/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz हत्या व साक्ष्य मिटाने के आरोपी सिपाही रवि कुमार की जमानत याचिका खारिज Amethi
हत्या व साक्ष्य मिटाने के आरोपी सिपाही रवि कुमार की जमानत याचिका खारिज

सुलतानपुर/अमेठी: हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोपी सिपाही रवि कुमार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ल की अदालत से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आरोपी सिपाही की जमानत अर्जी खारिज कर दी, जिससे वह आगे भी जेल में निरुद्ध रहेगा। करीब सवा दो महीने से जेल में बंद आरोपी सिपाही पर अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या करने और सबूत मिटाने का आरोप है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की ओपिनियन पर भी सवाल उठाए। न्यायालय ने प्रथम दृष्टया रिपोर्ट को संदिग्ध माना और डॉक्टर की भूमिका को लेकर भी संदेह व्यक्त किया। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए रिपोर्ट में हेरफेर करने का प्रयास किया गया। इस मामले में चिकित्सा विभाग भी जांच कर सकता है।

28 दिसंबर को हुआ था अपराध

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर, निकट आवास विकास के रहने वाले आलोक अग्रहरि ने 28 दिसंबर को अपनी पत्नी दिव्या अग्रहरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पुलिस को दी थी। आलोक ने बताया कि घटना के तीन दिन पहले दिव्या का सिपाही रवि शुक्ला से विवाद हुआ था। घटना के दिन जब आलोक मजदूरी करके घर लौटा, तो उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी थी।

सूत्रों के मुताबिक, सिपाही रवि कुमार और दिव्या के बीच अवैध संबंध थे, लेकिन किसी विवाद के चलते दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। रवि ने अपने खिलाफ के सबूत (फोटो, वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग, मैसेज) हटाने के लिए दिव्या का मोबाइल गायब कर दिया। इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए कई स्तरों पर साक्ष्यों से छेड़छाड़ की गई।

CCTV फुटेज से खुला सच, पुलिसकर्मी निकला हत्यारा

जानकारी के अनुसार, आरोपी सिपाही रवि ने अपने साथी सिपाही अमन विश्वकर्मा से मोटरसाइकिल ली थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इसके अलावा, मृतका के घर में मौजूद रहने के तमाम सबूत मिटाने के बावजूद सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से सच्चाई सामने आ गई, जिससे आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 10 चोटों का खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतका दिव्या अग्रहरि के शरीर पर 10 चोटों के निशान थे, जो मृत्यु से पहले के थे। डॉक्टर ने रिपोर्ट में "Asphyxia due to antimortem hanging" का जिक्र किया, लेकिन कोर्ट ने गर्दन पर चारों ओर लिगेचर मार्क होने के कारण इसे संदेहास्पद माना। न्यायालय ने कहा कि इस तरह की चोटें गला दबाने (strangulation) से हो सकती हैं, न कि आत्महत्या से।

अभियोजन पक्ष के मजबूत तर्क, कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलीलें खारिज कीं

जिला शासकीय अधिवक्ता राम अचल मिश्र और निजी अधिवक्ता अखिलेश शुक्ल ने कोर्ट में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर सिपाही रवि कुमार को दिव्या की हत्या का दोषी बताया। उन्होंने तर्क दिया कि आरोपी ने सबूतों से छेड़छाड़ कर मामले को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की थी।

वहीं, बचाव पक्ष के वकील ने स्वीकार किया कि दिव्या और रवि के बीच संबंध थे, लेकिन उन्होंने तर्क दिया कि दिव्या की मौत फांसी लगाने से हुई। बचाव पक्ष ने दिव्या के पति आलोक को ही हत्या का दोषी बताने की कोशिश की। लेकिन कोर्ट अभियोजन पक्ष के तर्कों से संतुष्ट हुआ और सिपाही रवि की जमानत याचिका खारिज कर दी।

जेल में कट रही हत्यारोपी सिपाही की जिंदगी

औरैया जिले के ग्राम कनौली, थाना फफूंद का निवासी सिपाही रवि कुमार अमेठी में तैनात था। लेकिन अवैध संबंधों में पड़कर उसने हत्या जैसा गंभीर अपराध कर दिया। सबूतों के आधार पर अदालत ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया

*आई फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट के 10वें वार्षिक आयोजन पर वृद्धाश्रम गौरीगंज में भजन एवं लोकगीत का किया गया आयोजन।*

अमेठी। आई फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट ने अपना 10वां वार्षिक आयोजन गौरीगंज, अमेठी में स्थित वृद्धाश्रम में किया। इस अवसर पर विशिष्ट भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ भजन एवं लोकगीत भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में आई फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने कहा, "हमारा उद्देश्य वृद्धाश्रम के निवासियों के बीच खुशी और उम्मीद आशा एवं सकारात्मक विचारों का संचार करना था। हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से आश्रम के सभी वृद्ध जनों में सकारात्मक ऊर्जा से भर जाएंगे और जीवन के प्रति नया उत्साह दिखाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र सिंह यादव ने कहा, "आई फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट का यह प्रयास वाकई प्रशंसनीय है। हमें समाज में ऐसे प्रयासों की आवश्यकता है जो वृद्धाश्रम के निवासियों के जीवन में खुशी और संतुष्टि लाएं।" कुलदीप सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर, एलएनटी, लखनऊ ने कहा, "आई फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट का यह कार्यक्रम वृद्धाश्रम के निवासियों के लिए एक अमृत की बूटी है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।"

कार्यक्रम में शामिल वृद्ध जनों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। रामदुलारी ने कहा, "हमें यह कार्यक्रम बहुत पसंद आया। हमें लगता है कि यह कार्यक्रम हमारे जीवन में खुशियां लाएगा।" रामस्वरूप ने कहा, "हमें आई फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट का यह प्रयास बहुत पसंद आया। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम हमारे जीवन में सकारात्मक उम्मीद और आशा लाएगा।"कार्यक्रम के अंत में, आई फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने सभी अतिथियों और वृद्धाश्रम के निवासियों को धन्यवाद दिया।

लघु अश्वमेध यज्ञ की तैयारी बैठक संपन्न

अमेठी । रविवार को यज्ञ स्थल देव यज्ञ नगर दुर्गापुर रोड अमेठी पर गायत्री परिवार की उप जोन स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ व रायबरेली के कार्यकर्ता शामिल हुए।

उक्त बैठक में 18 से 22 मार्च 2025 की तिथियों में अमेठी में आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों की चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ० आर०पी० सिंह के द्वारा देव पूजन के साथ हुई। जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी के लघु अश्वमेध की चर्चा पूरे देश में हो रही है। यह कार्यक्रम एक मिसाल बनने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव ने कहा था कि यज्ञ उत्पादक होने चाहिए। इस यज्ञ के क्रम में हमें गाँव-गाँव, घर-घर गुरुदेव के विचारों को पहुँचाने की आवश्यकता है। अमेठी के लिए ये सौभाग्य के साथ साथ एक बड़ा अवसर भी है। मिशन के प्रत्येक कार्यकर्ता को नियमित समयदान करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अपनी टोली बनाकर प्रतिदिन प्रभात फेरी निकालें। समयदान ही युग धर्म है, कहीं इससे हम चूक न जायें।

लघु अश्वमेध यज्ञ के प्रयाज के क्रम में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सभी ब्लॉक समन्वयकों ने अपने -अपने क्षेत्रों में चलाये जा रहे मेरा गाँव देव गाँव अभियान, मेरी माटी मेरा कुण्ड, मेरा परिवार देव परिवार, व्यसन मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण, दीपयज्ञ, यज्ञ, व्यसन मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण, मण्डल गठन, धर्म घट स्थापना की प्रगति से अवगत कराया।

आज की बैठक में पूर्व में गठित समितियों की समीक्षा करते हुए विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा हुई तथा नये कार्यकर्ताओं को समितियों से जोड़ते हुए जिम्मेदारी दी गई ।

युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने अपने संबोधन में बताया कि प्रातःकाल बड़ी संख्या में स्थानीय लोग श्रम दान कर रहे हैं, दिन के समय भी गाँव-गाँव से आकर लोग श्रमदान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम से जुड़कर लोग गर्व का अनुभव कर रहे हैं।

कार्यक्रम को गायत्री परिवार सुलतानपुर के राकेश प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में अमरेंद्र सिंह पिंटू, कपिल देव पांडेय अशोक कुमार मिश्र, सुभाष चंद्र द्विवेदी, अरविंद कुमार सिंह, महेंद्र प्रताप मिश्रा, राणा प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, मीना सिंह, हरिकांत शर्मा, नागेंद्र बहादुर सिंह, अखिलेश तिवारी, राम यश मौर्य, सुभाष मिश्रा, गया बख्श सिंह, शिव कुमार मिश्र, शशांक शुक्ला, लाल अशोक सिंह, अखिलेश पांडेय, सरिता सिंह, कोमल मिश्रा, सुशीला जायसवाल, कुसुम शर्मासहित अमेठी जनपद के सभी ब्लॉक के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।

*किसानों को मिली नई कृषि तकनीक की जानकारी, फसल विचार गोष्ठी में नैनो यूरिया और आधुनिक खेती पर चर्चा*

अमेठी- हरखुमऊ कृषि वानिकी सहकारी समिति में शनिवार को एक बड़ी फसल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों किसानों ने भाग लिया। विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार और आईएफएफडीसी निदेशक अंकित परिहार ने किसानों को संबोधित किया।

गुरु प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराया। इफको के अधिकारियों ने बताया कि संस्था सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।साथ ही किफायती और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों से कृषि को बढ़ावा दे रही है।इफको की एमडी माधवी विप्र दास ने रबी और खरीफ फसलों में आने वाली बीमारियों और उनके उपचार की जानकारी दी।

नैनो यूरिया के महत्व और उपयोग पर अभिमन्यु राय, आरके द्विवेदी, विजय बहादुर सिंह, दिलीप त्रिपाठी और पीके भारद्वाज ने विस्तार से चर्चा की।बागवानी विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं में मिलने वाले अनुदान और मिट्टी परीक्षण की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में भारतीय सेवा से सेवानिवृत्त एवं सफल किसान अमर बहादुर तिवारी, ग्राम प्रधान हरखूमऊ राकेश शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र शुक्ल समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

*सेना में 30 साल के योगदान के बाद घर पहुंचे फौजी भगवत प्रसाद मिश्र का भव्य स्वागत*

अमेठी- भारतीय सेना में करीब 30 वर्षों तक सेवा देने के बाद सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए भगवत प्रसाद मिश्र का उनके गृह जनपद पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्रवासियों ने देश सेवा में उनके योगदान की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया। अब सेवानिवृत्त फौजी समाज सेवा के माध्यम से देश की सेवा जारी रखेंगे।

पूरे बिसेन धनापुर गांव के निवासी भगवत प्रसाद मिश्र वर्ष 1995 में भारतीय थल सेना में सैनिक पद पर भर्ती हुए थे। अपनी मेहनत, लगन और कर्तव्यनिष्ठा के चलते वे सिपाही से लेकर लांस नायक, नायक, हवलदार, नायब सूबेदार और अंततः सूबेदार के पद तक पहुंचे। अपनी 30 वर्षों की सैन्य सेवा के दौरान उन्होंने अनेक उपलब्धियां हासिल कीं और उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें सेना में कई बार मेडल और शील्ड से सम्मानित किया गया।

शनिवार को सेवानिवृत्त होकर गृह जनपद लौटने पर अमेठी के आवास विकास कॉलोनी में भी उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने देवी पाटन मंदिर और हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन कर अपने जीवन को समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया।

अपने पैतृक गांव धनापुर पहुंचने पर भी ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान श्री मिश्र ने कहा कि देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हाथों में राष्ट्र सेवा की बड़ी जिम्मेदारी है। हमें अपने कार्यक्षेत्र और पद से ही देश व समाज की खुशहाली और समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए, जिससे भारत वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान को और सुदृढ़ कर सके।

घर पहुंचने पर उनकी पत्नी उपमा मिश्र, बेटे सौरभ मिश्र (शानू) और बेटी शालिनी की आंखें खुशी से नम हो गईं। इस अवसर पर परिवारीजनों के साथ-साथ बड़े भाई कालिका प्रसाद मिश्र, हृदय शंकर तिवारी, जितेंद्र मिश्र, कमलेश, अरुण, राजेश, रमापति तिवारी, ग्राम प्रधान धनापुर कुंवर बहादुर सिंह, रमेश शुक्ल, सर्वेश त्रिपाठी सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने उन्हें सम्मानित किया और उनकी सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

जिला पंचायत गौरीगंज के सभागार में माटीकला टूल किट्स निःशुल्क वितरण

अमेठी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में उ०प्र० माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित माटीकला के परम्परागत कामगारों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क माटीकला टूल किट्स के वितरण एवं एक दिवसीय माटीकला जागरूकता शिविर का शुभारम्भ आज जनपद के जिला पंचायत कार्यालय गौरीगंज के सभागार में मा० जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा 20 लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्रदान किया गया एवं आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उ०प्र० माटीकला बोर्ड के सदस्य मंगरू प्रजापति के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्यगण रीना सिंह, जगन्नाथ पाण्डेय, राम कृष्ण भारती, उदयराज यादव, निर्मला देवी आदि उपस्थित रहे। इस दौरान उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य अधिकारी नरेन्द्र कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक राजीव पाण्डेय, जिला उद्योग केन्द्र से राजेश भारती, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में तैनात औ०स० निरीक्षक अमरचन्द्र पाण्डेय एवं कनिष्ठ सहायक शिवराज के साथ-साथ माटीकला के कामगर एवं आम जन-मानस लोग भी उपस्थित रहे।

आगामी चुनावों को लेकर संगठनात्मक रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई

अमेठी। समाजवादी पार्टी की पीडीए बैठक अमेठी के बीरी पुर और अंगरावा में संपन्न हुई, जहां आगामी चुनावों को लेकर संगठनात्मक रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने की, जिन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए।

राम उदित यादव ने कहा कि "पीडीए गठबंधन सामाजिक न्याय और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। जनता के सहयोग से हम सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"

बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं, संगठन विस्तार और चुनावी तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इसमें सिन्धू जीत सिंह, चंद्रशेखर यादव, ओम प्रकाश, शेष नारायण समेत कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक की जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेश मिश्रा ने साझा की।

मुसाफिरखाना में दिव्यांगों की बैठक, 6 माह से पेंशन न मिलने से नाराजगी

अमेठी के मुसाफिरखाना में सशक्त दिव्यांग आत्मनिर्भर समिति के बैनर तले दिव्यांगों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। गांधी पार्क में आयोजित इस बैठक में सैकड़ों दिव्यांग एकजुट हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में उन्होंने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष का संकल्प लिया।दिव्यांगों ने आवास और पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं में अधिकारियों द्वारा किए जा रहे शोषण पर रोष जताया। उनका कहना है कि सरकारी कार्यालयों में उनकी सुनवाई नहीं होती। अधिकारी उन्हें परेशान करते हैं।

इन समस्याओं के समाधान के लिए वे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।बैठक में समिति की जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमेठी निवासी प्रमोद कुमार तिवारी को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया। हरिप्रसाद यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया।सभी दिव्यांगों ने अपने अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी। दिव्यांगों की मुख्य मांग है कि उनकी पिछले 6 महीने से रुकी पेंशन तत्काल जारी की जाए।

अमेठी: राशन न मिलने से नाराज महिलाओं ने किया दुकान का घेराव

अमेठी जिले के भेंटुआ ब्लॉक के नरसिंहभानपुर गांव में राशन समय से न मिलने से नाराज महिलाओं ने राशन वितरण दुकान का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 4 महीनों से राशन सही तरीके से वितरित नहीं किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने घटतौली और अधूरे राशन वितरण का भी आरोप लगाया है। महिलाओं का कहना है कि अंगूठा लगाने के बावजूद भी उन्हें राशन नहीं मिल रहा। कभी चावल दिया जाता है तो कभी गेहूं, जिससे खानापूर्ति की जा रही है।

परेशान ग्रामीण पिछले कई महीनों से राशन के लिए कोटेदार के घर और दुकान के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, महिला कोटेदार का कहना है कि समय पर राशन न मिलने और मशीन खराब होने के कारण वितरण में परेशानी हो रही है।

SDM का करीबी बनकर की धोखाधड़ी: पट्टा दिलाने के नाम पर गरीबों से ठगे लाखों रुपए

अमेठी (मुसाफिरखाना): मुसाफिरखाना तहसील में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां तिलोई तहसील के एक व्यक्ति ने खुद को पूर्व SDM सविता यादव का करीबी बताकर दर्जनों लोगों से पट्टा दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज और नकली हस्ताक्षर वाले पट्टे पीड़ितों को दे दिए।

जब पीड़ित जमीन के कब्जे के लिए तहसील पहुंचे, तब हकीकत सामने आई कि सभी दस्तावेज जाली हैं। इसी बीच, SDM सविता यादव का स्थानांतरण हो गया, जिससे मामला और उलझ गया। ठगी के शिकार लोगों ने जब आरोपी से पैसे वापस मांगे तो उसने कुछ रकम किस्तों में लौटाई और बाकी राशि के लिए चेक दिया, जो बाउंस हो गया। अब वह पैसा देने से भी इनकार कर रहा है।

थाने में शिकायत, जल्द होगी कार्रवाई

मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ितों ने बाजार शुकुल थाना में शिकायत दर्ज कराई। ठगी का शिकार होने वालों में सुधार मऊ के रमेश कुमार, सैदपुर के राम अभिलेख, दूधाधारी के राकेश कुमार और नांदी के रामू शामिल हैं।

तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि मामले की जांच नायब तहसीलदार जगदीशपुर को सौंपी गई है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।