कर्पूरी ठाकुर की 101 जयंती मनाई गई
![]()
गिद्दी। गिद्दी पत्रकार चौक स्थित भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वी जयंती मनायी गयी। समारोह के बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने सर्वप्रथम कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर इनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर तिवारी महतो और गुड्डु यादव ने संयुक्त रूप से बयान देते हुये कहा कि समावेशी राजनीति के जननायक थे कर्पूरी ठाकुर। इस मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव गुड्डु यादव, पुरुषोत्तम पाण्डेय, प्रदीप रजक, जयकिशोर महतो, संजीत पटेल, अर्जुन महतो, राजेश सिंह, चन्दन सिंह, उत्तम वर्मा, पंकज मंडल, संतोष गुरू, राजू प्रजापति, पवन कुमार, राजकुमार यादव, बिरजू साव, नन्दकिशोर मुंडा, अजय सिंह, अजय कुमार, सलीम सहजादा, प्रभात कुमार, अमजद खान, राजनाथ सिंह, महादेव महली, अधिवक्ता प्रभात सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, बसंत सिन्हा, छोटू चौधरी, चरण महली, राजेश मिस्त्री, सुरेश महतो, राजकुमार राम, विधायक प्रतिनिधि अनील कुमार महतो, हीरा यादव, विमल महतो, प्रकाश महतो, बिनोद प्रसाद सहित






रामगढ ( सिरका) : नगर परिषद वार्ड नंबर 11 के रहने वाले हेसला निवासी सुभाष ठाकुर ने गिद्दी थाना में आवेदन दिया है और इस आवेदन में उन्होंने घर में चोरी होने की सूचना गिद्दी थाना को दिया गया है आवेदन में उन्होंने बताया कि सुभाष टाकुर पिता-स्व-मदन ठाकुर ग्राम-ममुना टोला हैसला थाना-गिट्टी में जिला-रामगढ़, झारखण्ड का स्थाई निवासी हूँ। मैं और मेरा परीवार बाहर में रहते है मैं चाण्डीव, चौका रिवात एक निजी फैक्ट्री में काम करता हूँ, एवं हमारा परीवार बच्चो की पढाई के सिलसिले में कलकत्ता में रहते है। पिछला छह महीनो के अन्दर हमारे घर में दो बार चोरी हो गई है। पहला चोरी 28/05/24 और दुबरा कल यानी 22/01/25 को रात्री में कुछ अज्ञात चोर घर में घुस कर 1-43" का सैमसंग एलइडी टीवी एक इनवाईटर का बैटरी एक कुलर एवं 2 चांदी का पायल, सीसीटीवी का डीवीआर मशीन तथा जमीन से सम्बंधीत कुछ जरूरी कागजात चोरी कर ले गए, साथ ही अलमीरा एवं घर का समान को तोड फोड करने से लाखो की क्षती पहुंचाया है। इसी तरह 28.8.24 को हुई हुई चोरी की घटना का आवेदन गिट्टी'A' थाना में दर्ज है, और इस क्रम में दो चोर को पकड़ा भी गया था लेकिन कुछ चोर फरार चल रहे थे। सुभाष ठाकुर ने निवेदन किया है कि इस तरह बार-बार चोरी होने से हमे बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे हम सब परीवार बहुत भयभीत है। चोरो को पकड़ कर हमारा छती पुर्ती प्रदान करवाएं और चोरो के विरुध कठोर कानुनी कारवाई करें।
Feb 20 2025, 19:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
43.1k