प्रशासन की तानाशाही पूर्ण रवैया से अयोध्या में व्यापारी बेहाल
![]()
अयोध्या। अयोध्या में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों पर अत्यधिक दबाव बना रखा है, जिससे व्यापारियों की स्थिति अत्यंत विकट हो गई है। कपिलगंज मार्केट की 34 दुकानें, सिंह द्वार मार्केट की 15 दुकानें और हरिश्चंद्र मार्केट की 100 दुकानें पिछले 26 दिनों से पूरी तरह से सील करके रखा गया हैं।
इस स्थिति के कारण व्यापारी वर्ग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं और उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं आज सुबह प्रशासनिक लापरवाही के चलते समय से अस्पताल न पहुंच पाने के कारण प्रोफेसर बीडी द्विवेदी की मृत्यु हो गईं।अयोध्या व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि कपिलगंज मार्केट, सिंह द्वार मार्केट और दशरथ महल से लेकर राम गुलेला हरिश्चंद्र मार्केट तक की लगभग 150 दुकानें सील प्रशासन ने सील क्र दिया है, जिससे व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द दुकानों को खोला जाए, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके और वे अपनी आजीविका चला सकें। प्रशासन का यह तानाशाही पूर्ण रवैया व्यापारियों के लिए एक गंभीर संकट बन चुका है, जिससे उनका आर्थिक जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने प्रशासन के इस तानाशाही पूर्ण रवैया की घोर निंदा करते हुए कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
वहीं आज पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण साकेत महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं भाजपा नेता बीडी द्विवेदी समय रहते अस्पताल न पहुंच सके जिसके कारण रास्ते मे ही उनकी मृत्यु हो गईं। उक्त घटना से लोगों में काफी आक्रोश है।
Feb 21 2025, 20:01