एमडीए अभियान में चार लाख से अधिक लोगों ने खायी फाइलेरियारोधी दवा
जिला का कवरेज 34 %, दस लाख से अधिक आबादी को खिलानी है दवाजहानाबाद, 19 फरवरी: जिला में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर फाइलेरियारोधी दवा सेवन कराने का काम किया जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कई जगहों पर दवा सेवन करने से इंकार करने वाले लोग भी मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर इंकार करने वाले लोगों को समझा रहे हैं और दवा सेवन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में दवा सेवन करने से इंकार करने वाले लोग हाथीपांव से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर दवा का सेवन भी कर रहे हैं। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विनोद ने बताया कि जिला में दवा सेवन से इंकार करने वाले लोगों को काफी समझाया जा रहा है। लोग दवा सेवन करने आगे आ रहे हैं। बताया कि जिला में अब तक दवा सेवन के लक्षित आबादी का 34 प्रतिशत लोगों को दवा का सेवन कराया जा चुका है। दवा सेवन के लिए जिला की 10 लाख 68 हजार 30 आबादी को फाइलेरियारोधी दवा सेवन कराने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक चार लाख आठ हजार 373 लोगों ने दवा का सेवन कर लिया है। दवा सेवन कराने में हाथीपैर मरीजों द्वारा तैयार किये गये मरीज हितधारक मंच के सदस्य भी आगे आ रहे हैं। इस मंच में शामिल शिक्षक, वार्ड पार्षद, मुखिया, सहित अन्य लोग दवा सेवन कर लोगों को दवा सेवन कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्थाओं की मदद से क्षेत्र भ्रमण कर दवा सेवन कराने संंबंधी कार्यों का अनुश्रवण कर इसकी रिपोर्ट जिला स्तरीय पदाधिकारियों को दी जा रही है। बताया कि विभिन्न प्रखंडों तथा जिला स्तर पर वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल विभाग के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में शाम के समय प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ दवा सेवन कार्यों की नियमित बीफ्रींग की जा रही है तथा सभी आवश्यक डाटा को सुकृत्य एप्प पर अपलोड कराना भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
लोगों को दवा सेवन करा रहे मरीज हितधारक मंच के सदस्य
मखदुमपुर प्रखंड के डकरा पंचायत के साधुग्राम गांव में मरीज हितधारक मंच के सदस्य विलासमित्र बबीता देवी ने स्वयं दवा का सेवन कर गांव के तीस घरों में 170 से अधिक लोगों को फाइलेरिया की बीमारी के खतरों के बारे में जानकारी देकर दवा सेवन कराया।
Feb 20 2025, 19:42