/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी का मिला शव, मचा हड़कंप uttar pradesh
सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी का मिला शव, मचा हड़कंप

राजधानी के गोमतीनगर विस्तार थानाक्षेत्र में यमुना अपार्टमेंट में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कर्नल की पत्नी घर पर अकेली थी और काफी समय से बीमार चल रही थी।

फोन न उठने पर बेटे ने पड़ोसियों को भेजा, तब हुई जानकारी

पुलिस के मुताबिक यमुना अपार्टमेंट में सेवानिवृत्त कर्नल ब्रजेश प्रताप सिंह की पत्नी मंजरी उम्र करीब 54 साल अकेले रहते थे। यह मूल रूप से बिहार के बक्सर के निवासी है। सेवानिवृत्त कर्नल व पत्नी एक साथ रहते थे। ब्रजेश प्रताप सिंह घर से बाहर कहीं गये थे और उनकी पत्नी अकेली थी। इनकी बेटी लंदन और बेटा गुवाहाटी में रहता है। सोमवार की सुबह फोन नहीं उठने पर बेटे ने पड़ोसियों को को सूचना दी।

लंबे समय से चल रही थी बीमार

प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि अपार्टमेंट के तीसरे तल पर फ्लैट संख्या 303 में सोमवार शाम को पुलिस का शव मिलने की सूचना मिली थी। पूछताछ में पता चला कि वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। मौत के पीछे परिजनों द्वारा बीमारी बताया जा रहा है। फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

*क्या आप नहीं पहुंच सके महाकुंभ, घर बैठे संगम स्नान कराएगी यूपी सरकार*

उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी प्रयागराज में लगा महाकुंभ मेला अब समाप्त हो चुका है। इस साल महाकुंभ में देश की 50 फीसदी जनता ने डुबकी लगाई। प्रयागराज महाकुंभ में इस वर्ष इतिहास रचते हुए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। हालांकि, बड़ी संख्या में लोग इस पवित्र स्नान से चूक गए। ऐसे लोगों के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से खुशखबरी है। लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष पहल की है, जिसके तहत संगम का पवित्र जल अब प्रदेशभर में घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।

योगी सरकार के निर्देश पर अग्निशमन एवं आपात सेवा की अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने इसकी कमान संभाल ली है। उन्होंने प्रदेश के 75 जिलों से महाकुंभ में आईं दमकल गाड़ियों का पानी खाली कराकर उनमें संगम का पवित्र जल भरकर सभी जनपद में भेज दिया है। महाकुंभ में आने से वंचित रह गए लोग इस पवित्र जल से स्नान कर सकेंगे। इससे पहले प्रदेश की जेलों में बंद 90 हजार से अधिक कैदियों और बंदियों को यह मौका मिला था।

जल ले जाने के लिए अग्नि शमन विभाग की 300 से अधिक दमकल त्रिवेणी संगम का पावन जल लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए रवाना हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अग्निशमन और आपात सेवा विभाग की मदद से 5 लाख लीटर से अधिक त्रिवेणी संगम के जल की घर घर निःशुल्क डिलिवरी की जा रही है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि जो लोग किन्हीं कारणों से महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ सके, उनके लिए सरकार संगम का जल भेजेगी। मुख्यमंत्री की इच्छानुसार अब अग्निशमन एवं आपात सेवा ने दमकल गाड़ियों में संगम का जल भरकर सभी जिलों में भेज दिया है।

बता दें कि, 13 जनवरी से लगे महाकुंभ का समापन बीते 26 फरवरी को हो चुका है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक महाकुंभ में 64 करोड़ से ज़्यादा लोग हिस्सा ले चुके हैं। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को ही 1.4 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई थी।

मेरठ में दंपती और तीन बेटियों की गला काटकर हत्या, बेड के बॉक्स में लहूलुहान मिले पांचों शव

मेरठ । लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोइन उर्फ मोइनुद्दीन (52), पत्नी आसमां (45) और उनकी तीन बेटियों अस्सा (8), अजीजा (4) और अबीबा (1) की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार रात 9:30 बजे पड़ोसी इमरान उनके घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई। एक बेड में दंपती और दूसरे बेड में तीनों बेटियों के शव मिले। जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए। देर रात तक हत्यारों की तलाश की जा रही थी।

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि मोइनुद्दीन डेढ़ महीने पहले परिवार के साथ सुहेल गार्डन में आए थे। 30 गज का मकान किराए पर लिया। मकान के बराबर में प्लॉट खरीदकर वो अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। दो दिन से निर्माणाधीन मकान पर मोइनुद्दीन और उसका परिवार नहीं दिखाई दे रहा था। आसपास के लोगों में परिवार के लापता होने की चर्चा बृहस्पतिवार को तेजी से चली।

इसके चलते ही रात में पड़ोसी मोइनुद्दीन के किराए वाले घर में घुसकर देखने लगा, जहां पर लहूलुहान हालत में दंपती और उनकी तीनों बेटियों के शव बेड के बॉक्स में पड़े थे। परिवार के पांच लोगों की हत्या का पता लगते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। पुलिस में हड़कंप मचा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस अमला दौड़कर मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मकान को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी विपिन ताडा पुलिस फोर्स के साथ देर रात तक छानबीन करते रहे।
भाकियू (बी आर एस एस) की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर

भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा ग्राम - सिंहपुर सानी में जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया !संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियो की समीक्षा बैठक की गई ! बैठक की अध्यक्षता सेवक सैनी एवं संचालन सरदार गुरु वचन सिंह ने किया !

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी द्वारा बैठक में पहुंचे समस्त पदाधिकारियो का स्वागत व सम्मान किया गया ! बैठक में बोलते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि समस्त पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुए समाज हित में समस्याओं की आवाज उठाकर निर्वहन कराने का काम करें ! गांव गांव जन जागरण बैठक कर संगठन विस्तार पर जोर दें ! बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई !

बैठक में मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला महासचिव संभल अनमोल कुमार, जिला अध्यक्ष अमरोहा दीपक गुर्जर, ब्लॉक सचिव डॉ. धीरेंद्र त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष अ. मोर्चा मो. वसीम, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष कन्हैया प्रजापति, ग्राम सचिव भमोरी पट्टी छत्रपाल यादव, ग्राम अध्यक्ष चमरौआ सेवक सैनी, ग्राम सचिव सुखपाल गुर्जर, ग्राम महासचिव सैंडा सत्येंद्र चौधरी, धर्मेन्द्र यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे !

टोकरी टी अंतरराष्ट्रीय टी कंपनियों को देगी टक्कर : शैलेश राय चेयरमैन

राजधानी । बुधवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में बीते दिन बुधवार रात्रि मुख्य अतिथि सूर्यकुमार शुक्ला पूर्व डीजीपी के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए टोकरी टी का भव्य लॉन्चिंग किया गया। इस अवसर पर आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों ने एक-एक करके दीप प्रज्वलित किया। टोकरी टी की गुणवत्ता और स्वास्थ्यवर्धक विशेषताएं भी बताई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूर्यकुमार शुक्ला पूर्व डीजीपी ने बताया कि अद्वितीय चाय पीने के अनुभव के लिए आधुनिक स्वाद के साथ प्रामाणिकता का सम्मिश्रण करते हुए उच्चतम गुणवत्ता वाली प्रीमियम चाय प्रदान करना।

उत्पादन के हर चरण में, सोर्सिंग से लेकर पैकेजिंग तक, पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को लागू करना, न्यूनतम कार्बन उत्सर्जन सुनिश्चित करना है। आखिर टोकरी चाय क्यों पिए इसके बारे में शैलेश राय चेयर ने बताया कि गुणवत्ता के प्रति हमारा समर्पण सुनिश्चित करता है कि केवल सर्वश्रेष्ठ ही आपके कप तक पहुंचे, एक बेजोड़ चाय का अनुभव प्रदान करता है जो आत्मा को सुकून देता है और इंद्रियों को ऊपर उठाता है। टोकरी टी की लॉन्चिंग होने से रोजगार के अवसर भी नई पीढ़ियां को प्राप्त होगा।

इसी क्रम में व्यापार को बढ़ावा देने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि निष्पक्ष व्यापार को बढ़ावा देकर और उन्हें टिकाऊ खेती के लिए संसाधन और शिक्षा प्रदान करके स्थानीय चाय उत्पादकों को समर्थन और उत्थान प्रदान करना होगा। तभी टोकर टी की सफलता होगी। टोकरी टी की विशेषता के बारे में इंद्रनेश कुमार सिंह सीईओ ने बताया कि टोकरी चाय की हर घूंट में विलासिता का अनुभव महसूस करेंगे। टोकरी टी में, हम ऐसी प्रीमियम चाय बनाने में गर्व महसूस करते हैं जो गुणवत्ता और परंपरा का सार प्रस्तुत करती है। भारत के बेहतरीन चाय उत्पादक क्षेत्रों के बीच में स्थित, पर्वतीय क्षेत्रों व घाटियों से हाथों द्वारा चुनी गई पत्तियों से शुरू होती है, पहाड़ों की प्राकृतिक जल से संचित चाय की पत्तियों का उत्पादन होता है, जिन्हें प्रकृति द्वारा पोषित किया जाता है और विशेषज्ञ शिल्प कौशल के माध्यम से परिपूर्ण किया जाता है। टोकरी चाय का हर कप शुद्धता, स्वाद और विलासिता का उत्सव है।

इसी क्रम में ए.के.चट्टोपाध्याय डॉयरेक्टर ने बताया कि विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त चाय ब्रांड बनना जो शुद्धता, प्रकृति की बेहतरीन चाय की पत्तियों का सार हर घर तक पहुंचाए, साथ ही स्थिरता को बढ़ावा दे और चाय उत्पादक समुदायों को सशक्त बनाए। इस उद्देश्य को लेकर टोकरी टी लॉन्चिंग की गई है। चाय प्रेमियों के लिए एक प्रिय अनुष्ठान बनाना, समृद्ध स्वाद, सुंदर पैकेजिंग और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का संयोजन होगा। टोकरी टी चाय की लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूर्यकुमार शुक्ला पूर्व डीजीपी यूपी,विशिष्ट अतिथि गोपाल राय राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू रक्षा परिषद एवं केंद्र लोक शिकायत एवं जांच संस्थान लखनऊ, डॉ. सदानंद राय रत्नेश प्रधान, सुभाष राय पूर्व विधायक अंबेडकर नगर, शैलेश राय जयशंकर तिवारी इंद्रनेश कुमार सिंह।

चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा: एक परिवार के छह लोगों की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल, सभी रहने वाले मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के निवासी

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैपुरा में आज सुबह पांच बजे बोलेरो और बस की टक्कर हो गई। प्रयागराज से लौट रहे एक ही परिवार के बोलेरो सवारों में से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। मृतक और घायल सभी मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी बताए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (45), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव की मौत हो गई। वहीं, छतरपुर निवासी जमुना (42) पुत्र कामता, फुला (40) पत्नी जमुना, राज अहिरवार (18) पुत्र जमुना, आकाश (15) पुत्र जमुना और एक अज्ञात घायल हो गए।

डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे, घायलों को भेजा प्रयागराज

घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों से मिलने जिला अस्पताल भी गए। एसपी अरुण सिंह ने बताया कि ट्रक और बोलेरा की टक्कर में छह की मौत हो गई है। पांच घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है।एसपी ने बताया कि बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे। सभी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से प्रयागराज आये थे। वहां से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। शुरुआती जांच से लग रहा है कि चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ है।

“प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी..” सीएम योगी ने बताया पीडीए का असली नाम
#up_by_elections_cm_yogi_ambedkar_nagar

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।

योगी ने कहा कि सपा कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। कन्नौज गया तो पता चला कि बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम सपा ने बदल दिया था। हमने बाबा साहब के सम्मान में फिर से नाम कर दिया। समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बना देना चाहती है। शिवबाबा धाम, श्रवणधाम के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया। हमने अयोध्या के साथ यहां भी विकास का ध्यान दिया।

वहीं, सीएम योगी ने सपा के पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग वाले दांव पर भी निशाना साधा। योगी ने इस दौरान पीडीए पीडीए का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा कि असली नाम प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी है। कहा कि जो जितना बड़ा अपराधी होगा, वह इस प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा होगा। इसी जिले का अपराधी खान मुबारक इनके साथ था।
मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा : योगी


प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रतापगढ़ के बेलखरनाथ धाम के निकट करमाही गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी यहां पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के आवास पर चल रही कथा का श्रवण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कथाव्यास जगतगुरू स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज का आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्हें अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान डॉ. महेंद्र सिंह के पूर्वजों को पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। योगी ने श्रीमद् भागवत महापुराण को मोक्ष ग्रंथ बताते हुए कहा कि यह कथा मोक्ष अर्थात मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है।

श्री राघवाचार्य जी महाराज ने मुख्यमंत्री के कार्यों की प्रशंसा की

कार्यक्रम में जगतगुरू स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज ने मुख्यमंत्री के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि उत्तर प्रदेश में तीर्थस्थलों के विकास और अयोध्या नगरी के संवर्धन के प्रयासों से प्रदेश को वैश्विक ख्याति प्राप्त हो रही है।मुख्यमंत्री ने श्रीमद् भागवत महापुराण कथा को सुनने के अवसर को पावन और सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने जगतगुरू स्वामी श्री राघवाचार्य जी का अभिनंदन करते हुए कहा कि स्वामी जी की विद्वता कथा के जरिए समाज की समसामायिक समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करती है। उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति के लिए कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करना ही उसकी मुक्ति का मार्ग हो सकता है।

मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया

इस अवसर पर डॉ. महेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भी कथाव्यास जगतगुरू स्वामी श्री राघवाचार्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, विधायक जीत लाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक धीरज ओझा और भाजपा के कई अन्य पदाधिकारी सहित प्रयागराज मण्डल के एडीजी भानु भास्कर, आईजी प्रेम कुमार गौतम, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय: परीक्षा फॉर्म तिथि में कोई बदलाव नहीं,छात्रों को समर्थ पोर्टल पर लॉगिन के निर्देश

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, डॉ. विनोद कुमार सिंह ने गाजीपुर और जौनपुर के महाविद्यालयों में अध्ययनरत यूजी-पीजी सेमेस्टर छात्रों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा फॉर्म भरने की ऑनलाइन आवेदन तिथि फिलहाल नहीं बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सभी छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें, इसके बाद ही फॉर्म भर सकेंगे।

डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि 28 अक्टूबर को समाप्त हो रही आवेदन तिथि को बढ़ाने पर विचार तभी किया जाएगा, जब सभी छात्र समर्थ पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूरा कर लेंगे। उनका उद्देश्य छात्रों को सुव्यवस्थित और डिजिटल माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से संपन्न करने में सहायता प्रदान करना है।

परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को आश्वस्त किया कि समर्थ पोर्टल की प्रक्रिया पूरी तरह से सरल और सुव्यवस्थित है, और विश्वविद्यालय स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं, ताकि छात्रों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने जोर देकर कहा कि समर्थ पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल कर दिया गया है, जिससे छात्रों को भौतिक रूप से उपस्थित होकर फॉर्म जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह बदलाव छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

समयबद्धता का पालन आवश्यक

डॉ. सिंह ने छात्रों से समय का पालन करने का आग्रह किया, ताकि वे समर्थ पोर्टल पर अपने फॉर्म समय रहते भर सकें। यह डिजिटल प्रक्रिया न केवल आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाती है, बल्कि गलती की संभावना को भी कम करती है। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह कदम छात्रों को समय पर परीक्षा प्रक्रिया को पूरा करने में सहायता देने के लिए उठाया गया है।

अंत में, डॉ. सिंह ने सभी छात्रों से अनुरोध किया कि वे घबराए बिना समर्थ पोर्टल पर लॉगिन कर आवेदन प्रक्रिया को सही समय पर पूरा करें। इससे विश्वविद्यालय को आगे की तिथि घोषित करने के लिए उचित निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।

नाबालिग से नवजात का सौदा: स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही व अधिकारियों की तत्परता से बच्ची मिली

जौनपुर। करंजाकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बेहद गंभीर मामला प्रकाश में आया है, जहां एक नाबालिग किशोरी का बिना किसी आधिकारिक रजिस्ट्रेशन के प्रसव कराया गया और नवजात बच्ची को कथित तौर पर 10,000 रुपये में बेच दिया गया। मामला उजागर होते ही अधिकारियों के हस्तक्षेप पर नवजात को वापस लाया गया, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रसव से नवजात का सौदा: आर्थिक तंगी और समाज के भय में उलझे परिजन

सूत्रों के अनुसार, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को शनिवार को प्रसव के लिए करंजाकला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। रविवार सुबह बच्ची का जन्म हुआ। इसके बाद अस्पताल की एक स्टाफ नर्स ने परिजनों से 4,000 रुपये की मांग की। पैसे का इंतजाम न कर पाने पर किशोरी के परिजनों ने नवजात को बेचने का विकल्प चुना। दाई के जरिए बच्ची को दूधौड़ा गांव के एक व्यक्ति के हाथों 10,000 रुपये में बेच दिया गया।

स्वास्थ्य केंद्र पर खरीददारों की भीड़: प्रशासन की सख्ती पर नवजात की वापसी

अस्पताल में इस सौदे के दौरान शहर से कई खरीददार भी पहुंचे, जिनमें भदेठी गांव की एक आशा कर्मी भी शामिल थी। बच्ची बिकने की बात सामने आने पर स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, जिससे मामला अधिकारियों तक पहुंचा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद प्रकाश ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद बच्ची को रात में पुन: वापस मंगवाया गया।

अधिकारियों की चेतावनी: स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे सवाल

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद प्रकाश ने इस गंभीर लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "यह मामला बेहद गंभीर है। मेरी जानकारी में आते ही थानाध्यक्ष को लिखित सूचना भेजी गई। स्टाफ नर्स और अन्य जिम्मेदारों से यह पूछताछ की जा रही है कि बिना रजिस्टर में दर्ज किए प्रसव कैसे कराया गया और बच्ची का सौदा क्यों हुआ। हम इस लापरवाही को गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।"

सामाजिक और कानूनी पहलू

किशोरी के परिजनों ने भी आर्थिक तंगी और सामाजिक दबाव के कारण बच्ची को बेचने की बात स्वीकार की। किशोरी अविवाहित है, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले की पूरी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और पुलिस विभाग को सौंप दी है।

यह मामला एक ओर समाज में गरीबी और सामाजिक दबावों की गंभीरता को दशार्ता है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को भी उजागर करता है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई के वादे के बाद स्थानीय लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद बनी है।