ग्राम प्रधान द्वारा अपने बयान में अवगत कराया गया कि अवैध कब्जेदार श्री हनुमान पुत्र बेकारू निवासी ग्राम पाराखानी, तहसील मिल्कीपुर, जनपद अयोध्या के परिवार में हनुमान एवं इनकी पत्नी गायत्री तथा 01 पुत्र (अविवाहित) तथा 02 पुत्रियां (अविवाहित) कुल 05 सदस्य है। इनके पास ग्राम में एक पक्का आवासीय मकान बना हुआ है, जिसमें परिवार सहित आवासित है तथा इसी ग्राम की आबादी की भूमि में एक पुस्तैनी मकान खण्डहर के रूप में स्थित है। इसके अतिरिक्त अवैध कब्जेदार श्री हनुमान पुत्र बेकारू के नाम कृषि योग्य भूमि गाटा संख्या 304 क्षेत्रफल 0.227हे0, गाटा संख्या 168 क्षेत्रफल 0.395हे0, गाटा संख्या 572 क्षेत्रफल 0.168हे0 एकल खातेदार के रूप में तथा गाटा संख्या 293 क्षेत्रफल 0.069हे0 संक्रमणीय सहखातेदार भूमिधर अंकित है। इस प्रकार इनके पास लगभग 0.824 हे0 कृषि भूमि तथा अन्य बाग भूमि भी उपलब्ध है।

उपरोक्त अवैध कब्जेदार के पास एक आवसीय मकान एवं कृषि

योग्य भूमि उपलब्ध होने के कारण प्रश्नगत परिवार को भूमिहीन एवं बेघर की श्रेणी में नही है। इस प्रकार प्रसारित खबर तथ्यहीन एवं भ्रामक है।

विकसित भारत के लिए अंतरविषयी दृष्टिकोण आवश्यक : प्रो. सिंह

अयोध्या: डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में डिजिटलाइजेशन एवं बिजनेस इनोवेशन : ए रोड अहेड टू विकसित भारत 2047 पर दो दिनी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि आरजीएनए विश्वविद्यालय अमेठी के कुलपति प्रो. बीएन सिंह ने कहाकि विकसित भारत के लिए अंतरविषयी दृष्टिकोण विकसित करना होगा। कहा, सुंदर पिचाई ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से अपनी बैचलर डिग्री अर्जित की, लेकिन उनकी प्रसिद्धि गुगल के लिए हुई। उन्होंने कहाकि ऐसा इको सिस्टम विकसित करना होगा, जिसमें अंतरविषय दृष्टिकोण को बढ़ावा मिल सके। विशिष्ट अतिथि अविवि के पूर्व प्राक्टर प्रो. आरएन राय ने कहाकि जितनी बड़ी धरती होगी, उतना बड़ा अपना आसमान भी होगा। इसलिए लक्ष्य पर फोकस करना होगा। अच्छे श्रोता बनेंगे तो अच्छी जानकारी भी मिलेगी।

इससे पहले विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहाकि विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करना है कि विकास की दौड़ को जारी रखना होगा। डिजिटलाइजेशन इसका बड़ा माध्यम बन सकता है। विकास के हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहाकि भारत को कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था। ज्ञान परंपरा, संसाधनों, विज्ञान और सांस्कृतिक विविधताओं से भरे देश की परिस्थितिकीय स्थिति रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण रही, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि भारत विकास की दौड़ में पिछड़ गया। इस पर विचार करना होगा। उन्होंने कहाकि फेसबुक और गुगल जैसा भारतीय प्लेटफार्म क्यों नहीं है, इस पर विचार-विमर्श करना चाहिए। प्रो. राना रोहित सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. अनुराग तिवारी, डा. दीपा सिंह, डा. अंशुमान पाठक, महेंद्र पाल, डा. राकेश कुमार, डा. प्रवीण राय, डा. आशीष पटेल, डा. रामजीत सिंह यादव, डा. अनीता मिश्रा, डा. रामजी सिंह आदि उपस्थित रहे।

भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसंश में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया नौवां स्थापना दिवस समारोह

सीवार सोहावल अयोध्या

भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स सीवार, सोहावल-अयोध्या के विभिन्न संस्थानों का संयुक्त रूप से नवम् वार्षिक सारस्वत समारोह 2025 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया तथा संस्थान की वार्षिक पत्रिका ’अभ्युदय’ अंक-07, वर्ष-14,सत्र 2024-25 का विमोचन भी मुख्य अतिथि एवं सभाध्यक्ष तथा भवदीय ग्रुप के प्रबन्धतन्त्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ वीणावादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि पद्मश्री “श्री राम शरण वर्मा (प्रगतिशील किसान दौलतपुर बाराबंकी) एवं भवदीय ग्रुप के प्रबन्धतन्त्र ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया। उमा और कविता ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति, प्रादेशिक, सांस्कृतिक व लोकनृत्य प्रस्तुतकर समारोह में बैठे अभिभावकों, और गणमान्यजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

फार्मेसी विभाग के छात्र -छात्राओं ने औषधीय विषय पर बहुत ही मार्मिक एवं समाज को संदेश देने वाला नाटक प्रस्तुत किया।मैनेजमेंट के छात्र/छात्राओं ने हनुमान चालीसा पर ग्रुप नृत्य करके सभागार में बैठे दर्शकों का मन मोह लिया। इस वार्षिक सारस्वत कार्यक्रम में कई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि पद्मश्री “ राम शरण वर्मा” (प्रगतिशील किसान दौलतपुर बाराबंकी) ने अपने उद्बोधन में भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बधाई व शुभकामनायें दी और आवाहन किया कि वह अपने उज्ज्वल भविष्य हेतु सतत प्रयत्नशील रहें। उन्होने भवदीय संस्थान के प्रबन्धतन्त्र, निदेशक, प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया कि उनके लगन व परिश्रम से इन छात्र-छात्राओं ने अपने -अपने पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्वागत भाषण एवं संस्थान परिचय देते हुए भवदीय ग्रुप के सचिव डॉ0 अवधेश कुमार वर्मा (उपाध्यक्ष क्रीडा़ भारती, अवध-प्रान्त, कार्य समिति सदस्य भाजपा-अयोध्या) ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य मंचासीन अतिथिगणों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और कहा कि हमारा संस्थान स्थापना काल से ही गुणवत्तापरक शिक्षा देने को तत्पर है और आज अपना नंवम वार्षिक सारस्वत समारोह मना रहा है।

भवदीय ग्रुप के चेयरमेन इ0पी0एन0वर्मा ने समारोह में उपस्थित शिक्षकों, छात्र/छात्राओं,अभिभावको व अतिथियों का स्वागत करते हुये भवदीय संस्थान को अग्रणी व अयोध्या में प्रथम संस्थान के रूप में प्रस्तुत किया, जिसमें अयोध्या जनपद का टेक्निकल कोर्स प्रारम्भ करने वाला प्रथम संस्थान बताया और आगे भी इसी तरह के नवाचार हेतु प्रतिबद्धता जतायी। चीफ मैनेजिंग डारेक्टर मिश्रीलाल वर्मा ने इस ग्रामीण क्षेत्र में संस्थान की स्थापना से लेकर आज तक संस्थान द्वारा नयी ऊँचाइयों को छूने व नये -नये कीर्तिमान स्थापित करने की बात कही । छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल व अन्य उपलब्धियों के लिये शुभकामनायें प्रेषित की।

नंवम् वार्षिक सारस्वत समारोह में विभिन्न संस्थाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने स्वर्ण पदक प्रदान किया जिसमें बी.एड. में आकाश चौधरी, डीएलएड(बी.टी.सी.) तान्या अग्रवाल, रोहित सिंह एवं कीर्ति सिंह, डी.फार्मा में अर्जुन कनौजिया, बी.फार्मा में विकास चौरसिया, एम.फार्मा में रिशु सिंह, मालती निषाद, एम.बी.ए.में अनस खान, बी.बी.ए.में स्वेच्छा सिंह, बी.सी.ए. मोहम्मद जफीर, बीकॉम में कुद्सिया सुल्तान, एम.कॉम में तानिया नाग, बी-एस.सी(कृषि) में अंकित कुमार शर्मा, बी-एस.सी(गृहविज्ञान) में अनामिका पाठक, बी.लिब. में नितेश कुमार सैनी, एम.लिब. में उमा मिश्रा,बी-एस.सी(बायो ग्रुप) में जैनब फातिमा, बी-एस.सी(गणित ग्रुप)में अभिषेक चौहान, बी.पी.ई.एस. में संध्या, एम-एस.सी-एग्रोनॉमी में योगेंद्र प्रताप सिंह, एम-एस.सी.-हॉर्टिकल्चर में सुभाष कुमार, एम-एस.सी.-मृदाविज्ञान में सिद्धांत चौधरी ,एम-एस.सी.-जी.पी.बी.में गोविंद कुमार एम-एस.सी.-कीट विज्ञान में सौरभ कुमार को स्वर्ण पदक प्रदान किये गये, इसी क्रम में विभिन्न प्रखण्डों में कार्यरत प्राध्यापकों ,कर्मचारियों को वर्ष 2024-25 में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के निदेशक डॉ0 संजय कुशवाहा ने सम्बोधित करते हुए संस्थान में नये और टेक्निकल कोर्स के साथ-साथ मेडिकल से संबन्धित अन्य कोर्सा को प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा व मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में अयोध्या प्रान्त में भवदीय को अग्रणी संस्था बनाने के प्रयत्न करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग से ज्योति वर्मा व कृषि विभाग से ज्योति रानी ने संयुक्त रूप से किया।

धन्यवाद ज्ञापन देते हुऐ भवदीय एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने सभी सम्मानित अतिथिगणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भवदीय ग्रुप के सभी संस्थानों के प्राचार्यगणो, निदेशको तथा शिक्षको और छात्र-छात्राओं के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया। सारस्वत समारोह में सांस्कृति कार्यक्रमों की धूम रही जिसमें कार्यक्रम में बैठे अभिवावको, दर्शको को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान संस्थान के भवदीय इन्स्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट के निदेशक डॉ0 शिशिर पाण्डेय, भवदीय ग्रुप के समस्त संस्थानों के कर्मचारीगण, प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहें।