*क्या आप नहीं पहुंच सके महाकुंभ, घर बैठे संगम स्नान कराएगी यूपी सरकार*
उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी प्रयागराज में लगा महाकुंभ मेला अब समाप्त हो चुका है। इस साल महाकुंभ में देश की 50 फीसदी जनता ने डुबकी लगाई। प्रयागराज महाकुंभ में इस वर्ष इतिहास रचते हुए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। हालांकि, बड़ी संख्या में लोग इस पवित्र स्नान से चूक गए। ऐसे लोगों के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से खुशखबरी है। लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष पहल की है, जिसके तहत संगम का पवित्र जल अब प्रदेशभर में घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
योगी सरकार के निर्देश पर अग्निशमन एवं आपात सेवा की अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने इसकी कमान संभाल ली है। उन्होंने प्रदेश के 75 जिलों से महाकुंभ में आईं दमकल गाड़ियों का पानी खाली कराकर उनमें संगम का पवित्र जल भरकर सभी जनपद में भेज दिया है। महाकुंभ में आने से वंचित रह गए लोग इस पवित्र जल से स्नान कर सकेंगे। इससे पहले प्रदेश की जेलों में बंद 90 हजार से अधिक कैदियों और बंदियों को यह मौका मिला था।
जल ले जाने के लिए अग्नि शमन विभाग की 300 से अधिक दमकल त्रिवेणी संगम का पावन जल लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए रवाना हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अग्निशमन और आपात सेवा विभाग की मदद से 5 लाख लीटर से अधिक त्रिवेणी संगम के जल की घर घर निःशुल्क डिलिवरी की जा रही है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि जो लोग किन्हीं कारणों से महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ सके, उनके लिए सरकार संगम का जल भेजेगी। मुख्यमंत्री की इच्छानुसार अब अग्निशमन एवं आपात सेवा ने दमकल गाड़ियों में संगम का जल भरकर सभी जिलों में भेज दिया है।
बता दें कि, 13 जनवरी से लगे महाकुंभ का समापन बीते 26 फरवरी को हो चुका है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक महाकुंभ में 64 करोड़ से ज़्यादा लोग हिस्सा ले चुके हैं। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को ही 1.4 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई थी।
Mar 04 2025, 12:08