/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz केएसडीएसयू : दो विभागाध्यक्ष हुए सेवानिवृत, दी गई विदाई Arfa
केएसडीएसयू : दो विभागाध्यक्ष हुए सेवानिवृत, दी गई विदाई
संस्कृत विश्वविद्यालय की साहित्य विभागाध्यक्ष डॉ रेणुका सिन्हा एवं वेद विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार मिश्र 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए। डॉ. शिवलोचन झा की अध्यक्षता में दोनों विभागाध्यक्षों सह संकायाध्यक्षों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। मौके पर सभी वक्ताओं ने दोनों के स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की। सेवा से निवृत्त हो चुके दोनों प्राध्यापकों ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए साथ किये कार्यों को याद किया।

मौके पर डॉ दयानाथ झा, डॉ सुधीर कुमार, डॉ घनश्याम मिश्र, डॉ दिलीप कुमार झा, डॉ अनिल कुमार झा, डॉ रामनिहोरा राय, डॉ संतोष कुमार पासवान, डॉ दीनानाथ साह, डॉ सुधीर कुमार झा, डॉ सुनील कुमार झा, सीनेटर अंजित चौधरी, डॉ प्रीति रानी, डॉ शंभूशरण तिवारी, डॉ यदुवीर स्वरूप शास्त्री, डॉ रितेश चतुर्वेदी समेत पीजी विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में घटना के बाद मौके से चालक फरार, जख्मियों का DMCH में चल रहा इलाज
दरभंगा जिले के बहेड़ी-सिंघिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर शाम जगन्नाथपुर में स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो नाबालिग युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के सर्दी गांव के रमेश सदा (18) और दीपक सदा (8) के रूप में हुई है।


हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए DMCH भेजा । वहीं, कुछ लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी

मेला देखने जाने के दौरान हुआ हादसा

परिजनों ने बताया जाता है कि रमेश सदा अपने रिश्तेदार दीपक सदा और राजा सदा के साथ बाइक पर सवार होकर देवकुली धाम मेला देखने जा रहे थे। रास्ते में वे गांव के कृष्ण कुमार से सड़क किनारे बात करने लगे, तभी बहेड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक और खड़े कृष्ण कुमार को टक्कर मार दी।

हादसे में तीनों घायल हो गए, और कृष्ण कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां रमेश को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल दीपक और अन्य को डीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान दीपक की भी मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। रमेश सदा की मां कैलाशी देवी और दीपक सदा के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया कल्पना प्रिया ने घटना की पुष्टि की और मृतकों के परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की।

फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बिरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएमसीएच में इलाज कर रहे घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
8 साल से 2 हजार लोग इलाज से वंचित

दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के टेकटार पंचायत में मात्र एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर साल 2017 में बनाया गया था। वार्ड नंबर 4 में बनाए गए इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन दो साल बाद यानी 2019 में तत्कालीन स्थानीय विधायक डॉक्टर फराज फातमी ने किया था। उद्घाटन के दो साल बाद भी आज तक ये सेंटर चालू नहीं हो पाया है। इसके शुरू होने की आस में करीब 2000 लोगों की आबादी इलाज से वंचित है। लोगों का कहना है कि उन्हें इलाज के लिए दूसरे प्रखंडों या फिर सदर अस्पताल जाना पड़ता है। हेल्थ डिपार्टमेंट के निर्देशानुसार केंद्र में कागज पर दो एएनएम बहाल हैं।

लेकिन एक की रिटायरमेंट इसी माह 31 जनवरी को है। वहीं दूसरी सदर प्रखंड में डेपुटेशन पर कार्यरत है। पंचायत के गरीब लोग इलाज के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। दलित, महा दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक बहुल आबादी वाले इस स्थल पर विभाग की उदासीनता सवाल खड़ा कर रही है।

स्थानीय मोहम्मद गुलाब ने बताया कि 2019 में उद्घाटन के बाद कुछ दिनों के लिए हॉस्पिटल संचालित हुआ था। लेकिन कुछ दिन बाद जो बंद हुआ, आज तक कभी नहीं खुला। हॉस्पिटल के अंदर बाहर जंगल झाड़ी उग गया है।

स्वास्थ्य विभाग का कोई भी आज तक हॉस्पिटल का निगरानी करने भी नहीं आया। ग्रामीण हीरा लाल सदा ने बताया कि हम लोगों ने उम्मीद छोड़ दिया की कभी यहां पर इलाज भी करवा पाएंगे। राम सकल ने बताया की यहां मुसहर जाति के लोग रहते है जो दबे कुचले लोगों को यहां से इलाज होना चाहिए था। लेकिन वो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बस नाम का है।

पंचायत की मुखिया वंदना कर्ण ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और केवटी के स्थानीय विधायक से केंद्र को चालू कराने के लिए लिखित शिकायत की है। मुखिया ने कहा कि वर्षों से बंद रहने के कारण भवन के चारों ओर जंगल झारी फैल चुका है। वहां दिन में भी जाने में लोगों को परेशानी होगी। सिंहवाड़ा के चिकित्सा पदाधिकारी प्रेमचंद्र प्रसाद ने बताया कि उस केंद्र पर एएनएम नहीं है।

जो थी वह डेपुटेशन पर दरभंगा सदर में कार्यरत हैं। विधायक मुरारी मोहन झा से हमने स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात करवाने की मांग की है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
हिमाचल के शख्स की दरभंगा में मौत
दरभंगा के लहेरियासराय-समस्तीपुर एसएच पर बिशनपुर थाना क्षेत्र के डीहलाही गैस गोदाम के पास शुक्रवार की शाम टेंपो की ठोकर बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा सवार दुर्घटना में बाल- बाल बच गया। पुलिस ने घटनास्थल से शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पानीजी आल, वार्ड नंबर तीन निवासी राम सिंह डोगरा के पुत्र बलविंदर सिंह डोगरा (45) के रूप में की गई है।

हादसे में बाल बाल बचे युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मेकना वेदा निवासी विजय लाल देव के पुत्र हेमंत लाल देव के रूप में की गई है।

डीएमसीएच पोस्टमार्टम कॉम्प्लेक्स में हेमंत लाल देव ने बताया कि वे बलविंदर सिंह के साथ कई तरह के सिविल वर्क करते हैं। फिलहाल बलविंदर तारालाही में एल्यूमिनियम का काम कर रहे थे। वे समस्तीपुर में कमरा लेकर रहते थे। हेमंत लाल देव ने बताया कि वे बलविंदर सिंह के साथ शाम को समस्तीपुर जाने के लिए डीहलाही से रवाना हुए थे। बलविंदर बाइक चला रहे थे। इसी दौरान तारालाही गैस गोदाम के पास सामने से आ रहे टेंपो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से बाइक पलट गई। उन्होंने बताया कि गंभीर चोट लगने से बलविंदर सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वे बाल बाल बच गए। उन्होंने बताया कि बाइक को ठोकर मारने के बाद चालक टेंपो के साथ फरार हो गया। विशनपुर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में होगा आवेदन
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दरभंगा जिला मुख्यालय में आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन प्रारंभ किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षक के रूप में उत्कृष्ट कलाकारों को सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा। वैसे कुशल पुरुष या महिला कलाकार जो निम्नांकित सांस्कृतिक विद्याओं में योग्यता धारक है। मान्यता प्राप्त कला संस्था से डिग्रीधारी हैं, वे जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी) लहेरियासराय, दरभंगा में अपनी डिटेल, कला क्षेत्र में उपलब्धि,बायोडाटा का अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र/आधार कार्ड का प्रमाण पत्र/उम्र प्रमाण पत्र स्वअभिप्रमाणित कर दो सप्ताह के अंदर (दिनांक-16 जनवरी से 31 जनवरी 2025) तक जमा कर सकते है।

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा बताया गया कि शास्त्रीय गायन,भरत नाट्यम नृत्य, कत्थक नृत्य,तबला/ढोलक/हारमोनियम वादन के विधा में एक-एक प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा। सभी आवेदक विहित प्रपत्र के साथ आधार की छायाप्रति, फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाणपत्र आदि अवश्य संलग्न करेंगे। उपर्युक्त वांछित सूचनाएँ रेखांकित विहित प्रपत्र में भरकर दो सप्ताह (दिनांक-16.01.2025 से 31.01.2025) के अन्दर उपर्युक्त विधाओं में प्रशिक्षक के रूप में सेवा प्रदान करने वाले अभ्यर्थी अपना अभ्यावेदन स्वयं जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी) लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय में या डाक द्वारा जमा कर सकते हैं।

आवेदक विहित प्रपत्र जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय (प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी) लहेरियासराय, दरभंगा एवं जिला के दरभंगा.एनआईसी.आईएन वेबसाइट पर कर सकते हैं। चयनित प्रशिक्षकों की सूची विभाग को भेजी जाएगी, विभाग का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
घर में बुजुर्ग को बंधक बनाकर 5 लाख की लूट,दरभंगा में 40 मिनट तक तांडव मचाते रहे बदमाश, 2 साल पहले भी हुई थी अनाज की चोरी
दरभंगा के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के वार्ड पांच निवासी 60 वर्षीय सुरेश चंद्र चौधरी को उनके ही घर में बंधक बनाकर मंगलवार की सुबह बदमाशों ने घर के गोदरेज, अलमारी, बक्सा आदि ठिकानों में रखे पैसे, जेवर और कीमती वस्तु लूट लिए। लगभग 40 मिनट तक लूट की घटना को घर के चार अलग-अलग कमरों में अंजाम दिया गया। सभी डकैत घर में गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। गृह स्वामी के कमरे को बाहर से बंद कर लूटपाट की गई। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी लोगों को सुबह मिली। जब 60 वर्षीय बुजुर्ग सुरेश चंद्र चौधरी ने आवाज देकर अपने पड़ोसियों को बुलाया और सुबह दो से 3 बजे के बीच लूट की घटना होने की जानकारी दी।

इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग ने डायल 112 को फोन कर शिकायत की। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी लेने के बाद उन्हें थाना जाने की सलाह देकर लौट गई। पीड़ित फिलहाल लूटी गई संपत्ति और रकम की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर जुटा रहे हैं।

चार अलग-अलग कमरों के ताले को तोड़कर डकैती की घटना की गई। डकैत अपने साथ घर में रखा कीमती वस्तुओं से भरा दो बक्सा भी लेकर चले गए। पीड़ित ने बताया कि यहां घर पर वह अपनी पत्नी के साथ रहते थे। अभी पत्नी चंद्रिका देवी कुंभ मेला गई हुई है। इस वजह से वह घर पर अकेले ही रह रहे हैं।

तीन भाइयों का सामूहिक घर है। दो भाई पूर्व से दिल्ली में रहते हैं। 2 महीने पहले ही भतीजी की शादी थी, तो पूरा परिवार यहां आया था। उसके बाद दोनों ही भाई अपने कमरों को ताला लगाकर अपने-अपने परिवार के साथ यहां से दिल्ली लौट गए थे।

पड़ोसी शिवम कुमार ने बताया कि लूटी गई संपत्ति और सामान का विवरण तैयार कर अशोक पेपर मिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। डायल 112 के पदाधिकारी ने कहा है कि थाना पर आकर आवेदन दीजिए।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
सीएम करेंगे 180 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत दरभंगा जिले का एक दिवसीय दौरा करने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान वे करीब 180 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी में बनाए गए हेलिपैड पर पहुंचेंगे और करीब चार घंटे दरभंगा में रहेंगे। उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए किया गया है। दरभंगा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

10:40 बजे: सीएम विशेष हेलीकॉप्टर से सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी स्थित हेलिपैड पर पहुंचेगें।

10:45 से 10:55 बजे: सीएम वृहद आश्रय स्थल का लोकार्पण करेंगे।

11:00 बजे: सिमरी के चंदसार पोखर पहुंचेंगे, जहां वे मत्स्य विपणन कीट और मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।

11:15 बजे: सीएम सिमरी के मध्य विद्यालय पहुंचेंगे, जहां केजीबीवी भवन का लोकार्पण करेंगे और पोषण वाटिका का निरीक्षण करेंगे।

11:30 बजे: सिमरी हाई स्कूल में जिला स्तरीय अन्य विभागीय योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

12:00 बजे: दरभंगा बस अड्डे के विकास प्रस्ताव का निरीक्षण करेंगे और शहर के जाम की समस्या के समाधान पर चर्चा करेंगे।

12:30 बजे: सीएम हराही तालाब पहुंचेंगे, जहां तालाब की समस्या के समाधान का निरीक्षण करेंगे।

12:40 बजे: कर्पूरी चौक पहुंचेंगे, जहां शहर की यातायात और जाम की समस्या का समाधान करने के लिए फ्लाईओवर निर्माण संबंधी प्रस्ताव का अवलोकन करेंगे।

2:00 बजे: सीएम समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

3:00 बजे: बैठक के बाद वे मधुबनी जिले के लिए रवाना होंगे।

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में मालवाहक वाहनों का परिचालन सुबह 6 बजे के बाद पूरी तरह से वर्जित रहेगा। सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई जाने वाली दुकानें, ठेले और वाहन हटा दिए जाएंगे।

आम जनता के आवागमन के लिए दिल्ली मोड़, बाजार समिति, खनकाह चौक, भोगेन्द्र चौक और अन्य प्रमुख चौकों पर वन वे व्यवस्था लागू होगी। बसों का परिचालन ओवर ब्रीज के माध्यम से किया जाएगा और बसों के ठहराव के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से दरभंगा जिले में विभिन्न विकास योजनाओं को गति मिलेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में पुलिस पर पथराव मामले में 8 को जेल
दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभंडा मोहल्ले में शनिवार को पत्थरबाजी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग को हिरासत में लिया गया था। इन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है, ये मामले में आरोपी हैं। वहीं, दूसरी तरफ अभंडा मोहल्ले का निवासी कुंदन कुमार को पुलिस ने शक के तौर उठाया था, पर पत्थराव के जारी फोटो-वीडियो में ये नहीं दिख रहा था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया। हालांकि कुंदन ने फोटो में अपने पिता की पहचान की है। अब उसके पिता फरार हैं। ये जानकारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी। मामले में मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव भी फरार है। पत्थरबाजी मामले में अब तक 2 नाबालिग सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दहेज प्रताड़ना को लेकर समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय ने जितेंद्र कुमार यादव के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया था।

बता दें कि शनिवार को अभंडा मोहल्ला निवासी बिंदेश्वर यादव के बेटे जितेंद्र यादव को गिरफ्तार करने गए दो दारोगा सहित दो पुलिसकर्मियों को घायल कर आरोपी जितेंद्र को पुलिस के गिरफ्त से छुड़ा लिया गया था।

पुलिस की बर्बरता का हवाला देते हुए मोहल्ले के लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जामकर विरोध शुरू किया था, इसके बाद पत्थरबाजी की थी। इसमें तीन पुलिस वाले घायल हो गए थे। दारोगा अमित कुमार के आवेदन पर 15 नामजदों सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी का वीडियो और फोटो थाना ने जगह-जगह उपलब्ध कराया गया है। इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में बेवजह बुजुर्गों और बच्चों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दरभंगा में शनिवार को 2 आरोपियों को पकड़ने गई लहेरियासराय थाने की पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों पर लाठी-डंडे चलाए गए। पत्थर फेंके गए। हथियार छीनने की भी कोशिश की गई। पुलिस वालों ने भागकर अपनी जान बचाई। लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बेवजह बुजुर्गों के साथ साथ बच्चों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस की पिटाई से 40 साल के एक दिव्यांग की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू किया।'

ग्रामीणों ने बताया कि 'जिस आरोपी को गिरफ्तार करना था, उसे गिरफ्तार करती। लेकिन, निर्दोष लोगों पर लाठियां क्यों चलाई

लहेरियासराय थाने की पुलिस ने बताया कि 'अभंडा कॉलोनी में जितेंद्र यादव नामक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद ग्रामीणों ने जबरन पुलिस के कब्जे से आरोपी को छुड़ाया तो पुलिस ने विरोध किया। फिर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव किया, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए।'

ग्रामीणों का आरोप है कि 'पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के बाद भगदड़ की स्थिति बन गई। इसमें एक दिव्यांग की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक की पहचान महादेव पासवान के बेटे राम किशोर पासवान के रूप में हुई है।'

मृतक राम किशोर पासवान का भतीजा अनिल पासवान ने बताया कि 'पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया, जिससे मेरे चाचा की मौत हो गई। भगदड़ जैसी स्थिति में वो भाग नहीं पाए और पुलिस पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। मौका देखकर परिजन जैसे तैसे दिव्यांग का शव घर लेकर पहुंचे।'

महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'हंगामा के बाद से करीब 10 बार पुलिस की टीम गांव में पहुंची और घरों में घुसकर महिलाओं और निर्दोष लोगों को पीटने लगी। 20 लोगों को पुलिस उठा कर ले गई है। जबकि दो दर्जन लोग चोटिल हैं।'

पथराव मामले में पुलिस ने देर शाम करीब 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। दरभंगा के एसएसपी जग्गुनाथ रेड्डी ने बताया कि 'उपद्रवियों की ओर से पुलिस टीम पर हमले किए जाने से पुलिसकर्मी अमित कुमार, आरके दुबे और एक सिपाही जख्मी हो गए। इन तीनों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई कर रही है।'

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा का युवक मुंबई से लापता, दोस्तों संग घर आने की बात कही थी, 7 दिन हो गए
दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र के मखनाही गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र यादव बीते 27 दिसंबर से लापता है। जितेंद्र कुछ महीने से मुंबई में रहकर ड्राइवर का काम करता था। पत्नी सुनीता देवी का कहना है कि जितेंद्र के दोस्त गांव के ही सोनू सिंह और गौतम सिंह ने उसके साथ कोई घटना कर दी है। जानकारी देती हुई जितेंद्र यादव की पत्नी सुनीता देवी

पत्नी का कहना है कि उसके पति ने 27 दिसंबर को फोन पर सुबह में बताया था कि रात में 11:30 बजे ट्रेन है। गौतम और सोनू के साथ हम भी घर आ रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं है।

सुजीत यादव का कहना है कि गांव के ही सोनू सिंह और गौतम सिंह पूर्व से मुंबई के विक्रोली में रहकर काम करते हैं। इन्हीं दोनों ने जितेंद्र को 35 हजार की नौकरी लगवाने का झांसा देकर मुंबई बुलाया था। वहां जाने पर 22000 तनख्वाह पर ड्राइवर की नौकरी मिली। काम के दौरान ही जितेंद्र को पता चला कि उसके दोस्त 5000 उसे नौकरी लगवाने के लिए उसकी तनख्वाह से लेते हैं। इसी बात को लेकर जितेंद्र यादव, सोनू सिंह और गौतम सिंह के बीच झगड़ा शुरू हो गया। सोनू और गौतम जितेंद्र से अलग रहने लगे।

जितेंद्र ड्राइवर का काम छोड़कर दूसरे जगह वेटर का काम करने लगा। 27 दिसंबर की सुबह घर आने की जानकारी फोन पर दी। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। गौतम और सोनू तीन दिन पहले ही घर पहुंच चुके हैं।

सोनू सिंह ने बताया कि वह मुंबई के विक्रोली में ही लिफ्ट ड्राइवर का काम करता है। गांव के ही साजन सिंह को छोड़ने शराब के नशे में वह गया था, उसके बाद मेरे पास वापस नहीं आया। वह शराब पीकर अक्सर हंगामा करता था। इसलिए मैंने उसे अपने रूम से भगा दिया था। जितेंद्र हमेशा शराब के नशे में उल्टी सीधी हरकत और दुर्व्यवहार करता था। जिसकी वजह से उसकी पहली नौकरी से उसके मालिक ने उसे निकाल दिया।

वह दूसरी जगह जाकर काम करने लगा। 27 दिसंबर को गौतम के साथ मैंने मुंबई से ट्रेन पड़ी थी। उससे लगभग 10 दिनों पहले से जितेंद्र मुझे नहीं मिला न ही आने के दिन 27 दिसंबर को फोन पर बात हुई।

मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि युवक के गायब होने की शिकायत परिजनों के द्वारा दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट