देवघर - उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित बैठक का किया गया आयोजन।
उपायुक्त:
विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित निःशुल्क एवं सशुल्क भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन से जुड़ी विभिन्न विषयों के साथ राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने ऑनलाईन लगान रसीद निर्गत करने में हो रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने राजस्व से जुड़े मामलों के निष्पादन में सावधानी बरतते हुए ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया।
आगे उन्होंने भूमि से संबंधित मामलों को लंबित न रखते हुए ससमय अंचल निरीक्षक से जांच कराते हुए रिकॉर्ड से मिलान कराते हुए मामलों को निष्पादित करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व से जुड़े विवादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, ताकि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने विभिन्न विभागों यथा- भू-लगान, निबंधन कार्यालय, जिला खनन विभाग, जिला परिवहन विभाग, जिला मतस्य विभाग, जिला उत्पाद विभाग, नगर निगम, देवघर, नगर परिषद, मधुपर, जिला सहकारिता कार्यालय, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मधुपुर, वन विभाग, मापतौल, वाणिज्यकर आदि से राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य की जानकारी के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने माईनिंग से जुड़े कार्यों की विशेष निगरानी को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ जिला खनन पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निदेश दिया। साथ ही शत प्रतिशत जीआईएस मैप जमा करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। आगे उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि अंचल में जितने भी दाखिल खारिज हुए है सभी का विस्तृत प्रतिवेदन बनाकर जिला में सबंधित कार्यालय में उपलब्ध कराए ताकि राज्य को भी जिले के कार्य से अवगत कराया जा सके।
साथ हीं उपायुक्त द्वारा उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हूए सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया कि न्यायालय से संबंधित मामलों को लंबित ना रखे बल्कि प्रथमिक्ता के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निष्पादित मामलो की अद्यतन स्थिति से उपायुक्त, अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराएँ। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि उनके द्वारा अपने अंचल अंतर्गत सरकारी भूमि का अवैध या फिर गलत तरीके से प्रयोग ना होने पाए इस हेतु पंचायत सेवक, अंचल निरीक्षक, मुखिया आदि को उपरोक्त जमीन का जिम्मेदारी दें एवं समय-समय पर स्वयं भी सरकारी भूमियों का निरीक्षण करते रहे, ताकि किसी तरह का अवैध निर्माण न किया जा सके। आगे उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा अपने-अपने अंचलों में योग्य भूमि का चयन कर उसकी लिखित सूची जिला में संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि जिला स्तर से उपरोक्त जमीन पर उचित कार्रवाई की जा सके। साथ हीं उपायुक्त ने अंचलवार तहसील कचहरी से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि हल्का कर्मचारी अपने अपने कचहरी में बैठना सुनिश्चित करें, ताकि आमजनों की समस्याओं का हल हो सके। इसके अलावे उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र देवघर व नगर पर्षद क्षेत्र मधुपुर में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपर राजीव कुमार, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमर प्रसाद, जिला विधि शाखा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास, उत्पाद अधीक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, वाणिज्यकर पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपांकर सीट, सभी अंचलों अंचल अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
Mar 22 2025, 07:10