/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह संपन्न Ayodhya
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह संपन्न

अयोध्या।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह आज रविवार स्टार सिटी होटल सहादतगंज पर संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडेय विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव मंडल सचिव राकेश मिश्रा तथा अध्यक्षता जिला संरक्षक शिवकुमार मिश्र संचालन जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री पांडे ने कहा कि रंगों का पर्व होली एक दूसरे को गिले शिकवे भूल कर आपस में सौहार्द भाईचारा का संदेश देता है। हमारा महासंघ परिवार बहुत बड़ा है हम अपनी तरफ से सभी को होली की बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि सभी खुशहाल एवं स्वस्थ रहें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मंडल जिला एवं तहसील इकाई के सभी सदस्यों को शपथ दिलाया कि महासंघ के दिशा निर्देशों का सभी साथी पूर्ण रूप से पालन करेंगे। मंडल अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव ने सभी को इस पर्व पर अपनी तरफ से होली की गले मिलकर सभी को बधाई दिया तथा कहा कि मेरी जहां भी जब भी जरूरत पड़ेगी हम सभी साथी के साथ खड़े मिलेंगे। मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार हितों के लिए महासंघ परिवार कृत संकल्पित है हम आशा करते हैं कि सभी साथी महासंघ दिशा निर्देशो का अपने पद के अनुरूप महासंघ को मजबूत करने का कार्य करेंगे। जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्र ने कहा कि पत्रकार हितों की सुरक्षा एवं उत्पीड़न के लिए हम सभी साथियों को विश्वास दिलाते हैं कि चाहे जिस स्तर पर जाना पड़ेगा जाएंगे । आप सभी लोगों का साथ विश्वास चाहिए उन्होंने प्रदेश में हुए पत्रकार की हत्याओं एवं उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा प्रदेश सरकार से इस पर अंकुश लगाने के लिए कारगर उपाय करने की अपेक्षा किया ।कार्यक्रम को मंडल सचिव राकेश मिश्रा ने भी संबोधित किया।

अध्यक्षता कर रहे जिला संरक्षक शिव कुमार मिश्रा ने होली की सभी को बधाई दी एवं सभी के उज्जवल भविष्य स्वस्थ जीवन की भगवान से प्रार्थना किया। सभी ने एक दूसरे को मिलकर अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया ।कार्यक्रम में जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा जिला सचिव शीतल पांडे जिला सचिव धर्म प्रकाश पांडे जिला संयुक्त सचिव विनोद वर्मा सुशील कुमार पांडे जिला कार्यालय सचिव रमेश चंद्र पांडे जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र वर्मा तहसील सोहावल संरक्षक प्रदीप कुमार पांडे अध्यक्ष सोहावल देवी प्रसाद वर्मा उपाध्यक्ष विनोद दुबे उपाध्यक्ष राजकरण वर्मा सचिव अजय कुमार चौबे लीगल एडवाइजर एडवोकेट सुधीर मिश्रा संयुक्त सचिव शिव शंकर वर्मा तहसील मिल्कीपुर के संयुक्त सचिव सुरेश कुमार यादव समेत काफी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार आनंद मोहन पांडेय की भाभी के निधन पर जताया गहरा शोक

सोहावल अयोध्या ।वरिष्ठ पत्रकार आनंद मोहन पांडेय की भाभी जी और श्री अध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकग़ंज के मंहत सुधीर पांडेय की माता विंध्यवासिनी देवी पांडेय का बीती रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में कलाफरपुर घाट पर रविवार को दोपहर एक बजे किया गया।

गुरु आमिल जी के स्थली मा पितांम्बरा देवी शक्ति पीठ lहोने के देश के विभिन्न प्रांत पंजाब दिल्ली हरियाणा से आए अनुयायाईयो ने मुख्य अर्चक की मां को कलाफर पुर सरयू घाट, पर पहुंचकर अतिम विदाई दी।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक जागरण अयोध्या चीफ ब्यूरो रामाशरण अवस्थी , संजय मालवीय , भाजपा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू पारसनाथ पांडेय अवधेश तिवारी पुष्पेंद्र पांडेय वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडेय, साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार राम शंकर दूबे,गिरजेश त्रिपाठी, कप्तान तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह, संपादक अमित यादव, संपादक अशोक तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राम कलप पांडेय और अशोक मिश्रा तथा सोहराब खान, वरिष्ठ पत्रकार अरूण पांडेय और राम सुरेश सिंह बाबा , वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, बसहा चौराहा स्थित कुशाग्र इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर बसहा गांव निवासी समाजसेवी अभय सिंह , वरिष्ठ पत्रकार विंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा सोनू मिश्रा मोनू मिश्रा,अधिवक्ता दीपक सिंह, समाजवादी पार्टी के खिरौनी नगर पंचायत अध्यक्ष बल्लू दूबे, सुरेश विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा रवि विश्वकर्मा ,सहित दूर दराज से आए अनुयाईयो की मौजूदगी मे सुधीर पांडेय ने महादेवन मंदिर कलाफर पुर स्थित सरयू घाट पर अंतिम संस्कार किया।

इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार पाण्डेय की माता जी का आकस्मिक निधन

अयोध्या ।वरिष्ठ पत्रकार व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर देव कुमार पांडेय की माता सुबरन देवी का हुआ आकस्मिक निधन। इनकी उम्र लगभग 75 वर्ष थी! इस खबर को सुनकर ,क्षेत्र व अयोध्या, सुल्तानपुर,अमेठी के पत्रकारों में शोक की लहर! इनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 10:00 पैतृक निवास ग्रामसभा सरूरपुर,खरैला में होगा

*क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने माता-पिता समेत किया श्रीराम लला का दर्शन*

अयोध्या- सुविख्यात क्रिकेटर एवं कोच वीवीएस लक्ष्मण ने माता-पिता तथा भाई राम के साथ आज श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर कारसेवकपुरम पहुंचकर उन्होंने तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय से भी भेंट की।

महामंत्री ने क्रिकेटर को मन्दिर निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। साथ ही बताया कि सत्तर एकड़ के मन्दिर परिसर में वर्षाजल संचयन के लिए 36 स्थान तैयार किए जा रहे है। इसके अलावा पानी की और सीवरेज की मन्दिर की अपनी व्यवस्था है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया। उ

बता दें कि श्री लक्ष्मण अपनी मां के 78वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में परिवार के साथ दर्शन को आए हैं। वे मन्दिर परिसर में सेवा देने वाले श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हर्ट केयर सेंटर बंगलुरु के ट्रस्ट से जुड़े हैं। उन्होंने अस्पताल द्वारा यहां दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन भी किया। ट्रस्ट महामंत्री से उन्होंने श्रीराम लला को वस्त्र भेंट करने की अभिलाषा व्यक्त की तो उन्हें परिधान तैयार करने वाले से सम्पर्क करा दिया गया। संजीवनी से जुड़े अनिरुद्ध ने बताया कि क्रिकेटर का हनुमानगढ़ी और सरयू दर्शन का भी कार्यक्रम है।

*शिविर लगाकर कल से दूर की जाएगी कर की विसंगतियां*

अयोध्या- शिविर लगाकर जीआईएस आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। अयोध्या धाम में शिविर के आयोजन की शुरुआत 17 मार्च से होगी। शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। शिविर का निरीक्षण महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी भी करेंगे।

आगामी 17 मार्च को अभिराम दास एवं रामकोट वार्ड की आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 18 को अशोक सिंघल नगर एवं रामचंद्र परमहंसदास नगर वार्ड का शिविर तुलसी वाड़ी रामघाट चौराहा पर आयोजित होगा। 19 को वशिष्ट कुंड वार्ड के लोगों के लिए राघव विहार कॉलोनी में शिविर का आयोजन होगा। 20 को विद्या कुंड वार्ड का शिविर विद्याकुंड चौराहे पर आयोजित होगा। इसके अलावा 21 को मणिरामदास छावनी वार्ड का शिविर पशु चिकित्सालय अयोध्या में आयोजित किया जाएगा।

22 को देवकाली वार्ड का शिविर मधुसूदन विद्यालय पर आयोजित होगा। आगामी 23 को हनुमान कुंड वार्ड का शिविर तुलसी स्मारक भवन एवं 24 को लक्ष्मण घाट का शिविर उर्दू बाजार में आयोजित होगा। शिविर में स्थानीय पार्षद जनसमस्याओं के निस्तारण में अहम भूमिका अदा करेंगे।

*होली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन*

अयोध्या- विकास खंड हैरिंग्टनगंज के ग्राम पंचायत हरीरामपुर में होली महोत्सव 2025 की तीसरी वर्षगांठ पर शानदार आयोजन किया गया। दिन में अयोध्या के दिग्गज लोकगीत गायक गंगाराम इंसान & पार्टी के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होली के गीतों ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

रात में अयोध्या की मशहूर सहजनमऊ भंडारी की नौटंकी से क्षेत्रवासियों का जोरदार मनोरंजन हुआ! पूरे आयोजन में रिकॉर्डतोड़ पब्लिक ने कार्यक्रम का आनंद लिया। मिल्कीपुर के नवनिर्वाचित लोकप्रिय विधायक चंद्रभानु पासवान ने कार्यक्रम में पहुंचकर फूलों की हर्बल होली खेली! और आयोजकों को शुभकामनाएं प्रदान की तथा क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम के अध्यक्ष हरीरामपुर के युवा ग्राम प्रधान श्री लक्ष्मीकांत तिवारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के संयोजक अवध लाइव चैनल के MD आशुतोष तिवारी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था, भारतीय लोक -संस्कृति को बल मिलता है तथा समाज में एकता और समरसता का संदेश प्रगाढ़ होता है।

कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष उमाकांत तिवारी ने सभी सहयोगियों और क्षेत्रवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।हरीरामपुर होली महोत्सव एवं भव्य मेला 2025 में मुख्य रूप से संतोष सिंह घाटमपुर, वरिष्ठ भाजपा नेता सरयू दूबे, समाजसेवी लवलेश मिश्रा, कर्मवीर सिंह, मोहित मिश्रा,विपिन तिवारी, अवनीश तिवारी,हरीश तिवारी,राजेश तिवारी पत्रकार, नागेंद्र मिश्र, महेंद्र मिश्रा,रमेश मिश्रा, कोटेदार धर्मचंद यादव, भूपेंद्र यादव, सुरेश मिश्रा,पंकज तिवारी,विपिन मिश्रा, अर्पित तिवारी,धर्मेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

*पीडी पांडेय इंटर कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी स्मार्ट क्लास*

अयोध्या- पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद अयोध्या में शनिवार को विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल पांडेय ने विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों की एक संयुक्त बैठक की। जिसमें विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, एडमिशन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करके विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए रणनीति बनाकर विभिन्न कमेटियों को जिम्मेदारी सौंपी।

इस अवसर पर बोलते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल पांडे ने कहा की विद्यालय को आगे ले जाने के लिए जो भी सहयोग होगा उसमें वह आगे बढ़कर अपनी भागीदारी देंगे। उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग का मेरा उद्देश्य इस विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना है। जिससे इस क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को इस विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजें। श्री पांडेय ने कहा कि शीघ्र ही अगले सत्र से विद्यालय में स्मार्ट क्लास भी शुरू किया कर दी जाएगी । विश्व सर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय को आगे ले जाने के लिए वह कृत संकल्पित है । इसमें सभी शिक्षक साथियों का मुझे जो सहयोग चाहिए वह मिल भी रहा है।

इस अवसर पर अरविंद वर्मा, रमेश पाठक, संदीप चक्रवर्ती, अनिल पांडे ,विनीत मिश्रा, मनोज दुबे ,शशिकांत पांडेय ,राजकुमार कारुष,अरुण द्विवेदी, सच्चिदानंद शुक्ला ,रामाशंकर यादव, प्रभात गुप्ता ,अशोक मिश्रा ,कृष्णानंद तिवारी ,संदीप मिश्रा ,राधेश्याम वर्मा, गौरव श्रीवास्तव सुनील वर्मा, अरविंद कुमार ,शुभम पांडेय, आदि उपस्थित रहे।

*एसएसवी इंटर कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू*

अयोध्या- एसएसवी इंटर कॉलेज में नए शैक्षिक सत्र 2025- 26 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश के लिए आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय के निर्धारित कक्ष से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र का वितरण 29 मार्च तक होगा।

प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने बताया कि कक्षा 11 के कला वर्ग, व्यावसायिक वर्ग और वाणिज्य वर्ग के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। हालांकि ऐसे छात्रों को संबंधित कक्षाध्यापक से मिलकर 30 अप्रैल के पूर्व अपना अस्थाई प्रवेश सुनिश्चित कराना होगा। कक्षा नौ में प्रवेश के लिए आंतरिक विद्यार्थियों के लिए भी कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 11 के गणित व जीव विज्ञान के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश के लिए परीक्षा पांच अप्रैल को सुबह 8:30 बजे से होगी। कक्षा 10 उत्तीर्ण आंतरिक विद्यार्थियों को प्रवेश में अतिरिक्त भारांक दिए जाएंगे।

डॉ.तिवारी ने बताया कि कक्षा 6 और 9 के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश के लिए परीक्षा चार अप्रैल को सुबह 8.30 बजे से होगी। संबंधित कक्षा और वर्ग के अनुसार निर्धारित विषय की परीक्षाएं होगी। कक्षा 6 के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में वर्णनात्मक जबकि कक्षा 9 और 11 की परीक्षा में बहुविकल्पीय,ओएमआर पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

*भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को*

अयोध्या- भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह आगामी 16 मार्च 2025 दिन रविवार को स्टार सिटी होटल सहादतगंज पर दिन में 12:00 बजे आयोजित किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे तथा अध्यक्षता जिला संरक्षक शिवकुमार मिश्र एवं पृथ्वीराज सिंह करेंगे विशिष्ट अतिथ मंडल अध्यक्ष अयोध्या मंडल सुधाकर श्रीवास्तव मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव मंडल सचिव राकेश मिश्रा व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कल्प पाण्डेय होंगे।

जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने बताया कि मंडल जिला तहसील के सभी साथी इस कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में उपस्थित न होने वाले को उसका कार्ड नहीं मिलेगा इसलिए सभी समय का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराये क्योंकि यह कार्यक्रम आपका है आपकी उपस्थिति महासंघ को मजबूती प्रदान करेगी।

*कांग्रेस नेताओं ने मनाई काशीराम की जयंती पर, गोष्ठी का आजन*

अयोध्या- सामाजिक न्याय के योद्धा, महान समाज सुधारक और देश के गरीब दलित शोषित समाज के अधिकारों के लिए हमेशा लड़ने वाले मान्यवर साहब काशीराम की जयंती पर कांग्रेस जनों ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर गोष्ठी का आयोजन कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि आज हम मान्यवर काशीराम जी की 91 जयंती मना रहे हैं। वे बहुजन नायक थे, तथा उन्होंने बामसेफ, डीएस4, एवं बसपा जैसे संगठनों की स्थापना कर इस देश के दबे कुचले वंचित वर्ग को, सत्ता-शासन की सीढ़ियां चढ़ाने का योगदान दिया।

संचालन कर रहे जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा आजीवन वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले मान्यवर काशीराम सामाजिक परिवर्तनों के महानायक थे।राजनीति में दलितों व पिछड़ों की आवाज बुलंद करने वाले मान्यवर काशीराम जी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से चल कर समाज और तंत्र को जगाने का कार्य किया। वह एक ऐसे युगपुरुष थे जिसने घर-बार छोड़ कर अविवाहित रहने का संकल्प लेते हुए, साधारण जीवन जी कर,बहुजन आंदोलन को असाधारण रूप से खड़ा करके बहुजन समाज के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया |

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय दिनेश कुमार मिश्रा ,प्रवीण श्रीवास्तव कविंद्र साहनी,युवा जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, सुरेंद्र प्रताप सिंह सैनिक, फ्लावर नकवी आदि उपस्थित रहे।