/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर-उपायुक्त की निगरानी में उतारा गया बाबा बैद्यनाथ व पार्वती मंदिर का पंचसुल। bablusah00004
देवघर-उपायुक्त की निगरानी में उतारा गया बाबा बैद्यनाथ व पार्वती मंदिर का पंचसुल।
देवघर: महाशिवरात्रि, 2025 के अवसर पर परंपरा के मुताबिक बाबा मंदिर के शिखर पर लगे पवित्र पंचशूल को आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की निगरानी में महाशिवरात्रि से पहले विधिवत उतारा गया। इस दौरान पंचशूल को स्पर्श करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी मंदिर प्रांगण में किया गया था। विदित है कि पंचशुलों को कल एक बार फिर पूजा पाठ कर मंदिरों के शिखर पर लगाया जाएगा और तब जाकर गठबंधन का रिवाज हो सकेगा। इसके अलावा इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर, शिवगंगा, मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के अलावे शिव बारात रुट लाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावे देवघर शहर के साथ महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर की साफ-सफाई, साज-सज्जा और सजावट का काम भी विशेष रूप से किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि महाशिवरात्रि के ठीक दो दिन पहले साल में एक बार बाबा मंदिर और पार्वती मंदिर के शीर्ष पर स्थित पंचशूल को विधिवत उतारा जाता है। एवं इस अलौकिक क्षण के गवाह बनने हजारों भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ती है। पंचशूल उतारने के बाद महाशिवरात्रि से पूर्व कोई भी भक्त गठबंधन नहीं कर सकते हैं। माता पार्वती और महादेव के गुंबदों पर लगे दोनों पंचशुलों को उतारने के बाद पहले आपस में मिलाया जाता है और एक साथ रखा जाता है एवं यह अलौकिक दृश्य व परम्परा सिर्फ बैद्यनाथ धाम मंदिर में ही देखने को मिलता है एवं इस मौके पर हर कोई की इच्छा होती है कि वह एक बार इन पंचशुलों का दर्शन कर लें। इसलिए इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ भी उमड़ती है। इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी  रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के अलावा संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, तीर्थ पुरोहित के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग व श्रद्धालु उपस्थित थें।
देवघर- गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में लीगल लिटरेसी क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ
देवघर: के स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में झारखंड राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के आदेश के आलोक में देवघर कानूनी सेवा प्राधिकरण के द्वारा गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में लीगल लिटरेसी क्लब का ऑनलाइन उद्घाटन हुआ। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज सह डीएलएसए के चेयरमैन आशोक कुमार , जज इन चार्ज सह जेएमएफसी देवघर प्रतीक रंजन,जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, जेएमएफसी,देवघर श्रृष्टि घई, चीफ एलएडीसी, देवघर सज्जन कुमार मिश्रा,डिप्टी एलएडीसी राहुल कुमार सिंह, असिस्टेंट एलएडीसी अमित कुमार चंद्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम संपूर्ण झारखंड के डीएवी स्कूल में एक साथ संपन्न हुआ।सज्जन कुमार मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज सह डीएलएसए के चेयरमैन आशोक कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को कानूनी शिक्षा के माध्यम से ज्ञान प्रदान करना है । इसका उद्देश्य कानूनी अधिकारों,संवैधानिक दायित्वों,कानूनी सहायता के लाभों पर सूचना के अधिकार और विधिक सेवा प्राधिकरणो के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त करने की प्रणाली पर शिक्षा देना है। अनौपचारिक शिक्षण तकनीक के माध्यम से कानून को जन-जन तक पहुँचाकर कानूनी शिक्षा नागरिकों की चेतना बढ़ाने में मदद करेगी। विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि क्लब द्वारा बाल शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार एवं कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग,बाल श्रम एवं विवाह की रोकथाम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, एंटी रैगिंग कानून, यातायात सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, मानवाधिकार, दिव्यांग के अधिकार, पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी। क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों को समय समय पर जिला न्यायालय परिसर में विजिट कराकर न्यायालय की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी जाएगी। क्विज एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी ।
देवघर- पंकज सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुना गया।
देवघर: आज दिनांक 23 फरवरी 2025 को वार्ड नंबर 9 शक्ति केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम भाजपा नेता पंकज सिंह भदौरिया के अध्यक्षता में सुना गया । मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के रूप में देश को ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसने न सिर्फ भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि निखरी है, बल्कि विकास के नए आयामों को छूकर भारतीय परिवारों के रहन-सहन का स्तर भी ऊंचा हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा और नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं, राशन वितरण, और प्रधानमंत्री आवास योजनाएं चल रही हैं। कार्यकर्म में सुचिता घोष, मोनिका सिन्हा, मिठू दत्ता,शुभेंदु सुमन, अशोक कुमार,अजय कुमार झा,विजय कुमार, बंटी सिंह,रौशन कुमार ,भूषण कुमार आदि लोग मौजूद थे।
देवघर-उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाले शिवबारात रूटलाईन का किया निरीक्षण।
देवघर: महाशिवरात्रि के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाने वाली शिवबारात के सफल संचालन को लेकर आज 22 फरवरी को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी  विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग द्वारा शिव बारात रुटलाइन में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यस्थाओं व की जाने वाली तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने के0के0एन0 स्टेडियम में शिव बारात हेतु किये जा रहे तैयारियों के अलावा रूटलाईन यथा- के0के0एन0 स्टेडियम, फव्वारा चौक, टावर चौक, आजाद चौक, अवंतीका गली, लक्ष्मी मार्केट, फव्वारा चौक, शिक्षा सभा चौक आदि में शिवबारात हेतु की जा रही विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों के अलावा पथ में पड़ने वाले सभी सभी गड्ढों को समतल करने, स्लैब की मरम्मति, अतिक्रमण, नालों की साफ-सफाई के साथ सड़कों के किनारे सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेरिकेडिंग करने का निदेश संबंधित अधिकारियों दिया, ताकि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के रूप में निकलने वाली झाँकियों के भ्रमण के दौरान नालों या गड्ढों के वजह से किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के ससमय कार्याे को पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। साथ हीं संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सम्पूर्ण रूटलाईन का चौबिस घंटे पहले निरीक्षण कर केबल के तारों के अतिरिक्त बिजली या टेलिफोन के तार का भौतिक सत्यापन कर लें, ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। आगे निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा भव्य शिवबारात हेतु तैयार की जा रही झांकी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंद, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर  अशोक कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, नगर निगम/स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं संबंधित विभाग अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, एजेंसी की टीम आदि उपस्थित थे।
देवघर- क्वेस्ट अलायंस की ओर से उड़ान सपनों की कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
देवघर: क्वेस्ट अलायंस एवं दसरा और Porticus के तत्वावधान में होटल Vioray Inn के पृथ्वी सभागार में किया गया जिसका उद्देश्य क्वेस्ट अलायंस द्वरा संचालित कार्यक्रमों के बारे में बताना तथा उससे किशोर- किशोरियों के जीवन में आये बदलावों की जानकारी साझा करना था| कार्यक्रम का शुभारम्भ गर्ल्स चैंपियन द्वारा परम्परागत नरिया से कीया गया | मंच सञ्चालन गर्ल चैंपियन - वृंदा और शिल्पा ने किया | तत्पश्चात श्री बिनोद कुमार - DEO, Deoghar मधुकर कुमार-DSE,Deoghar, रंजना कुमारी - DSWO, देवघर, दयानंद दुबे - DWO , देवघर ने पौधे में जलार्पण करके किया | संस्था के क्रिया कलापों पर प्रकाश डालते हुए सुशांत मिहिर पाठक –झारखण्ड राज्य कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2018 से आनंदशाला कार्यक्रम देवघर में और 2021 से दुमका एवं देवघर जिले के उच्च एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य विद्यालयों को आनंदायी ,समावेशी और यथोचित सीखने के स्थान में बदलना है ताकि बच्चे स्कूल में ठहरे जुड़े और सीखे साथ ही साथ किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है इसके साथ साथ सामाजिक भावनात्मक शिक्षण पर आधारित प्रोजेक्ट सम्पूर्णा के बारे में अवगत कराया. जिसका क्रियान्वयन झारखण्ड राज्य के सभी जिलों के 446 उत्कृष्ट विद्यालयों , कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों और झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों हो रहा है। साथ ही साथ विद्यालय के बाहर समुदाय में चल रहे यूथ क्लब के माध्यम किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वक्त कुल यूथ क्लब के माध्मम से स्कूल छोड़ चुकी किशोरियों को फिर से स्कूल से जोड़ने अथवा उनके स्वास्थ के प्रति जागरूकता , कौशल विकास एवं स्व रोजगार को ले के कार्य हो रहा है जिसके प्रयास के फलस्वरूप बच्चियां न सिर्फ अपनी शिक्षा फिर से शुरू कर पाई बल्कि अपने जीवन को ले के निर्णय भी लेने लगी सामाजिक भावनात्मक शिक्षण पर आधारित प्रोजेक्ट सम्पूर्णा के बारे में अवगत कराया. साथ ही साथ 2023-24 में चयनित मध्य एवं हाई स्कूल में चल रहे STEM एवं मास्टर कोच फॉर टीचर्स जो कि शिक्षको की स्वयं के पेशेवर विकास के लिए कार्य कर रही हैं, जिसमें 128 शिक्षको के प्रशिक्षित किया जा रहा हैं | सुशांत पाठक ने बताया की दुमका एवं देवघर में वर्ष 2018 से संचालित समुदाय आधारित कार्यक्रम की सीख और उनसे प्राप्त अनुभवों के आधार पर इस वर्ष संस्था ने 11 साथी संगठनो के साथ मिलकर नॉलेज पार्टनरशिप कार्यक्रम की नीव राखी हैं ताकि विकसित कंटेंट के माध्यम से एनी साथी संगठनो को भी लाभ प्राप्त हो सकें। मुख्य अतिथि के रूप में संथाल परगना, शिक्षा विभाग से RDD डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा ने किशोरी शिक्षा पर बल देते हुए कहाँ की किशोरी सशक्त होगी तो महिला सशक्त होगी जिससे पूरा परिवार एवं समाज सशक्त बनेगा | बिनोद कुमार DEO देवघर ने बताया की आर्थिक स्वालंबन के साथ साथ ज्ञान अर्जन भी अत्यंत आवश्यक हैं और यह एक दुसरे के पूरक हैं। DSE देवघर मधुकर कुमार ने बताया कि सरकार के साथ साथ NGO की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण हैं, जमीनी स्तर पर काम करने के लिए | DSWO रंजना कुमारी ने बताया की किशोरियों के विकास के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओ को लागू किया हैं जैसे : सावित्री वाई फुले जिसका लाभ सभी छात्राए ले सकती हैं | DWO दयानद दुबे ने जोर दिया की समुदाय की मानसिकता में बदलाव सामाजिक परिवर्तन की कुंजी हैं |और प्रगतिशील द्रस्तीकोण बढ़ावा देना अत्यंत अवश्यक हैं | इसके बाद सभी जिला पदाधिकारियों ने बच्चो द्वारा विद्यालय में बनाये गये प्रोटोटाइप एवं किशोरियों द्वारा किशोरी क्लब में बनाये गये स्वरोजगार सम्बंधित वस्तुयों को गैलरी वाक में प्रदर्शित किया जिसे सभी पदाधिकारियों ने बहुत सराहा। इस कार्यक्रम में 11 स्वयं सेवी संस्थाओ, 80 समुदाय की किशोरियों , विद्यालय से 40 छात्र/ छात्राए एवं 10 शिक्षक, 10 अभिभावकों ने भाग लिया | इसके बाद पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसका विषय था "शैक्षणिक उपलब्धियों से परे सफलता का पुनर्परिभाषित करना – समग्र विकास के लिए।" इस चर्चा का उद्देश्य पारंपरिक शिक्षा के दायरे से बाहर जाकर व्यक्तिगत, सामाजिक और व्यावसायिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार करना था। क्वेस्ट अलायन्स संस्था से , मोनालिका , हिरन्या, हिमांशु कुमार, शाहिद अहमद , सीतांशु शर्मा, अंजू प्रिया ,शर्मिष्ठा दास , रोहित कुमार, सत्यजीत सिंह , जियाधर मंडल , शुभम कुमार , जीतेन्द्र ,प्रदीप,सबाना,आसित,मंजूर,वसीम, सलामत, मुनमुन ,सद्दाम,सोहेल, शिल्पा , माथुर एवं संस्था के विभन्न जिलो से आये कार्यक्रम पधाधिकारी तिलोत्तमा,सबिता , खुसबू देबोप्रिया , स्वाति, पूजा ,सुषमा, पूनम , अमित कुमार, सत्रुधन पासवान, रत्नेश तिवारी, अनिल कुमार अंत में क्वेस्ट अलायन्स के शुभम कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करतें हुए इस कार्यक्रम की समाप्ति की उद्घोषणा की |
देवघर- शिव बारात रूट लाइन को किया गया अतिक्रमण मुक्त।
देवघर: उपायुक्त के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शिव बारात रूट से अतिक्रमण हटाया गया। भारती होटल से सरदार पांडा गली होते हुए मंदिर के VIP गेट तक पथ के दोनों तरफ से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर आयुक्त के द्वारा चेतावनी देते हुए सभी अतिक्रमण किए गए दुकानों को कहा गया की दुबारा अतिक्रमण किया गया तो नगर पालिका अधिनियम के तहत सुसंगत धारा के तहत अर्थ दंड भी लगाया जाएगा। बाबा मंदिर प्रांगण से लोहे का पेटी एवं अन्य सामान विक्रेताओं का दुकान हटाया गया। जिला प्रशासन के पुलिस बल के सहयोग से बाबा मंदिर परिसर में फूल बेलपत्र एवं अन्य सामग्री बेचने वाले का पेटी निगम के द्वारा जप्त किया गया। मंदिर परिसर में अतिक्रमण हटाते वक्त अनुमंडल पदाधिकारी,जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ,मुख्य प्रबंधक बाबा मंदिर रमेश परिहस्त उपस्थित थे। निगम के द्वारा सख्त चेतावनी दी गई है कि कल से अतिक्रमण और सख्त किया जाएगा साथ ही अर्थ दंड भी लगाया जाएगा।जिनको चिन्हित किया गया है अपना-अपना अतिक्रमण पद से हटाना सुनिश्चित करेंगे अतिक्रमण हटाते हुए टीम में उपस्थित नगर आयुक्त सहायक नगर आयुक्त रणजीत कुमार सिंह गौरव कुमार प्रकाश कुमार मिश्रा मनीष कुमार तिवारी, कर ग्रहण कर्ता राजेश सिंगारी एवं अन्य रोड कुली उपस्थित थे।
देवघर- के भारतीय स्टेट बैंक साधना भवन के पास बैंक अधिकारी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया।
देवघर: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) द्वारा आयोजित आंदोलनात्मक कार्यक्रम के अंतर्गत आज, 21 फरवरी 2025 को भारतीय स्टेट बैंक, साधना भवन, देवघर के समक्ष विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध तथा अपनी न्यायसंगत मांगों की प्राप्ति हेतु एक एकीकृत प्रदर्शन किया। मुख्य मांगें: ✔ बैंकों में पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की भर्ती। ✔ पाँच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की घोषणा। ✔ कर्मचारी एवं अधिकारी प्रतिनिधियों को निदेशक मंडल में नियुक्ति। ✔ पुरानी लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण। ✔ आईडीबीआई बैंक के निजीकरण पर रोक। ✔ ग्रेच्युटी नियमों में संशोधन एवं केंद्रीय कर्मियों के समान ग्रेच्युटी भुगतान। ✔ बैंक कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा एवं दुर्व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई। ✔ PLI प्रणाली में सुधार और भेदभाव को समाप्त करना। ✔ अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति बंद कर स्थायी कर्मचारियों की भर्ती सुनिश्चित करना। ✔ सरकार एवं DFS का बैंकिंग क्षेत्र में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद हो। ✔ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने की नीति अपनाई जाए। कार्यक्रम की प्रमुखता UFBU की देवघर इकाई के संयोजक श्री मुन्ना कुमार झा की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उपमहासचिव श्री धीरज कुमार, अधिकारी संघ (SBIOA) के आंचलिक सचिव विभु प्रकाश, अध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार, मनीष कुमार रॉय – क्षेत्रीय सचिव बेफी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ब्रजेश कुमार – सहायक सचिव, केनरा बैंक झारखंड, CBEU (AIBEA),अनुप कुमार वत्स – प्रांतीय सचिव, केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन झारखंड, CBOA (AIBOC),Rohit Kumar Jha – अध्यक्ष, PNB झारखंड, (AIBEA),सुरेन्द्र कुमार – प्रेसिडेंट, बिहार-झारखंड, बेफी, इंडियन ओवरसीज़ बैंक,अरविंद बाजपेई, कनिष्क आनंद, राजेश कुमार, अंशुमन, सुमन, कैलाश निराला, प्रशांत, स्वधा, अमूल करकेटा, चंद्रशेखर, दीपक, निशि आनंद,मुकेश , रोहित , एवं अन्य कर्मचारी-अधिकारी जैसे अमर, रविकांत, प्रवीण, अवधेश झा, केशव, सनी, अंशुमन, राजेश, ब्रजेश, आयुषी, कंचन, अमित कुमार, सुमित कुमार, रंजन, अविनाश , अनूप पांडे, चंद्रशेखर, अरविंद बाजपेई, कनिष्क आनंद, कुमार शांतनु, काजल , प्रद्युम्न कुमार, मनीष , अजय जज़वारे समेत अन्य कई कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया।
देवघर- के शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में एकदिवसीय मुखिया सम्मेलन जिला शिक्षा अधीक्षक जिला पंचायती राज अधिकारी का कार्यक्रम संपन्न।
देवघर: के शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में आज झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित एकदिवसीय मुखिया सम्मेलन में जिला शिक्षा अधीक्षक जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रखंड के बी बीपीओ एवं सभी 194 पंचायत के सम्मानित मुखिया गण शामिल हुए। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से गांव के प्राथमिक विद्यालय मध्य विद्यालय में कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अध्ययन भजन के साथ-साथ साफ सफाई एवं मूलभूत सुविधाएं को बहाल करने में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाने को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित की गई थी। साथ ही पंचायत जनप्रतिनिधि के द्वारा स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ड्रॉप आउट बच्चे भी विद्यालय में नामांकित हो बच्चों की सत प्रतिशत उपस्थिति कैसे हो और एक ऐसे एक अच्छे एक अच्छे समाज का निर्माण करने में मुखियाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। मुखिया संघ के द्वारा मांग रखी गई की सत प्रतिशत बच्चों का नामांकन में जो सबसे प्रमुख कठिनाई होती है बच्चों का आधार कार्ड नहीं होना और बच्चे का आधार कार्ड बनाने में जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य और बहुत ऐसे बच्चे हैं जिनका उम्र 5 साल 6 साल 7 साल 8 साल से अधिक हो गया है परंतु उनके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण उनके आधार कार्ड नहीं बन पाते हैं और आधार कार्ड नहीं रहने के कारण बच्चों का नामांकन विद्यालय में हो नहीं पता है और ड्रॉप आउट बच्चे जो दिन भर कहीं ना कहीं जो गांव में कुछ वैसे भी संगतिया है। जैसे साइबर क्राइम हो क्या गांव में अन्य से असामाजिक तत्व के लोग का साथ होना नशा इत्यादि जैसे इससे भी जो है। जनप्रतिनिधियों को समाज के साथ बैठकर के और ड्रॉप आउट बच्चों को भी नामांकन हम लोग करने का निर्णय लिया गया और हम मुखिया का जो विशेष मांग थी इस कार्यक्रम के माध्यम से कि हमारे जो मुखिया संघ के अध्यक्ष देवघर जिला के अनिल कुमार साह जो किसी मामूली विवाद के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा और उसको  निलंबन किया गया है। उसका निलंबन मुक्ति की कार्रवाई जिला प्रशासन जल्द करें हम लोगों का मांग है। साथ ही इस मौके पर सभी मुखिया को सम्मानित भी किया गया।
देवघर- के कवि रवि शंकर साह कर्ण पुरस्कार से सम्मानित हुए।
देवघर: के कवि रवि शंकर शाह भागलपुर में विश्व मातृ दिवस के मौके पर सम्मानित हुए ।राष्ट्रीय अंग समागम में युवा कवि रवि शंकर साह कर्ण पुरस्कार के हुए सम्मानित। विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर भागलपुर में आयोजित राष्ट्रीय अंग समागम में देश की विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 12 संघर्षशील महिलाओं सहित 28 हस्तिओं को कर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमे विख्यात स्वाधीनता सेनानी, रंगकर्मी और नाटककार सहित कई विद्वान और साहित्यकारो को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि यह सम्मान पिछले तीन सालों से लगातार अंग और अंगिका के विकास के मकसद से विश्व मातृभाषा दिवस पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अंग समागम में दिया जाता है। इस बार यह समागम भगवान पुस्तकालय के सभागार में 21 फरवरी को किया गया। राष्ट्रीय अंग समागम के प्रारंभ में साहित्य के क्षेत्र में वीरेंद्र नारायण के योगदान पर और अंग और अंगिका के विकास पर चर्चा हुई और चर्चित रंगकर्मी शीतांशु अरुण और अजय के निर्देशन में वीरेंद्र नारायण के हिन्दी में लिखे प्रसिद्ध नाटक * बापू के साए में* का अंगिका भाषा में मंचन किया जाएगा। इस बार के समागम में देवघर के बलसरा गांव निवासी विद्यालय संचालक सह प्रख्यात कवि रवि शंकर साह को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका के लिए कर्ण सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही श्रीलंका की सुगंधि सहित दिल्ली की ममता जयंत, छपरा की कश्मीरा सिंह, पटना की लता प्रासर, पूर्णिया की रानी सिंह, खगड़िया की साधना भगत को साहित्य के क्षेत्र में और रंगकर्म के क्षेत्र में श्वेता सुमन को उल्लेखनीय योगदान के लिए कर्ण पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समागम का आयोजन अंग जन गण, अंग मदद फाउंडेशन, अंगिका सभा फाउंडेशन और दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा। अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद और समाज सेवक प्रो रतन मंडल ने किया। मौके पर प्रो. उग्र मोहन झा , पूर्व कुलपति , प्रताप विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान प्रो. फारूक अली, पूर्व कुलपति, छपरा विश्वविद्यालय प्रो. नंद कुमार यादव इंदु, पूर्व कुलपति, रांची केंद्रीय विश्वविद्यालय मनोज कुमार, पूर्व कुलपति, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय , वर्धा के साथ रंजन कुमार,अनिरुद्ध विमल,सुरेंद्र यादव, चंद्रकांत राय और अभय झा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
देवघर- लोहरदगा के कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत पहुंचे देवघर।
देवघर: देर रात लोहरदगा के कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत देवघर पहूंचे। देवघर पहूंचने पर देवघर परिसदन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं तथा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने भी कांग्रेस सांसद का का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। रात्रि विश्राम देवघर परिसदन में करेंगें तथा कल सुबह बाबा वैद्यनाथ की पूजा अर्चना करेंगें। ज्ञात हो कि सांसद देवघर एम्स प्रबंधन समिति के स्थायी सदस्य बनाए गए हैं। जो कल देवघर एम्स प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेंगें। स्वागत के दौरान जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश तथा जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय के साथ जिला महासचिव -सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार राज,एनएसयूआइ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रवि बर्मा,अटल मिश्रा, शैफ दानिश,अंकूर केशरी,प्रितम भारद्वाज,राजन कुमार,चंदन कुमार के साथ आलोक आदि मौजूद थे। भवदीय दिनेश कुमार मंडल प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमिटी देवघर।