दरभंगा में घटना के बाद मौके से चालक फरार, जख्मियों का DMCH में चल रहा इलाज
दरभंगा जिले के बहेड़ी-सिंघिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर शाम जगन्नाथपुर में स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो नाबालिग युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के सर्दी गांव के रमेश सदा (18) और दीपक सदा (8) के रूप में हुई है।
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए DMCH भेजा । वहीं, कुछ लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी
मेला देखने जाने के दौरान हुआ हादसा
परिजनों ने बताया जाता है कि रमेश सदा अपने रिश्तेदार दीपक सदा और राजा सदा के साथ बाइक पर सवार होकर देवकुली धाम मेला देखने जा रहे थे। रास्ते में वे गांव के कृष्ण कुमार से सड़क किनारे बात करने लगे, तभी बहेड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक और खड़े कृष्ण कुमार को टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों घायल हो गए, और कृष्ण कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां रमेश को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल दीपक और अन्य को डीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान दीपक की भी मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। रमेश सदा की मां कैलाशी देवी और दीपक सदा के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया कल्पना प्रिया ने घटना की पुष्टि की और मृतकों के परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की।
फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बिरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएमसीएच में इलाज कर रहे घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Feb 01 2025, 11:49