चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला टेस्ट आज, बांग्लादेश का भी होगा इंग्लैंड जैसा हाल?
![]()
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है और कराची में खेले गए पहले मैच के बाद नजरें अब मुड़ गई हैं दुबई की ओर, जहां भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी. गुरुवार 20 फरवरी को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में अपने पहले मैच में बांग्लादेश से टकराएगी. बांग्लादेश का भी ये पहला ही मैच होगा. मुकाबले से पहले ही जीत का दावेदार तो टीम इंडिया को माना जा रहा है लेकिन उत्सुकता इस बात की है कि टीम इंडिया किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका देती है? साथ ही इस बात पर भी नजरें टिकी हैं कि दुबई की पिच कैसा बर्ताव करती है क्योंकि यहां अभी तक कोई मुकाबला नहीं हुआ है और सिर्फ टीम इंडिया को ही यहां अपने मैच खेलने हैं.
वर्ल्ड कप जैसी ही टीम इंडिया की फॉर्म
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा फॉर्मेट के कारण हर मुकाबला अहम है और एक भी हार टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. ऐसे में टीम इंडिया जोरदार जीत के साथ शुरुआत करने की उम्मीद करेगी. फिर भी ये मैच 23 फरवरी को होने वाले बड़े मुकाबले की तैयारी का काम करेगा. इसी मैदान पर रविवार को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा, जिसे टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म के साथ उतर रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त से उबरकर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए क्लीन स्वीप किया था. टीम इंडिया इस सीरीज में बिल्कुल उसी अंदाज का क्रिकेट खेलती दिखी, जिसने उसे 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाया था. रोहित की कप्तानी में एक बार फिर टीम उसे जारी रखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भी कमाल करना चाहेगी. इसमें खुद कप्तान रोहित टॉप ऑर्डर से माहौल तैयार करने की कोशिश करेंगें.
कहीं मौसम न डाल दे दखल
हालांकि नजरें दुबई के मौसम पर भी रहेंगी, जो इस मुकाबले में अपनी दखल देकर मजा किरकिरा कर सकता है. दुबई में मंगलवार को बारिश हुई थी और गुरुवार को भी बारिश का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो ये देखने लायक होगा कि क्या टीम इंडिया पेस अटैक पर जोर देती है या फिर स्पिन हैवी बॉलिंग अटैक को चुनती है. ऐसे में मोहम्मद शमी के साथ दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के बीच टक्कर होगी. स्पिनर्स का जहां तक सवाल है तो रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल को पहले मुकाबले में जगह मिलनी तय है.
हार की हैट्रिक के बाद कर पाएगी वापसी?
जहां तक बांग्लादेश की बात है तो जिस तरह देश में हालिया महीनों में उथल-पुथल देखने को मिली थी, कुछ वैसी ही स्थिति बांग्लादेशी क्रिकेट टीम की भी रही है. शाकिब अल हसन बॉलिंग एक्शन अवैध पाए जाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जबकि तमीम इकबाल को मनाकर फिर से टीम में वापस लेकर आने की कोशिश भी नाकाम ही रही. इन सबके बीच टीम का प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही रहा. बांग्लादेश ने अपनी पिछली वनडे सीरीज में दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी लेकिन उसमें उसे 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब कप्तान नजमुल होसैन शांतो की कोशिश होगी कि उस स्थिति को न दोहराया जाए.
Feb 21 2025, 09:45