/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर - उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित बैठक का किया गया आयोजन। bablusah00004
देवघर - उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित बैठक का किया गया आयोजन।
उपायुक्त: विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित निःशुल्क एवं सशुल्क भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन से जुड़ी विभिन्न विषयों के साथ राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने ऑनलाईन लगान रसीद निर्गत करने में हो रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने राजस्व से जुड़े मामलों के निष्पादन में सावधानी बरतते हुए ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया। आगे उन्होंने भूमि से संबंधित मामलों को लंबित न रखते हुए ससमय अंचल निरीक्षक से जांच कराते हुए रिकॉर्ड से मिलान कराते हुए मामलों को निष्पादित करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व से जुड़े विवादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, ताकि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने विभिन्न विभागों यथा- भू-लगान, निबंधन कार्यालय, जिला खनन विभाग, जिला परिवहन विभाग, जिला मतस्य विभाग, जिला उत्पाद विभाग, नगर निगम, देवघर, नगर परिषद, मधुपर, जिला सहकारिता कार्यालय, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मधुपुर, वन विभाग, मापतौल, वाणिज्यकर आदि से राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य की जानकारी के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त  विशाल सागर ने माईनिंग से जुड़े कार्यों की विशेष निगरानी को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ जिला खनन पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निदेश दिया। साथ ही शत प्रतिशत जीआईएस मैप जमा करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। आगे उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि अंचल में जितने भी दाखिल खारिज हुए है सभी का विस्तृत प्रतिवेदन बनाकर जिला में सबंधित कार्यालय में उपलब्ध कराए ताकि राज्य को भी जिले के कार्य से अवगत कराया जा सके। साथ हीं उपायुक्त द्वारा उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हूए सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया कि न्यायालय से संबंधित मामलों को लंबित ना रखे बल्कि प्रथमिक्ता के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निष्पादित मामलो की अद्यतन स्थिति से उपायुक्त, अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराएँ। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि उनके द्वारा अपने अंचल अंतर्गत सरकारी भूमि का अवैध या फिर गलत तरीके से प्रयोग ना होने पाए इस हेतु पंचायत सेवक, अंचल निरीक्षक, मुखिया आदि को उपरोक्त जमीन का जिम्मेदारी दें एवं समय-समय पर स्वयं भी सरकारी भूमियों का निरीक्षण करते रहे, ताकि किसी तरह का अवैध निर्माण न किया जा सके। आगे उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा अपने-अपने अंचलों में योग्य भूमि का चयन कर उसकी लिखित सूची जिला में संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि जिला स्तर से उपरोक्त जमीन पर उचित कार्रवाई की जा सके। साथ हीं उपायुक्त ने अंचलवार तहसील कचहरी से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि हल्का कर्मचारी अपने अपने कचहरी में बैठना सुनिश्चित करें, ताकि आमजनों की समस्याओं का हल हो सके। इसके अलावे उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र देवघर व नगर पर्षद क्षेत्र मधुपुर में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपर राजीव कुमार, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता  अमर प्रसाद, जिला विधि शाखा पदाधिकारी  मनोज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी  सुभाष रविदास, उत्पाद अधीक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव, वाणिज्यकर पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपांकर सीट, सभी अंचलों अंचल अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर -12 मार्च को वर्ल्ड ग्लूकोमा डे के अवसर पर बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के तत्वावधान में एक जागरूकता रैली निकाली।
देवघर: 12 मार्च को वर्ल्ड ग्लूकोमा डे के अवसर पर बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के तत्वावधान में एक जागरूकता रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली बाजला चौक अवस्थित बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय से निकलकर टावर चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा के दौरान सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एन डी मिश्रा ने बताया कि साधारण मोतियाबिंद की बीमारी सर्जरी के बाद पूर्णतः समाप्त हो जाती है लेकिन ग्लूकोमा जिसे काला मोतिया भी कहते हैं एक ऐसी बीमारी है जिसमे मरीज को पता भी नहीं चलता और उसकी आँख की रौशनी धीरे धीरे समाप्त हो जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण जब आँख की रौशनी कम होने लगती है तो उसे वापस नहीं किया जा सकता, सिर्फ उसके ख़राब होने के गति को रोका जा सकता है। इसलिए इस बीमारी से बचाव ही इसका इलाज है। मौके पर रजनीकांत, रंजन राज, बसंत, शिवम, अंकित, नीरज, अभय देव, आनंद सिन्हा, रोशन झा, प्रीतम, दीनानाथ, प्रकाश झा इत्यादि उपस्थित थे।
देवघर- डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर में मनाया गया होली मिलन समारोह।
देवघर: डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर में बड़े ही धूमधाम के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह की शुरुआत सचिव ममता किरण ने सभी के माथे पर अबीर से तिलक लगाने के साथ किया। इसके बाद सभी ने जमकर गुलाल उड़ाये व एक दूसरे के गालों पर लगाया। सारे शिक्षकों का कर्मचारियों ने मिलकर कई प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया। आंखों पर पट्टी बांधकर डंडे से मटका फोड़ने, लिप्सिंग को पहचान कर शब्दों को बोलने, गीत संगीत वह हंसी मजाक कार्यक्रम के साथ ही विशेष रूप से पुरुषों के लिए रोटी बेलने की प्रतियोगिता रखी गई थी। रोटी बेलने की प्रतियोगिता में सुभाष सर ने सबसे गोल रोटी बेलकर प्रथम स्थान पाया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के होली के गीतों पर सबने जमकर ठुमके लगाए तथा विद्यालय में बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया। विद्यालय की सचिव ममता किरण ने कार्यक्रम के सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया और सुरक्षित वह हर्बल रंगों के साथ होली खेलने का आग्रह करते हुए सुरक्षित होली मनाने का सुझाव दिया। सचिव ममता किरण ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
देवघर- के हैप्पी फ़ीट प्रेप स्कूल के प्रांगण में रंगा रंग होली मिलन समारोह।
देवघर: के हैप्पी फ़ीट प्रेप स्कूल के प्रांगण में रंगा रंग होली मिलन समारोह का आयोजन "रंग बरसे" थीम पर आयोजित किया गया। जिसमें नन्हें- नन्हें बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सबों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दी। अभिभावकों के बीच विभिन्न प्रकार के व रंगारंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे 1 मोहे रंग दे लाल 2 रंगों की गोली 3 कजरा लगा के गजरा सजा के 4. होली है 5.बल्लुन नेल आर्ट 6.सिर पे चढ़ा होली का रंग इसके साथ-साथ सुरमई मस्ती भरी अन्ताक्षरी का आयोजन किया गया जिसमें पाँच टीमों के लगभग पच्चीस प्रतिभागियों को अंजाने; परवाने, मस्ताने, दीवाने तथा बरसाने टीमों में विभक्त किया गया l अन्ताक्षरी की शुरुआत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रजनीश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सारवां के द्वारा किया गया था। टीम दीवाने ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि टीम परवाने द्वितीय स्थान पर रहीl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमति रीता चौरसिया ने शिरकत की एवं इस प्रकार के आयोजन लिए स्कूल प्रबंधन की प्रशांसा करते हुए देवघरवासियों से सूखी होली खेलने का आग्रह किया कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा स्कूल की प्रचार्या रेनु सिंह एवं श्वेता शर्मा ने तैयार की भी जबकि इसे सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका अंजली, खुशी, रिया, सुनिता, भूमि, ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।
देवघर- गेट टू गेदर के तत्वाधान में अटल स्मृति पार्क में धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
देवघर: के अटल स्मृति पार्क में आज मंगलवार दोपहर 3:00 बजे गेट टूगेदर के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक देवघर नारायण दास समाज सेवी रीता चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर होली मिलन समारोह का आगाज किया। साथ ही रूबी मिश्रा ने मौके पर कहा कि होली रंगों का त्यौहार है लोग आप गिले शिकवे शिकायत को भुला कर रंग लगाकर गले मिलकर इस पर्व को मानते हैं। इस कार्यक्रम में बाहर से आए होस्ट ने सभी का काफी मनोरंजन किया। गेट टू गेदर मेंन फाउंडर आदित्य मिश्रा को फाउंडर अंशु दुबे अनुष्का यादव ने इस इवेंट को सक्सेस करने में काफी मेहनत की है इस होली मिलन समारोह में करीबन 200 लड़के लड़कियां भाग ले रहे हैं।
देवघर- संस्कार भारती ने मनाया संगीत एवं नृत्य से भरपूर होली मिलन समारोह।
देवघर: कला के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ने वसंत के आगमन का हर्ष मनाने हेतु हिन्दू के पारंपरिक त्योहार होली के पूर्व होली मिलन समारोह का आयोजन 11 मार्च 2025 को विलियम्स टाउन स्थित मधुसूदन बापट स्मृति भवन में किया। इस कार्यक्रम में संस्कार भारती के कलाकारों ने होली गीत, होली के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति कर श्रोताओं को खूब आनंदित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्कार भारती के सचिव अभिषेक सूर्य और संगीत संयोजिका राज नन्दि‌नी के मार्ग निर्देशन में कलाकारों ने बाबा बैद्यनाथ की होली,राधा-कृष्ण और सीता-राम की होली से शुरुआत की। अभिषेक सूर्य ने पारंपरिक और आधुनिक होली गीत के साथ जोगिरा गाकर और रंग बरसे भीगे चुनार वाली ,होली खेले रघुवीरा गाकर सब‌को खूब झुमाया। विजय कुमार ने सीया निकले अवधवा गाकर खूब वाह-वाही लूटी। संस्कार भारती के कलाकार विशाल, सार्थक, सौम्य, अभीनंदिनी आन्या, आद्रिशा कशिश, अकक्षिका ,जीत, केशव, ने मिथीला मे राम खेले होली और आज बृज में होरी की अविश्वसनीय प्रस्तुति की। अनन्या एंजेल ने होली खेले मसाने में की सुरीली प्रस्तुति की और अंशिका ने काले ने कर दिया लाल की प्रस्तुति जबर्दस्त अंदाज में की। अनन्या,अनुष्का, अभिनन्दिनी ,कशिश, अवनी कृति , सान्वी,अपूर्व कर्ण , दिव्यांशी, दिव्यांश, और जीत ने जोगी जी धीरे-धीरे ,होली के रंग में और रंग डालूंगी जैसे मधुर गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति कर सभी को आनंदित और झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में संस्कार भारती के अध्यक्ष राम सेवक सिंह गुंजन, उपाध्यक्ष पवन टमकोरिया, सहसचिव रोशन मिश्र, नृत्य संयोजक सुनील विश्वकर्मा, सचिव अभिषेक सूर्य ,संगीत संयोजिका राज नन्दि‌नी,लोक कला संयोजक विजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर शाह ,गीता कुमारी और संतोष कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
देवघर- होली पर्व अवैध शराब को लेकर उत्पाद विभाग की बड़ी छापेमारी।
देवघर: अधीक्षक उत्पाद, देवघर के निर्देशानुसार आगामी होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के चौर्य व्यापार के रोकथाम हेतु मारगोमुण्डा थाना अंतर्गत सुग्गापहाड़ी, बुढ़ई थाना अंतर्गत डेलीपाथर, जसीडीह थाना अंतर्गत राजाडीह एवं कुंडा थाना अंतर्गत चरकी पहाड़ी में छापामारी अभियान चलाया गया। यह जानकारी सोमवार उत्पाद विभाग 6:15 बजे प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा जानकारी दी। छापामारी के क्रम में एक व्यक्ति को अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा अन्य स्थलों से अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त किया गया एवं जावा महुआ को विनष्ट किया गया। अवैध शराब के निर्माण व चौर्य व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर अन्य संबंधित के विरुध्द विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में शराब चुलाई योग्य जावा महुआ 120 कि. ग्रा.। अवैध महुआ चुलाई शराब-70.00 लीटर। बरामद किए गए गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रामदेव मंडल है इस छापेमारी दल में मणिकांत कुमार किशोर कुमार मिथिलेश कुमार एवं ऊन उत्पादन कर्मी तथा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे
देवघर- डॉक्टर जयप्रकाश मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक लोकसभा का आयोजन हुआ।
देवघर: 10 मार्च को संध्या ६ बजे आईएमए हॉल में दिवंगत डॉक्टर जय प्रकाश मिश्रा जिनका देहांत 9 मार्च को हुआ था , को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोकसभा का आयोजन किया गया। डॉ. जय प्रकाश मिश्रा देवघर सदर अस्पताल में 1987 से 1997 तक कार्यरत रहे। वे बिहार में सिविल सर्जन और रीजनल डिप्टी डायरेक्टर के पद पर रह कर सेवानिवृत्त हुए। वे अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र और उनका भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गये। उनकी मृत्यु से परिवार के लोगों के अतिरिक्त उनके मित्रों एवं रिश्तेदारों के साथ-साथ चिकित्सक समाज में शोक व्याप्त हो गया है। आईएमए ने उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति के लिये प्रार्थना की। इस सभा में डॉ. आनंद कुमार जैन, डॉ.आर.एन. प्रसाद, डॉ.एन.सी. गांधी, डॉ. संजय भगत, डॉ. अर्पिता गांधी,डॉ. डी. तिवारी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. विक्रम मोहन, डॉ. चित्तरंजन , डॉ. अनिकेत आदि उपस्थित थे ।
देवघर- झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा संपन्न।
देवघर: झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन (JRSA) राज्य में शूटिंग खेलों को बढ़ावा देने और राष्ट्र के गौरव में योगदान देने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। 9 मार्च 2025 को जमशेदपुर के होटल एन.एच. हिल में वार्षिक आम सभा आयोजित की गई, जिसमें एसोसिएशन की यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ा गया एवं शूटिंग खेलों में उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया l इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान, JRSA के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, महासचिव उत्तमचंद, कोषाध्यक्ष मधुर अग्रवाल, मुख्य संरक्षक ए.के. सेन, संरक्षक विकास सिंह, उपाध्यक्ष बिनय कुमार, और सचिव जयेश अमीन एवं नित्यानंद सिंह ने आधिकारिक तौर पर झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की। यह प्लेटफॉर्म खिलाड़ियों को शूटिंग कैलेंडर, इवेंट और महत्वपूर्ण घोषणाओं सहित वास्तविक समय के अपडेट से अवगत रखने के लिए बनाया गया है। बैठक में झारखंड के निशानेबाजों को उत्कृष्टता के अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए रणनीतिक चर्चा पर ध्यान केंद्रित किया गया। राज्य के हर जिले में निशानेबाजी खेलों को शुरू करने और लोकप्रिय बनाने के लिए एक व्यापक और ठोस योजना बनाई गई। एक प्रमुख पहल सभी डिस्ट्रिक्ट में शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता की शुरुआत करना है, जिसका उद्देश्य झारखंड के सबसे दूरदराज और आदिवासी इलाकों में भी खेल को लाना है। इस पहल से जमीनी स्तर पर प्रतिभा को बढ़ावा मिलने और खेल में समावेशिता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। राज्य के गौरव को बढ़ाते हुए, यह घोषणा की गई कि झारखंड राज्य राइफल एसोसिएशन अपनी पहली झारखंड राज्य ट्रैप शूटिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा - जो इस क्षेत्र में निशानेबाजी खेलों के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। इसके अलावा, JRSA की एक और उपलब्धि यह पुष्टि है कि अब झारखंड में NRAI (नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह राज्य में महत्वाकांक्षी निशानेबाजों और अधिकारियों के लिए अमूल्य प्रशिक्षण और शैक्षिक अवसर प्रदान करेगा। बैठक में देवघर जिला संघ के श्री आजाद पाठक एवं विभिन्न जिला संघों के प्रतिनिधियों और JSRA के आजीवन सदस्यों ने भाग लिया और सभी ने इन पहलों का समर्थन करने तथा झारखंड की निशानेबाजी प्रतिभाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
देवघर: 7 मार्च 2025, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर बैंक कर्मियों ने एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया।
देवघर: 7 मार्च 2025, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर देवघर में एक विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन भारतीय स्टेट बैंक के साधना भवन के सामने हुआ, जहाँ सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों, ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों एवं निजी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इससे पूर्व 03 मार्च 2025 को संसद के समक्ष जंतर-मंतर, नई दिल्ली में एक विशाल धरना आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर के बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। देशभर में बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों और अधिकारियों की बढ़ती समस्याओं, सरकार की कर्मचारी-विरोधी नीतियों और विभिन्न लंबित मांगों को लेकर यह आंदोलन आयोजित किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में UFBU के सभी घटक संगठनों – AIBEA, AIBOC, NCBE, AIBOA, BEFI, INBEF, INBOC, NOBW और NOBO के प्रतिनिधियों और बैंकों के हजारों कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता और आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य और प्रमुख मांगें: ✅ बैंकों में पर्याप्त भर्ती एवं अस्थायी कर्मियों का नियमितीकरण ✅ पाँच दिवसीय बैंकिंग कार्यदिवस की घोषणा ✅ निदेशक मंडल में कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व ✅ आईडीबीआई बैंक के निजीकरण पर रोक ✅ बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो ✅ ग्रेच्युटी सीमा ₹25 लाख की जाए एवं आयकर मुक्त किया जाए ✅ प्रदर्शन आधारित वेतन नीति (PLI) का विरोध ✅ बैंकिंग नीतियों में अति-हस्तक्षेप का विरोध ✅ नियमित पदों पर आउटसोर्सिंग की रोक आंदोलन और हड़ताल का प्रस्तावित कार्यक्रम: ⚡ 07 मार्च 2025 – सभी जिलों में संध्या समय विरोध प्रदर्शन ⚡ 11 मार्च 2025 – सभी बैंकों के मुख्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालयों और शाखाओं में प्रदर्शन ⚡ 17 मार्च 2025 – राज्य स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस ⚡ 21 मार्च 2025 – देशभर के सभी प्रमुख शहरों में रैली ⚡ 22 मार्च 2025 – सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान ⚡ 24-25 मार्च 2025 – 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रमुख कर्मचारी एवं अधिकारी: UFBU की देवघर इकाई के संयोजक श्री मुन्ना कुमार झा की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उपमहासचिव श्री धीरज कुमार, अधिकारी संघ (SBIOA) के आंचलिक सचिव विभु प्रकाश, अध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार, प्रदीप कुमार – जोनल सेक्रेटरी, इंडियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन; कार्यकारी अध्यक्ष, इंडियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन बिहार एवं झारखंड; सहायक महासचिव, ऑल इंडिया इंडियन बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, मनीष कुमार रॉय – क्षेत्रीय सचिव, BEFI, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ब्रजेश कुमार – सहायक सचिव, केनरा बैंक झारखंड, CBEU (AIBEA), अनुप कुमार वत्स – प्रांतीय सचिव, केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन झारखंड, CBOA (AIBOC), Rohit Kumar Jha – अध्यक्ष, PNB झारखंड, (AIBEA), सुरेन्द्र कुमार – प्रेसिडेंट, बिहार-झारखंड, BEFI, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, अरविंद बाजपेई, कनिष्क आनंद, राजेश कुमार, अंशुमन, सुमन, कैलाश निराला, प्रशांत, स्वधा, अमूल करकेटा, चंद्रशेखर, दीपक, निशि आनंद, मुकेश, रोहित एवं अन्य कर्मचारी-अधिकारी जैसे अमर, रविकांत, प्रवीण, अवधेश झा, केशव, सनी, आयुषी, कंचन, अमित कुमार, सुमित कुमार, रंजन, अविनाश, अनूप पांडे, कुमार शांतनु, काजल, प्रद्युम्न कुमार, अजय जज़वारे समेत सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों, ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों एवं निजी क्षेत्र के बैंकों के सैकड़ों कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। आगे की रणनीति: UFBU ने सरकार को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि उनकी मांगों को तत्काल प्रभाव से स्वीकार नहीं किया जाता, तो 24 और 25 मार्च 2025 को 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की जाएगी, जिससे पूरे देश में बैंकिंग सेवाएँ प्रभावित होंगी। बैंक कर्मियों की एकजुटता और संघर्ष के इस साहसिक प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि वे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह आंदोलन बैंकिंग क्षेत्र में आवश्यक सुधारों को लागू कराने और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए किया जा रहा है।