भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह संपन्न
![]()
अयोध्या।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह आज रविवार स्टार सिटी होटल सहादतगंज पर संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडेय विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव मंडल सचिव राकेश मिश्रा तथा अध्यक्षता जिला संरक्षक शिवकुमार मिश्र संचालन जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री पांडे ने कहा कि रंगों का पर्व होली एक दूसरे को गिले शिकवे भूल कर आपस में सौहार्द भाईचारा का संदेश देता है। हमारा महासंघ परिवार बहुत बड़ा है हम अपनी तरफ से सभी को होली की बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि सभी खुशहाल एवं स्वस्थ रहें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मंडल जिला एवं तहसील इकाई के सभी सदस्यों को शपथ दिलाया कि महासंघ के दिशा निर्देशों का सभी साथी पूर्ण रूप से पालन करेंगे। मंडल अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव ने सभी को इस पर्व पर अपनी तरफ से होली की गले मिलकर सभी को बधाई दिया तथा कहा कि मेरी जहां भी जब भी जरूरत पड़ेगी हम सभी साथी के साथ खड़े मिलेंगे। मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार हितों के लिए महासंघ परिवार कृत संकल्पित है हम आशा करते हैं कि सभी साथी महासंघ दिशा निर्देशो का अपने पद के अनुरूप महासंघ को मजबूत करने का कार्य करेंगे। जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्र ने कहा कि पत्रकार हितों की सुरक्षा एवं उत्पीड़न के लिए हम सभी साथियों को विश्वास दिलाते हैं कि चाहे जिस स्तर पर जाना पड़ेगा जाएंगे । आप सभी लोगों का साथ विश्वास चाहिए उन्होंने प्रदेश में हुए पत्रकार की हत्याओं एवं उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा प्रदेश सरकार से इस पर अंकुश लगाने के लिए कारगर उपाय करने की अपेक्षा किया ।कार्यक्रम को मंडल सचिव राकेश मिश्रा ने भी संबोधित किया।
अध्यक्षता कर रहे जिला संरक्षक शिव कुमार मिश्रा ने होली की सभी को बधाई दी एवं सभी के उज्जवल भविष्य स्वस्थ जीवन की भगवान से प्रार्थना किया। सभी ने एक दूसरे को मिलकर अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया ।कार्यक्रम में जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा जिला सचिव शीतल पांडे जिला सचिव धर्म प्रकाश पांडे जिला संयुक्त सचिव विनोद वर्मा सुशील कुमार पांडे जिला कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र वर्मा तहसील सोहावल संरक्षक प्रदीप कुमार पांडे अध्यक्ष सोहावल देवी प्रसाद वर्मा उपाध्यक्ष विनोद दुबे उपाध्यक्ष राजकरण वर्मा सचिव अजय कुमार चौबे लीगल एडवाइजर एडवोकेट सुधीर मिश्रा संयुक्त सचिव शिव शंकर वर्मा तहसील मिल्कीपुर के संयुक्त सचिव सुरेश कुमार यादव समेत काफी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Mar 17 2025, 19:29