/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz मंगौली में हेल्थ वेलनेस सेंटर और एएनएम सेंटर निर्माण में देरी – प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल Amethi
मंगौली में हेल्थ वेलनेस सेंटर और एएनएम सेंटर निर्माण में देरी – प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल

अमेठी । ग्राम मंगौली में प्रस्तावित हेल्थ वेलनेस सेंटर और एएनएम सेंटर के निर्माण में प्रशासनिक लापरवाही से हो रही देरी ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है। इस महत्वपूर्ण परियोजना की दिशा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अंशुमान सिंह ने भूमि पैमाइश के बाद शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है। एसडीएम पंकज कुमार ने भी जल्द ही कार्यवाही का वादा किया है।

यह खबर न केवल प्रशासन की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाती है, बल्कि यह ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए एक बड़े संघर्ष को भी उजागर करती है। ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे को आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित करने से न केवल समाज में जागरूकता फैलेगी, बल्कि यह पत्रकारिता के क्षेत्र में आपकी महत्ता को और भी बढ़ाएगा।

बच्चों के द्वारा अद्भुत,अविश्वनीय,अकल्पनीय प्रस्तुतियां की

अमेठी। गुंगवाछ स्थित माँ गायत्री मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम "उमंग"का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यालय के बच्चों के द्वारा अद्भुत,अविश्वनीय,अकल्पनीय प्रस्तुतियां की गई,गंगा माँ,लवकुश, कृष्ण राधा,एवं अनेक देशभक्ति प्रस्तुतियों ने जनसमूह का मन मोह लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता दिनेश तिवारी,मनोज तिवारी,जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ पवन , विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु उपाध्याय जी, कन्हैया लाल मिश्र,पवन पुष्पाकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुशील तिवारी के कर कमलों से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अमित तिवारी ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रिंस कुमार शुक्ल ने किया।कार्यक्रम का समापन प्रवीण सिंह ब्लॉक प्रमुख भादर ने किया।विद्यालय से प्रधानाचार्या रूबी शुक्ला, प्रिया सिंह,प्रज्ञा सिंह,सरिता ,निशा,सत्यप्रकाश , सुधा,साधना ,अनमोल शुक्ल,प्रतिभा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

लघु अश्वमेध यज्ञ के भूमि पूजन में उमड़े श्रद्धालु

अमेठी । राष्ट्र जागरण २५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ हेतु आयोजित भूमि पूजन में अमेठी एवं आस-पास के जनपदों के हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।


युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रज्ञापुत्र पंडित श्याम बिहारी दूबे ने भूमि पूजन सम्पन्न कराते हुए कहा कि आज जिस तरह से इस छोटे से आयोजन में अमेठी का जन मानस उमड़ा है उसे देखकर मार्च में होने वाले राष्ट्र जागरण २५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की भव्यता और दिव्यता का अनुमान हो गया है। निश्चित रूप में यह लघु अश्वमेध यज्ञ ऐतिहासिक होने वाला है । इस आयोजन से जुड़ने का सौभाग्य अमेठी को मिला है।


उन्होंने कहा कि यज्ञ और गायत्री को परम् पूज्य गुरुदेव ने बगैर किसी भेदभाव के जन-जन तक पहुँचाया।गायत्री मंत्र सद्बुद्धि का मंत्र है और आज देश दुनिया को इसी की जरूरत है।
भूमि पूजन में कार्यक्रम स्थल के भूमि प्रदाता सुभाष शुक्ला व उनकी पत्नी ने मुख्य यजमान के रूप में पूजन किया। अमेठी नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजू कसौंधा एवं फूल चंद्र कसौंधन, अशोक सिंह सहित २५१ जोड़ों ने २४ कुण्डों पर यज्ञ किया।
मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० संजय सिंह ने कहा कि अमेठी के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि बड़े आयोजन का केंद्र अमेठी बना है।

उन्होंने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव ने समाज सुधार के जो आंदोलन चलाए हैं उनकी महती आवश्यकता है। उन्होंने गायत्री परिवार के नशामुक्ति अभियान और वृक्षारोपण अभियान की सराहना की।
इससे पूर्व गायत्री शक्तिपीठ अमेठी ने भव्य कलश यात्रा निकली। पीत वस्त्र में महिलाओं ने अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर एवं पुरुषों ने हाथ में धर्म ध्वजा फहराते हुए अंबेडकर तिराहा, गांधी चौक, राजर्षि तिराहा, एस०डी०एम० कॉलोनी, दुर्गापुर रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल देव यज्ञ नगर, बघवरिया दुर्गापुर रोड अमेठी तक प्रज्ञा गीत के साथ जन जागरण मंगल कलश यात्रा निकाली । अमेठी की सड़कें माँ गायत्री परम पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीया माताजी के जय घोष से गुंजायमान हुई। गायत्री परिवार की ओर से निकली इस कलश यात्रा को देखने के लिए सड़कों पर लोग न सिर्फ बाहर आये बल्कि जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत भी किया ।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने किया। उपजोन समन्वयक कैलाश नाथ तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमेठी विधायक महराजी प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य अरुण प्रजापति, जोन समन्वयक देश बंधु तिवारी, डॉ० सुधाकर सिंह, गायत्री शक्तिपीठ अयोध्या के व्यवस्थापक राम केवल यादव, प्रभाकर सक्सेना, महेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, गायत्री सिंह, दीपक सिंह, विजय लक्ष्मी सिंह, वेद प्रकाश आर्य सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ।
सपा गौरीगंज कार्यालय पर कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई

अमेठी। समाजवादी पार्टी (सपा) के गौरीगंज कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में विहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कर्पूरी ठाकुर जी के योगदान और उनके विचारों पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में सपा नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और उनके मार्गदर्शन को समाज के लिए एक अमूल्य धरोहर बताया।

राम उदित यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों और कार्यों ने समाज के पिछड़े वर्गों के लिए नए रास्ते खोले, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। उनके नेतृत्व में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए, जो आज भी समाज में प्रभावी हैं।

कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष गुंजन सिंह, धर्मराज पाल, मनीराम, प्रतिमा यादव, और सूबेदार यादव समेत कई पार्टी के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने कर्पूरी ठाकुर जी की समाज सेवा और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।यह जानकारी राजेश मिश्र एडवोकेट प्रवक्ता समाजवादीपार्टी के द्वारा दी गई ।
सपा कार्यालय गौरीगंज में राजू दास का पुतला दहन, अभद्र टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया

अमेठी। समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव के नेतृत्व में आज गौरीगंज स्थित सपा कार्यालय पर भा.ज.पा. के पालतू गुंडा राजू दास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का कारण भाजपा नेता द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व  मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर की गई अभद्र टिप्पणी था।

राम उदित यादव ने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा लगातार इस प्रकार की गंदी और अपमानजनक टिप्पणियां करना समाज के लिए खतरनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि राजू दास जैसे तत्वों को सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की टिप्पणी करने की हिम्मत न कर सके।

कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुलायम सिंह यादव के विचारों और आदर्शों की महिमा का गुणगान किया। प्रदर्शन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, और बाद में पुतला दहन किया गया।

विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने राजू दास का पुतला दहन करते हुए भाजपा की निंदा की। इस दौरान राम उदित यादव, चंद्रशेखर यादव, महेंद्र प्रताप यादव, पंकज यादव, सूबेदार यादव, राकेश यादव, और गुंजन सिंह समेत कई सपा के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।यह जानकारी राजेश मिश्र एडवोकेट, प्रवक्ता समाजवादी पार्टी द्वारा दी गई।
लघु अश्वमेध यज्ञ का भूमि पूजन आज

अमेठी।राष्ट्र जागरण २५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ (लघु अश्वमेध यज्ञ) अमेठी के प्रयाज के क्रम में आज दिनांक २४ जनवरी २०२५ को प्रातः १० बजे से भूमि पूजन समारोह का आयोजन देव यज्ञ नगर, खेरौना, दुर्गापुर रोड अमेठी पर किया गया है। शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रज्ञापुत्र, अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्याम बिहारी दूबे जी एवं उनकी टोली द्वारा समस्त कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा।

अमेठी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, रायबरेली के गायत्री परिवार के कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

विगत एक वर्ष से गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों से जन संपर्क कर उन्हें इस विराट कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं ।

मिशन वात्सल्य योजना के सुचारू एवं सुगम क्रियान्वयन को लेकर वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई आयोजित

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि आज नगर पालिका गौरीगंज के वार्ड विशुनदासपुर के जूनियर हाई स्कूल में सभासद सुषमा सरोज की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजना के सुचारू एवं सुगम क्रियान्वयन को लेकर वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बाल कल्याण एवं संरक्षण के विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में आज मिशन वात्सल्य प्रवर्तकता कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र परिवारों के चयन, बाल विवाह एवं बालश्रम की रोकथाम, दत्तक ग्रहण, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) तथा बेटियों के लिए चलाई गई मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अभिभावक तथा छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित उनके अधिकारों एवं अन्य योजनाओं तथा संचालित कार्यक्रमों के प्रति जागरूक किया गया इस अवसर पर समिति के सदस्य सहित अभिभावक छात्र-छात्राएं आशा कार्यकर्ता अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

सड़क मार्ग जर्जर,पुलिस टूटी,राहगीर परेशान

अमेठी। अमेठी-दुर्गापुर रोड से राजापुर (गुगवाछ)से मडौली को जोडने सड़क मार्ग जर्जर हो चली है। सड़क मार्ग जगह जगह धस गयी है। गडढे उभर आए है।भरेथा ड्रेन की पुलिया सरायपान के समीप ध्वस्त हो चली है। राजापुर मार्ग से आने जाने लोग सडक पर गिर कर चोटिहिल हो रही है। सड़क मार्ग के किनारे झडिया उगी है। अवर अभियन्ता से ग्रामीणो ने शिकायत की है। राहगीरो ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी निशा अनन्त से की है।

कांग्रेस नेत्री कापूर शुक्ला के निधन पर सांसद ने दी श्रद्धांजलि

भेटुआ। अमेठी। कांग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा ने कांग्रेस नेत्री कापूर शुक्ला के निधन पर उनके पैतृक गांव भेटुआ पूरे जिउधर गुरुवार को गये। वहॉ पर श्रीमती शुक्ला के पुत्र कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल को ढाढस बाधया। तथा सुख दुख मे कांग्रेस पार्टी खडी होने की बात कही। इस मौके पर बेटे बिकास शुक्ल,बिबेक शुक्ल,ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल,उमा शुक्ला,जय वाहिनी शुक्ला,सरपंच बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति भेटुआ सुनील कुमार शुक्ल,सुभाष कुमार मिश्र,दिवाकर पाण्डेय,कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। काग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा ने श्रीमती कापूर शुक्ला को श्रद्धाञ्जालि अर्पित की। आत्मा की शन्ति के प्रार्थना की। देर शाम लोगो की भीड जमा रही।

ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी के खिलाफ पीड़ित से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

अमेठी। जिले के बिकास खण्ड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत तारापुर मे पीएम आवास को लेकर घमासान मचा है। जी थमने का नाम नही ले रहा है। ग्राम पंचायत के प्रधान प्रेम कुमार निर्मल ने सोशल साइट्स पर खबर चलने पर अपने आप को पाक साफ जताने के थाना संग्रामपुर मे मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमे इलाके के ग्राम पंचायत के प्रधान शमिल हुए। थानाध्यक्ष संग्रामपुर पर दबाव बना कर मुकदमा दर्ज कराने मे कामयाब रहे। इधर पीड़ित के मोबाइल नंबर पर ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी प्रबीण कुमार ने 5000 रूपये भेज कर और रंग भर दिया। पुलिस कुछ करती इसके पहले सोशल साइट्स को संज्ञान लेते हुए पीएम आवास के मामले मे जिले के परियोजना निदेशक ऐश्वर्य यादव ने ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी प्रवीण कुमार का अस्थाई वेतन बृद्धि एक तक रोक लगा दी। राजेश कुमार अनुसूचित ने ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी तारापुर से सोशल साइट्स के मालिक तिपुरारि के फोन पे पर रूपये भेजने की बात कही। तो ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी ने राजेश कुमार अनुसूचित को लात घूसो से मारा पीटा। जाति सूचक गाली-गलौज की। अब मामले को अब और तूल पकड लिया है। मामले को सिविल न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं -16 सुल्तानपुर के वाद दायर कर न्याय के लिए दरवाजा खटखटाया है। जिससे इलाके मे सनसनी फैल गई है। भाजपा सरकार की योजनाओ पर सवाल निशान उठ रहे है।