कामाख्या धाम महोत्सव कार्यक्रम में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन
![]()
अयोध्या।राम मंदिर से लगभग 70 किलोमीटर दूर घने जंगलों में बसी मां कामाख्या धाम के परिसर में चल रहे कामाख्या धाम महोत्सव के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, सामूहिक विवाह आयोजन में 151 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत मौजूद रहे, बैजनाथ रावत और स्थानीय विधायक रामचंद्र यादव ने सभी विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कामना की कि इन सभी जोड़ों का वैवाहिक जीवन सुखमय और सफल रहे, दरअसल 6 मार्च से 12 मार्च तक सात दिवसीय कामाख्या धाम महोत्सव का आयोजन चल रहा है, महोत्सव के दूसरे दिन योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की कन्याओं का कन्यादान किया गया, इस मौके पर आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि सबसे बड़ा दान कन्यादान होता है और आज मैं सौभाग्यशाली हूं कि 151 कन्याओं का कन्यादान किया है, स्थानीय विधायक रामचंद्र यादव की तारीफ करते हुए बैजनाथ रावत ने कहा कि क्षेत्र में बिजली पासी के प्रतिमा लगवा कर पासी समाज का सम्मान किया है, यही वजह है की मिल्कीपुर का उपचुनाव भाजपा ने जीता और विधायक राम चंद्र यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा, विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 151 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया है, सभी का जीवन सुखमय और सफल रहे।
Mar 07 2025, 17:55