अमेठी में आगामी त्योहारों को लेकर डीएम-एसपी ने की पीस कमेटी बैठक
अमेठी। आगामी महाशिवरात्रि, रमजान, होली एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी निशा अनंत एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरु, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया।
परंपरागत तरीके से मनाएं त्योहार – डीएम
बैठक में जिलाधिकारी निशा अनंत ने सभी से अपील की कि त्योहारों को परंपरागत तरीके से मनाएं और कोई नई परंपरा न डालें। उन्होंने कहा कि अमेठी में हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कायम रही है, और सभी नागरिकों को इसी भाईचारे को बनाए रखना है। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों और अफवाहों को फैलने से रोकने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी जानकारी बिना सत्यापित किए शेयर न करें।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए निर्देश
होली के दौरान धार्मिक भावनाओं का रखें ध्यान – किसी भी व्यक्ति पर जबरन रंग न डालें।
बिजली व्यवस्था सुनिश्चित – अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति में कोई बाधा न हो और जुलूस मार्गों पर ढीले तारों की मरम्मत कराई जाए।
सड़क और सफाई व्यवस्था – लोक निर्माण विभाग को मंदिरों एवं जुलूस मार्गों की सड़कों को दुरुस्त करने, और पंचायत राज विभाग एवं नगर पालिका को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
चिकित्सा सुविधा – मुख्य चिकित्सा अधिकारी को महाशिवरात्रि पर मंदिरों के पास एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात करने, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
मिलावट और अवैध शराब पर कार्रवाई – खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच एवं छापेमारी करने, तथा आबकारी विभाग को अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
शांति व्यवस्था पर पुलिस की सख्त निगरानी
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी से सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने की अपील की और कहा कि कोई भी ऐसा कृत्य न करें जिससे समाज में अशांति फैले। उन्होंने भरोसा दिलाया कि त्योहारों के दौरान पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी, और किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा माहौल बिगाड़ने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सभी धर्मगुरुओं और व्यापारियों से सहयोग की अपील
बैठक में उपस्थित विभिन्न संप्रदायों के धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Mar 01 2025, 19:48