बजट को लेकर विपक्ष के बयानबाजी पर बोले केन्द्रीय मंत्री मांझी, आंख और दिमाग का करांए इलाज
पटना : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। बजट को लेकर के विपक्ष के द्वारा सवाल किए जाने पर की बिहार को बजट में कुछ नहीं मिला पर मांझी ने कहा कि दिन में अगर किसी को नहीं दिखता है तो सूर्य का दोष नहीं होता है। इसी प्रकार से बजट में किसी को खामी दिखती है तो आंख और दिमाग का ऑपरेशन कर लेनी चाहिए।
![]()
कहा कि उनके पार्लियामेंट का हम साक्षी हैं। जब बजट का बात हो रहा था तो सारे एमपी विपक्ष वाले एमपी भी बिहार का बजट है। बिहार में ले जाओ सब कैसे कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला। बहुत अच्छा बजट है। पिछड़ा वर्ग के लिए खास करके महिलाओं के लिए, कमजोर वर्ग के लिए, बुजुर्गों के लिए इससे अच्छा बजट हो ही नहीं सकता। युवा, महिला, मजदूर, किसान सबके लिए यह बजट है।
![]()
अरविंद केजरीवाल को लेकर के राहुल गांधी ने सवाल किया कि पहले वैगनआर से घूमते थे अब vip लग्जरी कार से घूमते हैं। इस पर जीतन राम मांझी ने कहा अपने आप उन लोगों में मुंह फूल रहा है। कारण है कि इंडिया गठबंधन का संगठन हुआ। उस समय हम लोग कह रहे थे कि यह लोग प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट है एक दूसरे को कुछ कहने लगते हैं। अगर कुछ नहीं दिखता है तो इधर एनडीए के नेता जो हैं वह गरीबों और महिलाओं और राष्ट्र का प्रतिष्ठा कैसे बढ़े 2047 में कैसे विकसित राष्ट्र बने उसकी चिंता है। उन लोगों को चिंता है कि कैसे प्रधानमंत्री बने।
दिल्ली में आज चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि है। इसपर जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिल्कुल हम लोग जीत रहे हैं भारतीय जनता पार्टी जीत रही है।
Feb 03 2025, 15:15