घोषी में 2 फरवरी को होगी हम पार्टी की विशाल जनसभा, तैयारी पूरी
![]()
जहानाबाद: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) द्वारा बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 2 फरवरी को जहानाबाद जिले के घोषी विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। इस महासम्मेलन को लेकर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, बिहार समन्वय समिति के सदस्य राजेश रंजन एवं राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विशेष जानकारी दी।
महासम्मेलन में जुटेगी 10,000 की भीड़
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि महासम्मेलन में करीब 10,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। नेताओं ने कहा कि मगध क्षेत्र में हम पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है, और आगामी विधानसभा चुनाव में जहानाबाद जिले की तीनों सीटों पर पार्टी अपना दावा पेश करेगी।
कार्यकर्ता सम्मेलनों की श्रृंखला जारी
हम पार्टी इससे पहले जहानाबाद जिले में कई स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुकी है:
- 19 दिसंबर: जहानाबाद के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल जनसभा
- 26 दिसंबर: मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन
- 15 जनवरी: जहानाबाद विधानसभा के शकूराबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन
एनडीए को मजबूत करने का संकल्प
पार्टी नेताओं ने कहा कि एनडीए को मजबूत करने और बिहार में क्लीन स्वीप करने के लक्ष्य के साथ हम पार्टी पूरी तैयारी में है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
जनसभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं, ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Feb 01 2025, 19:09
एनडीए कार्यकर्ताओं ने इस स्वागत समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए विधानसभा चुनाव में मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया।