केएसडीएसयू : दो विभागाध्यक्ष हुए सेवानिवृत, दी गई विदाई
संस्कृत विश्वविद्यालय की साहित्य विभागाध्यक्ष डॉ रेणुका सिन्हा एवं वेद विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार मिश्र 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए। डॉ. शिवलोचन झा की अध्यक्षता में दोनों विभागाध्यक्षों सह संकायाध्यक्षों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया।
मौके पर सभी वक्ताओं ने दोनों के स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की। सेवा से निवृत्त हो चुके दोनों प्राध्यापकों ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए साथ किये कार्यों को याद किया।
मौके पर डॉ दयानाथ झा, डॉ सुधीर कुमार, डॉ घनश्याम मिश्र, डॉ दिलीप कुमार झा, डॉ अनिल कुमार झा, डॉ रामनिहोरा राय, डॉ संतोष कुमार पासवान, डॉ दीनानाथ साह, डॉ सुधीर कुमार झा, डॉ सुनील कुमार झा, सीनेटर अंजित चौधरी, डॉ प्रीति रानी, डॉ शंभूशरण तिवारी, डॉ यदुवीर स्वरूप शास्त्री, डॉ रितेश चतुर्वेदी समेत पीजी विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Feb 05 2025, 11:30