जहानाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन, बेलई गांव में गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़
जहानाबाद:पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर घोसी थाना क्षेत्र के बेलई गांव में पुलिस ने छापेमारी कर गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया। पुलिस जब गांव पहुंची, तो लगभग हर घर में गांजे के पेड़ लगे पाए गए, जिसे देखकर प्रशासन भी हैरान रह गया।
छापेमारी में जब्त किए गए 50-60 गांजे के पेड़
एसडीएम राजीव रंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव में जांच की, जिसमें पाया गया कि स्थानीय लोग अपने घरों के अंदर, पिछवाड़े, चारदीवारी, बगीचों और गोशालाओं में गांजे की खेती कर रहे थे। छापेमारी के दौरान लगभग 50-60 गांजे के पेड़ जब्त किए गए, जिनमें कई पूरी तरह विकसित थे। इससे स्पष्ट होता है कि यहां लंबे समय से गांजे की अवैध खेती की जा रही थी।
कार्रवाई के दौरान कई लोग फरार
एसडीएम राजीव रंजन ने बताया कि जब पुलिस गांव पहुंची, तो वहां हड़कंप मच गया और कई घरों के लोग मौके से फरार हो गए। इससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस सत्यापन प्रक्रिया में जुटी है और जल्द ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी
इस छापेमारी में एसडीएम राजीव रंजन, घोसी एसडीपीओ, थाना प्रभारी ददन प्रसाद और सीईओ राहुल कुमार शामिल थे। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि जिले में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
फिलहाल पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
Jan 28 2025, 18:43