/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर-महाशिवरात्रि मेला व शिवबारात में पूर्ण सहयोग के लिए जिलावासियों एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं का आभार, धन्यवादः उपायुक्त विशाल सागर bablusah00004
देवघर-महाशिवरात्रि मेला व शिवबारात में पूर्ण सहयोग के लिए जिलावासियों एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं का आभार, धन्यवादः उपायुक्त विशाल सागर
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने महाशिवरात्रि, 2025 के अवसर पर शिवरात्रि मेला एवं शिवबारात के सफल संचालन में सहयोग हेतु जिलावासियों के साथ देवतुल्य श्रद्धालुओं का धन्यवाद व आभार प्रकट किया है। साथ ही उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासन के सभी वरीय अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुरोहित समाज, पण्डा धर्मरक्षिणी के सभी सम्मानित सदस्य, एनडीआरएफ (NDRF) की टीम के जवान, स्वयं सेवी संस्था, स्वयंसेवक, व मंदिर कर्मियों के साथ-साथ सभी पुलिस बल के जवान एवं सहयोगी कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से जिस प्रकार आप सभी ने पूरे तत्परता एवं मेहनत के साथ कार्य किया है वह वाकई सराहनीय व प्रशंशनीय है। आगे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि सभी के सहयोग से हीं बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालओं को हर संभव सहयोग, सुविधा, सुरक्षा के साथ सुगमतापूर्वक जलार्पण कराया जा सका। साथ ही महाशिवरात्रि के अवसर पर सबसे महत्वपूर्ण *भीभीआईपी एवं Out Of Turn दर्शन* पर पूर्ण रूप से रोक सुनिश्चित की गई। टीम वर्क का एक बेहतर उदाहरण पेश करते हुए जिस प्रकार आप सभी ने पूरेे तत्परता व कर्तव्य निष्ठा के साथ महाशिवरात्रि के सफल संचालन हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, वह अनुकरणीय है। आगे उपायुक्त ने सभी इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया के मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार से महाशिवरात्रि मेला और शिवबारात के अवसर पर जिला प्रशासन का सहयोग आप सभी ने किया है वो वाकय काबिले तारीफ हैं। इसके अलावे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि इस प्रकार के भव्य आयोजन में सभी का सहयोग आपेक्षित होता है, चाहें प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी श्रद्धालु या आम नागरिक हीं क्यों न हो। सभी के सहयोग से इतने बड़े तादाद में यहां आये श्रद्धालुओं का सुगम जलार्पण कराते हुए उन्हें हर संभव सुविधा व सहयोग उपलब्ध करायी जा सकी, ताकि श्रद्धालु के साथ देवों की नगरी देवघर आए हुए श्रद्धालु यहां से एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।
देवघर शिवरात्रि महोत्सव में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता असीम आस्था और श्रद्धा का परिचायक है-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
देवघर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड ने कहां महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा नगरी देवघर में बाबा भोलेनाथ के चरणों पर शीश नवाकर आप सभी का अभिनंदन करता हूं । आज यहां शिव बारात में सम्मिलित होने का मुझे भी अवसर मिला है। यहां हम एक ऐसे समूह के साथ खड़े हैं, जिसमें इंसान के साथ जीव -जंतु भी शामिल है। यह शिव बारात मात्र नहीं है । ऐसे महोत्सव में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना यह दर्शाता है कि इससे ऊपर और कोई ताकत नहीं है और कहीं ना कहीं दुनिया इसी की बदौलत चल रही है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा नगरी देवघर के केएनएन स्टेडियम में आयोजित शिव बारात महोत्सव को संबोधित करते हुए ये बातें कही। इस अवसर पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य एवं आकर्षक झांकियों के साथ शिव बारात को रवाना किया। उमंग ,उत्साह, खुशी, श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का है दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए उमंग ,उत्साह, खुशी, श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का दिन है। महाशिवरात्रि का महापर्व सदियों से मनाते आ रहे हैं और आगे भी यह अनवरत जारी रहेगी। बाबा नगरी देवघर के लिए यह महापर्व विशेष है। यहां महाशिवरात्रि के पर्व के साथ निरंतर नया अध्याय जुड़ता जा रहा है । आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम भव्य रूप ले रहा है। आज यह महोत्सव निरंतर बड़ा आयाम लेने की तैयारी में आगे बढ़ रहा है। आस्था का यह केंद्र और मजबूती के साथ आगे बढ़े, सभी का सहयोग जरूरी  मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर की पावन धरती असीम आस्था का केंद्र है। श्रावणी मेले के दौरान देश- दुनिया से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। इतना ही नहीं सालों भर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चलता रहता है। इस पवित्र स्थल को और बेहतर करने के लिए सरकार मंथन करेगी और इसमें आपका सहयोग काफी मायने रखेगा । आने वाले समय में आस्था के इस केंद्र को और मजबूती के साथ आगे ले जाना है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित शिव बारात महोत्सव में मंत्री  दीपिका पांडेय, मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक श्री सुरेश पासवान, विधायक  उदय शंकर सिंह, पूर्व मंत्री  बादल, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, संताल परगना के आयुक्त लालचंद दादेल, पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गड़िदेशी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अंबर लकड़ा तथा जिले के उपायुक्त विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक समेत हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
देवघर- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत होर्डिंग प्रचार प्रसार के लिए देवघर नगर निगम के द्वारा बंदोबस्ती की गई।
देवघर: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत होर्डिंग्स/बैनर/दीवार लेखन एवं अन्य प्रचार प्रसार से शुल्क वसूली (अधिकृत एजेंसी को स्वीकृत यूनीपोल/ मनोपल/ गैंट्री  गेट/ होर्डिंग एवं निगम द्वारा विज्ञापन की अनुमति प्राप्त होर्डिंग/ बैनर एवं अन्य को छोड़ कर की बंदोबस्ती खुली डाक की निर्धारित तिथि 24.02.25 को नगर आयुक्त सह प्रशासक की अध्यक्षता में की गई । डाक की न्यूनतम राशि  85 लाख से शुरू हुई।         जिसमे 4 डाक वक्ता  द्वारा भाग लिया M/S Sita devi Prime adcom Saurav kumar R.S Enterprises Prime adcom के द्वारा उच्चतम बोली Rs1,36,00,000.00  लगा कर प्राप्त किया। बंदोबस्ती की अवधि 1 वर्ष के लिए होगी दिनांक 01.04.2025 से 31.03.2026 तक                 उक्त बंदोबस्ती में गौरव कुमार, सहायक नगर आयुक्त, रौशनी टोप्पो लेखा पधाधिकारी, हिमांशु  शेखर, नगर मिशन प्रबंधक, रोकड पाल  अरुण धारी झा, टॅक्स दारोगा जय शंकर साह एवम आदि उपस्थित थे।
देवघर-शिवबारात पथ किया गया अतिक्रमण मुक्त। नगर आयुक्त ने लिए शिवबारात पथ का निरीक्षण।
देवघर:
आगामी महाशिवरात्रि महोत्सव को देखते हुए नगर आयुक्त के द्वारा पूरे शिवबारात पथ के. के. एन स्टेडियम से बाबा मंदिर के पूर्वी द्वार तक युद्ध स्तर पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर आयुक्त स्वयं नगर निगम की टीम के साथ रह कर 47 दुकानों के द्वारा दुकान के आगे निकले गए छावनी को जेसीबी मदद से हटाया गया। शिवबारात पथ से 27 दुकानों/गुमटी को स्थल से हटवाया गया। नगर आयुक्त के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि दुबारा अतिक्रमण करने पर सामान जप्त करते हुए नगर पालिका के सुसंगत धाराओं के तहत आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। नगर आयुक्त के द्वारा निदिया गया कि अपने दुकान को नाली के पीछे रखना सुनिश्चित करेंगे नाली से आगे आए एक भी दुकान को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जायेगा। अतिक्रमण हटाने की टीम में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्रा एवं निगम की पूरी टीम उपस्थित थी।
देवघर-उपायुक्त विशाल सागर ने महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं हेतु की गई जलार्पण व्यवस्था के साथ शिवबारात रूटलाईन का किया निरीक्षण।
देवघर: महाशिवरात्रि के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सुलभ व सुरक्षित जलार्पण को लेकर जलसार पार्क, शिवराम झा चौक, तिवारी चौक व मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त रुटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ कतारबद्ध जलार्पण, शीघ्र दर्शनम व्यवस्था एवं क्राउड मैनजेमेंट को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई, पेयजल, बेहतर लाइटिंग के साथ होल्डिंग पॉइंट में श्रद्धालुओं हेतु आवश्यक सुविधा और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, ताकि जलार्पण को आने वाले श्रद्धालु आसानी से सुगम व सुरक्षित जलार्पण कर अपने गंतव्य की ओर वापस लौटे। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने निकलने वाली शिव बारात को लेकर के.के.एन स्टेडियम की जा रही तैयारियों के साथ शिवबारात रुटलाइन में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यस्थाओं व की जाने वाली तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही रूटलाईन निरीक्षण के क्रम में उन्होंने यथा- के0के0एन0 स्टेडियम, फव्वारा चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, बाजला चौक, टावर चौक, बजरंगी चौक व अन्य जगहों पर साजसज्जा के अलावा लाइटिंग के कार्य को और बेहतर करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया। आगे उन्होंने शिवबारात रुटलाइन में सड़कों के किनारे सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बेरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया, ताकि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के रूप में निकलने वाली झाँकियों के भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि महाशिवरात्रि को लेकर जलार्पण रुटलाइन और शिवबारात रुटलाइन का चौबिस घंटे पहले निरीक्षण कर केबल के तारों के अतिरिक्त बिजली या टेलिफोन के तार का भौतिक सत्यापन कर लें, ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, कार्यरत एजेंसी की टीम आदि उपस्थित थे।
देवघर-उपायुक्त की निगरानी में उतारा गया बाबा बैद्यनाथ व पार्वती मंदिर का पंचसुल।
देवघर: महाशिवरात्रि, 2025 के अवसर पर परंपरा के मुताबिक बाबा मंदिर के शिखर पर लगे पवित्र पंचशूल को आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की निगरानी में महाशिवरात्रि से पहले विधिवत उतारा गया। इस दौरान पंचशूल को स्पर्श करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी मंदिर प्रांगण में किया गया था। विदित है कि पंचशुलों को कल एक बार फिर पूजा पाठ कर मंदिरों के शिखर पर लगाया जाएगा और तब जाकर गठबंधन का रिवाज हो सकेगा। इसके अलावा इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर, शिवगंगा, मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के अलावे शिव बारात रुट लाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावे देवघर शहर के साथ महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर की साफ-सफाई, साज-सज्जा और सजावट का काम भी विशेष रूप से किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि महाशिवरात्रि के ठीक दो दिन पहले साल में एक बार बाबा मंदिर और पार्वती मंदिर के शीर्ष पर स्थित पंचशूल को विधिवत उतारा जाता है। एवं इस अलौकिक क्षण के गवाह बनने हजारों भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ती है। पंचशूल उतारने के बाद महाशिवरात्रि से पूर्व कोई भी भक्त गठबंधन नहीं कर सकते हैं। माता पार्वती और महादेव के गुंबदों पर लगे दोनों पंचशुलों को उतारने के बाद पहले आपस में मिलाया जाता है और एक साथ रखा जाता है एवं यह अलौकिक दृश्य व परम्परा सिर्फ बैद्यनाथ धाम मंदिर में ही देखने को मिलता है एवं इस मौके पर हर कोई की इच्छा होती है कि वह एक बार इन पंचशुलों का दर्शन कर लें। इसलिए इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ भी उमड़ती है। इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी  रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के अलावा संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, तीर्थ पुरोहित के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग व श्रद्धालु उपस्थित थें।
देवघर- गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में लीगल लिटरेसी क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ
देवघर: के स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में झारखंड राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के आदेश के आलोक में देवघर कानूनी सेवा प्राधिकरण के द्वारा गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में लीगल लिटरेसी क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज सह डीएलएसए के चेयरमैन आशोक कुमार , जज इन चार्ज सह जेएमएफसी देवघर प्रतीक रंजन,जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, जेएमएफसी,देवघर श्रृष्टि घई, चीफ एलएडीसी, देवघर सज्जन कुमार मिश्रा,डिप्टी एलएडीसी राहुल कुमार सिंह, असिस्टेंट एलएडीसी अमित कुमार चंद्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम संपूर्ण झारखंड के डीएवी स्कूल में एक साथ संपन्न हुआ।सज्जन कुमार मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज सह डीएलएसए के चेयरमैन आशोक कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को कानूनी शिक्षा के माध्यम से ज्ञान प्रदान करना है । इसका उद्देश्य कानूनी अधिकारों,संवैधानिक दायित्वों,कानूनी सहायता के लाभों पर सूचना के अधिकार और विधिक सेवा प्राधिकरणो के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त करने की प्रणाली पर शिक्षा देना है। अनौपचारिक शिक्षण तकनीक के माध्यम से कानून को जन-जन तक पहुँचाकर कानूनी शिक्षा नागरिकों की चेतना बढ़ाने में मदद करेगी। विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि क्लब द्वारा बाल शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार एवं कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग,बाल श्रम एवं विवाह की रोकथाम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, एंटी रैगिंग कानून, यातायात सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, मानवाधिकार, दिव्यांग के अधिकार, पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी। क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों को समय समय पर जिला न्यायालय परिसर में विजिट कराकर न्यायालय की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी जाएगी। क्विज एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी ।
देवघर- पंकज सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुना गया।
देवघर: आज दिनांक 23 फरवरी 2025 को वार्ड नंबर 9 शक्ति केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम भाजपा नेता पंकज सिंह भदौरिया के अध्यक्षता में सुना गया । मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के रूप में देश को ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसने न सिर्फ भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि निखरी है, बल्कि विकास के नए आयामों को छूकर भारतीय परिवारों के रहन-सहन का स्तर भी ऊंचा हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा और नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं, राशन वितरण, और प्रधानमंत्री आवास योजनाएं चल रही हैं। कार्यकर्म में सुचिता घोष, मोनिका सिन्हा, मिठू दत्ता,शुभेंदु सुमन, अशोक कुमार,अजय कुमार झा,विजय कुमार, बंटी सिंह,रौशन कुमार ,भूषण कुमार आदि लोग मौजूद थे।
देवघर-उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाले शिवबारात रूटलाईन का किया निरीक्षण।
देवघर: महाशिवरात्रि के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाने वाली शिवबारात के सफल संचालन को लेकर आज 22 फरवरी को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी  विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग द्वारा शिव बारात रुटलाइन में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यस्थाओं व की जाने वाली तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने के0के0एन0 स्टेडियम में शिव बारात हेतु किये जा रहे तैयारियों के अलावा रूटलाईन यथा- के0के0एन0 स्टेडियम, फव्वारा चौक, टावर चौक, आजाद चौक, अवंतीका गली, लक्ष्मी मार्केट, फव्वारा चौक, शिक्षा सभा चौक आदि में शिवबारात हेतु की जा रही विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों के अलावा पथ में पड़ने वाले सभी सभी गड्ढों को समतल करने, स्लैब की मरम्मति, अतिक्रमण, नालों की साफ-सफाई के साथ सड़कों के किनारे सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेरिकेडिंग करने का निदेश संबंधित अधिकारियों दिया, ताकि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के रूप में निकलने वाली झाँकियों के भ्रमण के दौरान नालों या गड्ढों के वजह से किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के ससमय कार्याे को पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। साथ हीं संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सम्पूर्ण रूटलाईन का चौबिस घंटे पहले निरीक्षण कर केबल के तारों के अतिरिक्त बिजली या टेलिफोन के तार का भौतिक सत्यापन कर लें, ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। आगे निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा भव्य शिवबारात हेतु तैयार की जा रही झांकी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंद, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर  अशोक कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर निगम/स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं संबंधित विभाग अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, एजेंसी की टीम आदि उपस्थित थे।
देवघर- क्वेस्ट अलायंस की ओर से उड़ान सपनों की कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
देवघर: क्वेस्ट अलायंस एवं दसरा और Porticus के तत्वावधान में होटल Vioray Inn के पृथ्वी सभागार में किया गया जिसका उद्देश्य क्वेस्ट अलायंस द्वरा संचालित कार्यक्रमों के बारे में बताना तथा उससे किशोर- किशोरियों के जीवन में आये बदलावों की जानकारी साझा करना था| कार्यक्रम का शुभारम्भ गर्ल्स चैंपियन द्वारा परम्परागत नरिया से कीया गया | मंच सञ्चालन गर्ल चैंपियन - वृंदा और शिल्पा ने किया | तत्पश्चात श्री बिनोद कुमार - DEO, Deoghar मधुकर कुमार-DSE,Deoghar, रंजना कुमारी - DSWO, देवघर, दयानंद दुबे - DWO , देवघर ने पौधे में जलार्पण करके किया | संस्था के क्रिया कलापों पर प्रकाश डालते हुए सुशांत मिहिर पाठक –झारखण्ड राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2018 से आनंदशाला कार्यक्रम देवघर में और 2021 से दुमका एवं देवघर जिले के उच्च एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य विद्यालयों को आनंदायी ,समावेशी और यथोचित सीखने के स्थान में बदलना है ताकि बच्चे स्कूल में ठहरे जुड़े और सीखे साथ ही साथ किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है इसके साथ साथ सामाजिक भावनात्मक शिक्षण पर आधारित प्रोजेक्ट सम्पूर्णा के बारे में अवगत कराया. जिसका क्रियान्वयन झारखण्ड राज्य के सभी जिलों के 446 उत्कृष्ट विद्यालयों , कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों और झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों हो रहा है। साथ ही साथ विद्यालय के बाहर समुदाय में चल रहे यूथ क्लब के माध्यम किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वक्त कुल यूथ क्लब के माध्मम से स्कूल छोड़ चुकी किशोरियों को फिर से स्कूल से जोड़ने अथवा उनके स्वास्थ के प्रति जागरूकता , कौशल विकास एवं स्व रोजगार को ले के कार्य हो रहा है जिसके प्रयास के फलस्वरूप बच्चियां न सिर्फ अपनी शिक्षा फिर से शुरू कर पाई बल्कि अपने जीवन को ले के निर्णय भी लेने लगी सामाजिक भावनात्मक शिक्षण पर आधारित प्रोजेक्ट सम्पूर्णा के बारे में अवगत कराया. साथ ही साथ 2023-24 में चयनित मध्य एवं हाई स्कूल में चल रहे STEM एवं मास्टर कोच फॉर टीचर्स जो कि शिक्षको की स्वयं के पेशेवर विकास के लिए कार्य कर रही हैं, जिसमें 128 शिक्षको के प्रशिक्षित किया जा रहा हैं | सुशांत पाठक ने बताया की दुमका एवं देवघर में वर्ष 2018 से संचालित समुदाय आधारित कार्यक्रम की सीख और उनसे प्राप्त अनुभवों के आधार पर इस वर्ष संस्था ने 11 साथी संगठनो के साथ मिलकर नॉलेज पार्टनरशिप कार्यक्रम की नीव राखी हैं ताकि विकसित कंटेंट के माध्यम से एनी साथी संगठनो को भी लाभ प्राप्त हो सकें। मुख्य अतिथि के रूप में संथाल परगना, शिक्षा विभाग से RDD डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा ने किशोरी शिक्षा पर बल देते हुए कहाँ की किशोरी सशक्त होगी तो महिला सशक्त होगी जिससे पूरा परिवार एवं समाज सशक्त बनेगा | बिनोद कुमार DEO देवघर ने बताया की आर्थिक स्वालंबन के साथ साथ ज्ञान अर्जन भी अत्यंत आवश्यक हैं और यह एक दुसरे के पूरक हैं। DSE देवघर मधुकर कुमार ने बताया कि सरकार के साथ साथ NGO की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण हैं, जमीनी स्तर पर काम करने के लिए | DSWO रंजना कुमारी ने बताया की किशोरियों के विकास के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओ को लागू किया हैं जैसे : सावित्री वाई फुले जिसका लाभ सभी छात्राए ले सकती हैं | DWO दयानद दुबे ने जोर दिया की समुदाय की मानसिकता में बदलाव सामाजिक परिवर्तन की कुंजी हैं |और प्रगतिशील द्रस्तीकोण बढ़ावा देना अत्यंत अवश्यक हैं | इसके बाद सभी जिला पदाधिकारियों ने बच्चो द्वारा विद्यालय में बनाये गये प्रोटोटाइप एवं किशोरियों द्वारा किशोरी क्लब में बनाये गये स्वरोजगार सम्बंधित वस्तुयों को गैलरी वाक में प्रदर्शित किया जिसे सभी पदाधिकारियों ने बहुत सराहा। इस कार्यक्रम में 11 स्वयं सेवी संस्थाओ, 80 समुदाय की किशोरियों , विद्यालय से 40 छात्र/ छात्राए एवं 10 शिक्षक, 10 अभिभावकों ने भाग लिया | इसके बाद पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसका विषय था "शैक्षणिक उपलब्धियों से परे सफलता का पुनर्परिभाषित करना – समग्र विकास के लिए।" इस चर्चा का उद्देश्य पारंपरिक शिक्षा के दायरे से बाहर जाकर व्यक्तिगत, सामाजिक और व्यावसायिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार करना था। क्वेस्ट अलायन्स संस्था से , मोनालिका , हिरन्या, हिमांशु कुमार, शाहिद अहमद , सीतांशु शर्मा, अंजू प्रिया ,शर्मिष्ठा दास , रोहित कुमार, सत्यजीत सिंह , जियाधर मंडल , शुभम कुमार , जीतेन्द्र ,प्रदीप,सबाना,आसित,मंजूर,वसीम, सलामत, मुनमुन ,सद्दाम,सोहेल, शिल्पा , माथुर एवं संस्था के विभन्न जिलो से आये कार्यक्रम पधाधिकारी तिलोत्तमा,सबिता , खुसबू देबोप्रिया , स्वाति, पूजा ,सुषमा, पूनम , अमित कुमार, सत्रुधन पासवान, रत्नेश तिवारी, अनिल कुमार अंत में क्वेस्ट अलायन्स के शुभम कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करतें हुए इस कार्यक्रम की समाप्ति की उद्घोषणा की |