जहानाबाद में ऐतिहासिक फूलों की होली, भक्तों ने ठाकुर जी संग मनाया उत्सव
जहानाबाद के दरधा यमुना संगम स्थित अति प्राचीन ठाकुरबारी में इस वर्ष होली का अनोखा और भव्य आयोजन किया गया। पहली बार वृंदावन और मथुरा की तर्ज पर ठाकुर जी के साथ फूलों और अबीर-गुलाल की होली खेली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मंदिर का जीर्णोद्धार और भक्तों का योगदान
यह ऐतिहासिक ठाकुरबारी लंबे समय से रखरखाव के अभाव में जर्जर स्थिति में था। लेकिन कुछ भक्तों के सहयोग से मंदिर का भव्य जीर्णोद्धार कराया गया, जिससे मंदिर की रौनक लौट आई। इस नवसज्जित मंदिर में पहली बार इतनी भव्यता से होली का आयोजन किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा और आस्था का संचार हुआ।
फूलों से ठाकुर जी का अभिषेक, प्रेम और भक्ति का संगम
होलिका उत्सव के अवसर पर भक्तों ने टोकरी भर-भरकर ठाकुर जी पर फूलों की वर्षा की, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। ठाकुर जी के साथ होली खेलने के पश्चात श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर प्रेम, भाईचारे और समृद्धि का संदेश दिया।
मंगल आरती और प्रसाद वितरण
कार्यक्रम के समापन पर ठाकुर जी की मंगल आरती की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। सभी ने ठाकुर जी का आशीर्वाद ग्रहण किया और आनंदपूर्वक इस दिव्य होली महोत्सव का समापन हुआ।
इस आयोजन ने जहानाबाद में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सवों की एक नई परंपरा की शुरुआत की, जिसे भक्तगण वर्षों तक याद रखेंगे।
Mar 14 2025, 18:14