भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसंश में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया नौवां स्थापना दिवस समारोह
सीवार सोहावल अयोध्या
भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स सीवार, सोहावल-अयोध्या के विभिन्न संस्थानों का संयुक्त रूप से नवम् वार्षिक सारस्वत समारोह 2025 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से मनाया गया तथा संस्थान की वार्षिक पत्रिका ’अभ्युदय’ अंक-07, वर्ष-14,सत्र 2024-25 का विमोचन भी मुख्य अतिथि एवं सभाध्यक्ष तथा भवदीय ग्रुप के प्रबन्धतन्त्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ वीणावादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि पद्मश्री “श्री राम शरण वर्मा (प्रगतिशील किसान दौलतपुर बाराबंकी) एवं भवदीय ग्रुप के प्रबन्धतन्त्र ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया। उमा और कविता ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति, प्रादेशिक, सांस्कृतिक व लोकनृत्य प्रस्तुतकर समारोह में बैठे अभिभावकों, और गणमान्यजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फार्मेसी विभाग के छात्र -छात्राओं ने औषधीय विषय पर बहुत ही मार्मिक एवं समाज को संदेश देने वाला नाटक प्रस्तुत किया।मैनेजमेंट के छात्र/छात्राओं ने हनुमान चालीसा पर ग्रुप नृत्य करके सभागार में बैठे दर्शकों का मन मोह लिया। इस वार्षिक सारस्वत कार्यक्रम में कई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि पद्मश्री “ राम शरण वर्मा” (प्रगतिशील किसान दौलतपुर बाराबंकी) ने अपने उद्बोधन में भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बधाई व शुभकामनायें दी और आवाहन किया कि वह अपने उज्ज्वल भविष्य हेतु सतत प्रयत्नशील रहें। उन्होने भवदीय संस्थान के प्रबन्धतन्त्र, निदेशक, प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया कि उनके लगन व परिश्रम से इन छात्र-छात्राओं ने अपने -अपने पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्वागत भाषण एवं संस्थान परिचय देते हुए भवदीय ग्रुप के सचिव डॉ0 अवधेश कुमार वर्मा (उपाध्यक्ष क्रीडा़ भारती, अवध-प्रान्त, कार्य समिति सदस्य भाजपा-अयोध्या) ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य मंचासीन अतिथिगणों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और कहा कि हमारा संस्थान स्थापना काल से ही गुणवत्तापरक शिक्षा देने को तत्पर है और आज अपना नंवम वार्षिक सारस्वत समारोह मना रहा है।
भवदीय ग्रुप के चेयरमेन इ0पी0एन0वर्मा ने समारोह में उपस्थित शिक्षकों, छात्र/छात्राओं,अभिभावको व अतिथियों का स्वागत करते हुये भवदीय संस्थान को अग्रणी व अयोध्या में प्रथम संस्थान के रूप में प्रस्तुत किया, जिसमें अयोध्या जनपद का टेक्निकल कोर्स प्रारम्भ करने वाला प्रथम संस्थान बताया और आगे भी इसी तरह के नवाचार हेतु प्रतिबद्धता जतायी। चीफ मैनेजिंग डारेक्टर मिश्रीलाल वर्मा ने इस ग्रामीण क्षेत्र में संस्थान की स्थापना से लेकर आज तक संस्थान द्वारा नयी ऊँचाइयों को छूने व नये -नये कीर्तिमान स्थापित करने की बात कही । छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल व अन्य उपलब्धियों के लिये शुभकामनायें प्रेषित की।
नंवम् वार्षिक सारस्वत समारोह में विभिन्न संस्थाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने स्वर्ण पदक प्रदान किया जिसमें बी.एड. में आकाश चौधरी, डीएलएड(बी.टी.सी.) तान्या अग्रवाल, रोहित सिंह एवं कीर्ति सिंह, डी.फार्मा में अर्जुन कनौजिया, बी.फार्मा में विकास चौरसिया, एम.फार्मा में रिशु सिंह, मालती निषाद, एम.बी.ए.में अनस खान, बी.बी.ए.में स्वेच्छा सिंह, बी.सी.ए. मोहम्मद जफीर, बीकॉम में कुद्सिया सुल्तान, एम.कॉम में तानिया नाग, बी-एस.सी(कृषि) में अंकित कुमार शर्मा, बी-एस.सी(गृहविज्ञान) में अनामिका पाठक, बी.लिब. में नितेश कुमार सैनी, एम.लिब. में उमा मिश्रा,बी-एस.सी(बायो ग्रुप) में जैनब फातिमा, बी-एस.सी(गणित ग्रुप)में अभिषेक चौहान, बी.पी.ई.एस. में संध्या, एम-एस.सी-एग्रोनॉमी में योगेंद्र प्रताप सिंह, एम-एस.सी.-हॉर्टिकल्चर में सुभाष कुमार, एम-एस.सी.-मृदाविज्ञान में सिद्धांत चौधरी ,एम-एस.सी.-जी.पी.बी.में गोविंद कुमार एम-एस.सी.-कीट विज्ञान में सौरभ कुमार को स्वर्ण पदक प्रदान किये गये, इसी क्रम में विभिन्न प्रखण्डों में कार्यरत प्राध्यापकों ,कर्मचारियों को वर्ष 2024-25 में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के निदेशक डॉ0 संजय कुशवाहा ने सम्बोधित करते हुए संस्थान में नये और टेक्निकल कोर्स के साथ-साथ मेडिकल से संबन्धित अन्य कोर्सा को प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा व मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में अयोध्या प्रान्त में भवदीय को अग्रणी संस्था बनाने के प्रयत्न करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग से ज्योति वर्मा व कृषि विभाग से ज्योति रानी ने संयुक्त रूप से किया।
धन्यवाद ज्ञापन देते हुऐ भवदीय एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने सभी सम्मानित अतिथिगणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भवदीय ग्रुप के सभी संस्थानों के प्राचार्यगणो, निदेशको तथा शिक्षको और छात्र-छात्राओं के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया। सारस्वत समारोह में सांस्कृति कार्यक्रमों की धूम रही जिसमें कार्यक्रम में बैठे अभिवावको, दर्शको को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान संस्थान के भवदीय इन्स्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट के निदेशक डॉ0 शिशिर पाण्डेय, भवदीय ग्रुप के समस्त संस्थानों के कर्मचारीगण, प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहें।
Mar 22 2025, 18:41