देवघर -राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के मद्दे नजर ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रेडक्रॉस द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।
देवघर:
रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए चलाए जा रहे मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशाशन के पहल पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा पुराना सदर हॉस्पिटल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका विधिवद शुभारंभ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सह सिविल सर्जन देवघर जुगल किशोर चौधरी, रेडक्रॉस सचिव निरंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रेडक्रॉस राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, सुरेश शाह, महेश कुमार, जिला प्रतिनिधि आनंद शाह, महिला प्रतिनिधि ममता किरण,
रीता चौरसिया, सुधांशु शेखर बरनवाल, विजय प्रताप सनातन, संरक्षक सदस्य नीतेश बथवाल,द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों द्वारा जिला प्रशाशन के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पौधा और अंगवस्त्र प्रदान कर धन्यवाद प्रेषित किया गया। मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्री रवि कुमार ने बताया
कि आगामी 06 मार्च से बाबा बैद्यनाथ की पावन धरती पर तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे आज इसी राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के निमित्त रेडक्रॉस द्वारा पुराना सदर हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जैसा कि हम सभी अब तक जानते हैं, रक्तदान के बहुत सारे लाभ हैं,
हम जो रक्त दान करते हैं वह किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति की मदद करता है व उनकी स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाता है और उन्हें उनकी गंभीर रक्त कल्पता से उबरने में मदद करता है अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो एक रक्तदाता सिर्फ़ किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद ही नहीं करता बल्कि समाज के प्रति एक ज़िम्मेदारी भरा कदम भी उठाता है। इसके अलावा, यह रक्तदाता के शरीर को बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुनर्जीवित भी करता है।
जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सचिव निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में देवघर रक्त अधिकोष रक्त की भारी किल्लत से जूझ रहा है और जिसका सीधा असर थैलीसीमिया मरीज एवं दुर्घटना ग्रस्त मरीजों पर पड़ रहा है, क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसीलिए इसकी आपूर्ति हमारे और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से ही किया जाता है अतः आप सभी लोगों से करबद्ध आग्रह है कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते नियमित रक्तदान जरूर करें।
ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी देवघर संतोष कुमार, ज्ञानदीप नरौने, आशा कुमारी,कैलाश पंडित, संजय कुमार, सुबोध रंजन, कुमार अभिनव, विवेक कुमार शांडिल्य, नाग राज, सुमित सोरेन, सुधांशु रंजन, अंग्रेज दास, अमरनाथ दे, प्रशांत कुमार हैं।
Mar 06 2025, 07:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.9k