आजमगढ़ ::आईए जानते हैं महाशिवरात्रि 2025 कब और कैसे मनाया जाता है ।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::भारतीय सनातन धर्म महाशिवरात्रि प्रमुख पर्व में से एक है, जिसे फाल्गुन माह में मनाया जाता है. महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. हर वर्ष यह फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तदुपरी चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता चतुर्दशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाता है तो महाशिवरात्रि के दिन जो लोग भगवान शिव का पूजन करते हैं भगवान भोलेनाथ उन पर विशेष कृपा करते हैं
इस दिन महिलाएं जीवन में सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, जिसका पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है. मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ और देवी पार्वती की पूजा करने से साधक के कष्टों का निवारण होता है और उसके भाग्य में भी वृद्धि के योग बनते है. इस बार महाशिवरात्रि का व्रत श्रवण नक्षत्र,परिघ तथा शिव योग में 26 फरवरी2025, बुधवार को है
नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फुलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को सुबह 09 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 27 फरवरी को सुबह 8 बजकर 09 मिनट पर होगा.
महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक मूहूर्त
महाशिवरात्रि में रात्रि के पूजन का विधान है इसलिए 26 फरवरी 2025को रात में महादेव का पूजन किया जाएगा.
निशिथ काल का समय- 27 फरवरी को निशित काल रात 12 बजकर 08 मिनट से लेकर 12 बजकर 58 मिनट तक रहेगा.
प्रथम पहर पूजन का समय 26 फरवरी को शाम 6 बजकर 16मिनट से लेकर रात 9 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.
द्वितीय पहर के पूजन का समय 26 फरवरी को रात 9 बजकर 22 मिनट से 27 फरवरी को अर्धरात्रि 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.
तृतीय पहर के पूजन का समय 27 फरवरी को अर्धरात्रि 12 बजकर 34 मिनट से सुबह 3 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.
चतुर्थ पहर के पूजन का समय 27 फरवरी को सुबह 3 बजकर 42 मिनट से सुबह 6 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.
महाशिवरात्रि पूजन विधि
महाशिवरात्रि के दिन महादेव का जलाभिषेक का विशेष महत्व है. इस दिन सुबह 6 बजकर 16बजे से सुबह 9: 22 बजे तक जल चढ़ाया जा सकता है. इसके बाद मध्यान्ह काल में भी सुबह 11 बजकर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 बजे तक जल चढ़ाया जा सकता है. फिर, दोपहर 3 बजकर 22 बजे से शाम 6 बजकर 12 बजे तक भी जलाभिषेक किया जा सकता है
महाशिवरात्रि के चारों पहर के पूजन में भगवान शिव का रुद्राभिषेक होता है और उसके बाद हवन किया जाता है महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भगवान शंकर की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक करें. इसके पश्चात आठ लोटे केसर मिश्रित जल अर्पित करें. पूरी रात दीप प्रज्वलित रखें और चंदन का तिलक लगाएं. भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा, गन्ने का रस, तुलसी, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र एवं दक्षिणा अर्पित करें. अंत में केसर युक्त खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरित करें.
इस पावन दिन पर "ऊं नमो भगवते रूद्राय", "ऊं नमः शिवाय रूद्राय शम्भवाय भवानीपतये नमो नमः" मंत्रों का जाप करें और शिव पुराण का पाठ अवश्य करें. महाशिवरात्रि की रात्रि में जागरण का भी विशेष महत्व है.
महाशिवरात्रि उपाय*
1. महाशिवरात्रि की रात्रि में शिव मंदिर में जाकर विधि-विधान से पूजा अर्चना करें और शिवलिंग के पास देसी घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलता है.
2. यदि आपके मंदिर में शिवलिंग नहीं है तो महाशिवरात्रि के दिन अपने घर पर छोटा सा शिवलिंग लाए और विधि-विधान से अभिषेक करके स्थापित करें. ऐसा करने से घर से दुख दरिद्रता दूर होती है
Feb 26 2025, 17:39