/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर मोहनपुर के चौपामोड तक "जय बापू ,जय भीम, जय संविधान, अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। bablusah00004
देवघर मोहनपुर के चौपामोड तक "जय बापू ,जय भीम, जय संविधान, अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
देवघर: मोहनपुर के चौपा मोड़ तक "जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान" तहत मार्च एवं सभा में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख,अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान,मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पाल मुंजनी, सुल्तान अहमद,प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर आनंद,सांतनु मिश्रा,सोसल मीडिया कोर्डिनेटर संजय कुमार थे। कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने की तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय,दिनेश कुमार मंडल, राजेंद्र दास,नागेश्वर सिंह,अवधेश प्रजापति,अशोक सिंह, पंजाबी राउत, भूतनाथ यादव,नवीन देव यादव,नारायण यादव,नौशाद अंसारी,अश्विनी मंडल, चंद्रशेखर रजक, कृष्ण यादव,नरेश यादव,दिलीप यादव गौतम तुरी,रामप्रसाद यादव,रामरेख यादव, प्रकाश यादव, जिला के पदाधिकारी मकसूद आलम, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, दिनेशानंद,अमित पांडेय,सुभाष मंडल,उपेंद्र राय, संजीव चौधरी,प्रदीप नटराज, नजमबुल अंसारी,कृष्णा पासवान,न्याज अहमद,गुलाब यादव, मणिकांत यादव, डॉ अनुप,सुभाष सिंह,ओम प्रकाश यादव, बासुकी पंडित,सिराज आलम बदरुद्दीन अंसारी, संतोष यादव,सुमन यादव, उपेन्द्र यादव, नंद किशोर दास,उमेश यादव,सोनू राउत, दीपनारायण यादव, मुकेश दास,दामोदर राय, कांग्रेस तांती, प्रदीप तांती, गोपाल मंडल आदि सैकड़ों नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
देवघर-अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हुआ नगर निगम,टावर से बाजला चौक तक किया गया अतिक्रमण मुक्त।
देवघर: शहर के बीचोबीच स्थित मीना बाजार में 14 और 18 जनवरी को भीषण आग लगी थी।18 जनवरी को आग बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन को अगलगी स्थल पर पहुँचने में काफी परेशानी हुई थी।कारण था अतिक्रमण के कारण सड़क तंग गली बन गयी थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने शहर के सभी सड़को को अतिक्रमण मुक्त करावने का निर्णय लिया। इसी के तहत देवघर का हर्ट कहे जाने वाला टावर से बाजला चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान नगर निगम द्वारा चलाया गया। बुलडोजर से सड़क किनारे लगे अस्थाई दुकानों को हटाया गया।कुछ दुकानदारों ने अपने से दुकान को हटा लिया। नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसी सड़क है जो बहुत चौड़ी है। लेकिन इन सड़कों पर अस्थाई दुकान लगने से तंग गली जैसा दिखता है। आज से नगर निगम द्वारा अस्थाई दुकानों को हटाने के लिए अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। यह अभियान लगातार चलते रहेगा। ताकी भविष्य में अगलगी जैसी अप्रिय घटना घटित होती है तो अग्निशमन वाहन तुरंत बिना किसी रुकावट से पहुँच सके। नगर निगम द्वारा हटाये गए दुकानों के दुकानदार अगर फिर से अपनी दुकान सड़क किनारे लगा कर सड़क को अतिक्रमित करेंगे तो उनके ऊपर म्युनिसिपल एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए 10 हज़ार रुपिया जुर्माना और उनका सामान जप्त कर लिया जाएगा।यह कोई पहला मौका नही है जब शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया गया लेकिन स्थिति जस की तस ही बनी।अब देखना होगा की इस बार कितना दिन तक अतिक्रमण मुक्त रहता है शहर की सड़क।
देवघर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने निशुल्क किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर का लगाया शिविर।
देवघर: इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, देवघर एवं आई.पी.सी.फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रेडक्रॉस भवन में दो दिवसीय किडनी सम्बन्धित स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सब डिविजनल मजिस्ट्रेट देवघर सह उपाध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, देवघर रवि कुमार विख्यात किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ विवेकानंद झा, चेयरमैन रेडक्रॉस जितेश राजपाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात कार्यकारिणी सदस्य संजय मिश्रा, सुधांशु शेखर बरनवाल, आनंद शाह, विजय प्रताप सनातन द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल ने कहा की देवघर आज स्वास्थय के क्षेत्र में बहुत तरक्की कर चुका लेकिन वर्तमान समय में हमारे शहर में किडनी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की भारी कमी है, देवघर में ऐसे सैंकड़ों मरीज हैं जो डायलिसिस के सहारे अपना जीवन जी रहे हैं, लेकिन अगर यहां बेहतर नेफ्रोलॉजिस्ट आ जाएं तो ऐसे मरीजों की तकलीफ बहुत हद तक कम हो जाएगी । मैं डॉ विवेकानंद झा का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं की उन्होंने अपना बहुमूल्य समय हमें दिया, मैं आप तमाम लोगों को आश्वस्त करता हूं की रेडक्रॉस आम जनमानस के सेवा कार्य हेतु सदैव पूरी समर्पण और निष्ठा के साथ इसी प्रकार प्रयासरत रहेगा। मौके पर एस.डी.एम देवघर सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस  रवि कुमार ने कहा की ऐसे आयोजन करने हेतु रेडक्रॉस की पूरी टीम का बहुत बहुत आभार, निःसंदेह रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्य प्रशंसनीय हैं, जिला प्रशासन और राज्य सरकार पूर्ण रूप से जिले वासियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ व्यवस्था मुहैया कराने हेतु प्रयासरत है, अपने व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकालकर इस शिविर में पूर्ण रूप से समय देने हेतु डॉ विवेकानंद झा की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगा। अंत में एसडीएम सर ने लोगों से किडनी से संबंधित शिकायतों की जांच कराकर इसका लाभ लेने की अपील की । डॉ विवेकानंद झा ने कहा की देवघर मेरी जन्मस्थली है। और अगर यहां के लोग मुझसे लाभान्वित हो रहे हैं तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, किडनी हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग है, यह मुख्य रूप से यूरिया, क्रिएटिनिन, एसिड जैसे नाइट्रोजनयुक्त वेस्ट मटेरियल उत्पादों से ब्लड को फिल्टर करने के लिए जिम्मेदार होती है, ये सभी टॉक्सिन्स हमारे ब्लैडर में जाते हैं और पेशाब करते समय बाहर निकल जाते हैं। लाखों लोग किडनी की कई तरह की बीमारियों के साथ जी रहे हैं और इनमें से ज्यादातर को इसका अंदाजा नहीं होता, यही वजह है कि किडनी की बीमारी को अक्सर साइलेंट किलर के रूप में जाना जाता है, किडनी खराब होने के लक्षण इतने हल्के होते हैं कि ज्यादातर लोगों को बीमारी के बढऩे तक कोई अतंर महसूस नहीं होता। जब चोट लगने , हाई ब्लड प्रेशर या फिर डायबिटीज के कारण किडनी डैमेज हो जाती हैं, तो यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को फिल्टर नहीं कर पाती, जिससे जहर का निर्माण होता है। ऐसे में किडनी ठीक से काम नहीं करती और टॉक्सिन जमा हो सकते हैं । यहां पर टॉक्सिक किडनी के कुछ संकेत दिए गए हैं, जो आपको समय रहते बता देंगे कि आपकी किडनी खराब होना शुरू हो गई है और आपको इस पर जल्द ध्यान देना चाहिए और हर मनुष्य को एक निश्चित समय के बाद अपने दोनों गुर्दों का परीक्षण भी करवाते रहना चाहिए....! वहीं धन्यवाद ज्ञापन रेडक्रॉस के आनंद शाह ने किया और मंच संचालन रेड रोज स्कूल के प्राचार्य राम सेवक गुंजन ने किया। वही हेल्प डेस्क पर सृष्टि वर्मा एवं साक्षी वर्मा का योगदान सराहनीय रहा। ज्ञात हो इस स्वास्थ जांच शिविर में लगभग 65 लोगों ने अपना पंजीयन कराया जिसमे 58 लोगों ने डॉक्टर विवेकानंद झा से चिकित्सकीय सलाह लिया । आज के कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे मुख्य रूप से रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य डॉ एन.सी.गांधी, अर्चना भगत, राकेश कर्म्हे, उमा छौछरिया, संगीता सुल्तानिया, आजीवन सदस्य अभिजीत सिंह, ज्योति, महेश लाठ, दो अनिकेत सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही !
देवघर- b.ed कॉलेज पुस्तक मेला में केंद्रीय कृषि पशुपालन राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल पधारे।
देवघर: b.ed कॉलेज पुस्तक मेला के समापन दिन पे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि पशुपालन राज्य मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल पुस्तक मेला में पधारे।उनको सर्व प्रथम मेला के उपाध्यक्ष मिथलेश सिंह,मेला के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मेला प्रशासक सर्वेश्वर प्रसाद सिंह,स्मारिका प्रभारी सुमन वाजपेई ने पुष्प गुच्छ देकर किया। माननीय मंत्री पुस्तक मेला के सभी स्टाल का निरीक्षण भी किया और पुस्तक से संबंधित अपने विचार को की कौन कौन सी पुस्तकों का उन्होंने अध्ययन किया है चर्चा किया। राहत इंदौरी के कुछ नगमे भी उन्होंने सुनाए। साहित्य के बारे में बताया कि साहित्य से रुचि रखने वाले में एक प्रेम होता है वो गलत राह पे कम हीं भटकता है। उन्होंने यहां स्टाल पे लगे भगैया सिल्क की साड़ी को भी खरीदा। अपने पसंद की पुस्तके भी खरीदी। इंडियन ऑयल के गैस कनेक्शन घर घर वितरण वाले स्टॉल पे जाकर उनका भी जायजा लिया कैसे ये बचत और सुरक्षा युक्त है।यहां के सांसद डॉ निशिकांत दुबे का तारीफ करते हुए कहा कि सांसद निधि से 25 लाख की पुस्तकें खरीदना और स्कूल कॉलेज लाइब्रेरी में देना ये काफी तारीफ के काबिल है। इसके बाद मेला सचिव निर्मल कुमार ने एस पी सिंह बघेल को अंग वस्त्र मोमेंटो देकर उनका अभिवादन किया।।इसके बाद पुस्तक मेला के स्मारिका का भी विमोचन उनके हाथों हुआ। जिसमें मेला के सचिव निर्मल कुमार स्मारिका प्रभारी सुमन वाजपेई, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा , बाला लखेंद्र उपस्थित थे। इसके बाद अंताक्षरी का ओपन इवेंट था जिसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें।प्रिया कुमारी आयशा दुबे, श्रेया राज,प्रभात कुमार सिंह,चंदन कुमार अजय कोल ने क्रमशः पहला ,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।।सभी को पुरस्कार मिला के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार और बीरेंद्र सिंह ने दिया। इसके बाद भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि देवघर जिला उप विकास उपायुक्त नवीन कुमार थे।। तुम जो न हर वक्त चांद कहते हो मुझे जानता हूं चांद में दाग होता है फिर भी अच्छा लगता हो तेरा मुझे चांद कहना,। रोक सकता कौन उसको जिस नदी में धार हो,डूबता मांझी कहां जब हाथ में पतवार हो,। सजी है तिरंगा सजा है देश ये देश है वीर जवानों का, काल चक्र की गति चली तो बम बम भोले कहते आई तेरे धाम।। ,जैसे कविताओं ने लोगों का खूब मन मोहा।। ज्ञान वर्धन मिश्र,, सर्वेश्वर दत्त द्वारि,,केके वर्मा,पंकज कुमार,,किशोरी भूषण, डॉ रजनी शर्मा चंदा रांची से,अनिल कुमार झा,,शंकर मोहन झा,प्रियम वदा मिश्रा,राजेश पाठक,पुष्पा सहाय, शिवेन्द्र उपाध्याय,भारती कुमारी, मौजूद थे।। इस मेला को संपन्न कराने में मेला अध्यक्ष डॉ युधिष्ठिर प्रसाद राय,मेला संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय,सचिव निर्मल कुमार,मेला प्रभारी आलोक मल्लिक,सह प्रभारी दीपक कुमार, मेला प्रशासक सर्वेश्वर प्रसाद सिंह,स्वागत अध्यक्ष इंजीनियर एस पी सिंह,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार,सह संयोजक उदय प्रकाश,स्मारिका प्रभारी सुमन वाजपेई,संजीत मंडल, आर सी सिन्हा,मिथलेश सिंह,राम किशोर, अंजनी किशोर,प्रेम कुमार, शिवेंदु दत्त मिश्रा,बीरेंद्र सिंह,जिम्मी,रौशन मिश्रा,प्रभाकर,राकेश राय,पवन टमकोरिया,राम नंदन सिंह,रवि केसरी,राम सेवक सिंह गुंजन,हरिओम शर्मा,अलख निरंजन शर्मा, बिपिन मिश्रा,पंकज भदौरिया ,ऋषि राज,सहित सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।।ये जानकारी पुस्तक मेला आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने दिया।
देवघर- कल पुस्तक मेले का दसवां दिन एकल नृत्य प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ।
देवघर: पुस्तक मेला के दसवें दिन का कार्यक्रम एकल नृत्य प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ । जिसमे कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इसके निर्णायक प्रदीप देव और शिवेंदु दत्त मिश्रा थे। जूनियर वर्ग में संत मेरी की अनुष्का सिंह को प्रथम। सृष्टि सिन्हा डीएवी की को दूसरा जबकि आर मित्रा की अपर्णा कुमारी को तीसरा पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग में मोहनपुर की आस्था को पहला श्रुति को दूसरा जबकि खुशी बनर्जी को तीसरा पुरस्कार मिला।।उसके बाद सार्वजनिक सभी उम्र के लोगों के लिए ओपन क्विज कंपीटीशन का प्रोग्राम भी था जिसमें करीब 100 लोगों ने भाग लिए। मंच संचालन रौशन मिश्रा,और प्रभाकर ने किए। आज संध्या सत्र भगवान बिरसा मुंडा पे परिचर्चा का था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उनके साथ देवघर कॉलेज के प्राचार्य अखिलेश तिवारी,संत राम हरनौत, बाला लखेंद्र अनीला मुर्मु,अणिमा तिग्गा मौजूद थी। चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ने कहा कि सभ्यता के शुरुआत में सभी आदिवासी और जनजाति ही थी। भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को याद करते हुए उसके मकसद को बताया। क्यों भगवान को दर्जा मिला। कैसी परिस्थित से लड़े उसका चर्चा किया। भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को याद करते हुए उसके मकसद को बताया।क्यों बिरसा मुंडा को भगवान को दर्जा मिला। कैसी परिस्थित से लड़े उसका चर्चा किया। नदी में उफान आने से लहर बदल सकती है नदी नहीं बदल सकती। भारत की दशा और दिशा को बदलने वाले भीड़ की जरूरत है। चांद भैरव, सिद्धों कान्हु मुर्मु,और भी सभी क्रांतिकारियों का मूल उद्देश्य जल जमीन जंगल बचाना हीं था ब्रिटिश के खिलाफ लड़ाई इस लिए पूरी हुई क्यों की आपसी लड़ाई धार्मिक पद्धति से नहीं लड़ी गई।।इस कार्यक्रम में मेला सचिव निर्मल कुमार,मेला सह संयोजक उदय प्रकाश,मेला स्वागत अध्यक्ष इंजीनियर एस पी सिंह,सह प्रभारी दीपक कुमार,पवन टमकोरिया,मेला प्रशासक सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ,अंजनी किशोर,राम किशोर,आर सी सिन्हा,राकेश राय,रामसेवक सिंह गुंजन,जीवन प्रकाश,प्रेम कुमार,बीरेंद्र सिंह,मौजूद थे।
देवघर- पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे देवघर किया पुस्तक मेला के स्वर्णिम भारत का उद्घाटन।
देवघर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा रेल मार्ग से देवघर पहुंचे। जसीडीह स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। फिर वहां से वे देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। और विधि विधान से बाबा बैधनाथ की पूजा अर्चना की बाबा बैजनाथ से सभी की सुख समृद्धि देश की तरक्की और झारखंड की खुशी की कामना की इसके बाद वह सर्किट हाउस गए स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन मजबूती पर चर्चा की इसके बाद में b.ed कॉलेज परिसर में लगी पुस्तक मेला में शिरकत किये। और स्वर्णिम भारत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंत्री राज पलिवार, जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, जिला कार्यालय मंत्री धनंजय तिवारी, जिला मंत्री चंद्रशेखर खवाड़े, सागर झा, आलोक मलिक, मोहनपुर मंडल अध्यक्ष विभूति झा, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।
देवघर-किसना डायमंड एंड ज्वेलरी ने अपने ग्राहकों को लॉटरी के माध्यम से दिया प्रथम पुरस्कार कार।
देवघर: की कचहरी रोड स्थित कृष्णा डायमंड एंड ज्वेलरी शॉप में कल लॉटरी के माध्यम से अपने ग्राहकों को तीन प्राइस दिया गया। जिसमें पहला प्राइस कार, दूसरा 5000 का कूपन, और तीसरा 3000 का कूपन, रखा गया था। इस लॉटरी प्रतियोगिता में पहले प्राइस संजय कुमार को मिला एक कार, वही दूसरा प्राइस मेधा कुमारी को मिला 5000 का वाउचर कूपन, वह कभी भी इस वाउचर से किसना डायमंड एंड ज्वेलरी शॉप पर 5000 के वाउचर पर खरीदारी कर सकते हैं वहीं तीसरा प्राइस भारती कुमारी को 3000 का वाउचर मिला।
मौके पर किसना डायमंड एंड ज्वेलरी अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा हर साल प्रधान करेगी। जिससे ग्राहक खरीदारी के प्रति उत्साह रहे। साथ ही बताते चले की कृष्णा डायमंड एंड ज्वेलरी अपने ग्राहकों के लिए ई एम आई पर भी ज्वेलरी खरीदना का मौका देती है। यह ई एम आई 10 किस्तों में ग्राहकों को देना पड़ता है। इस मौके पर किसना डायमंड एंड ज्वेलरी के सभी लोग एवं दर्जनों ग्राहक इस मौके पर उपस्थित थे।
देवघर- फाइलेरिया संकल्प के साथ जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में आपसी समन्वय के साथ करें कार्यः-उप विकास आयुक्त।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त  नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति सह जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने किए जा रहे विभिन्न कार्यों की बिंदुबार समीक्षा करते हुए किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व चिकित्सकों की टीम को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे फाइलेरिया से रोकथाम के लिए एमडीए राउंड को लेकर जिला समन्वय समिति बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार यादव, जिला भीबीडी कंसल्टेंट डॉ गणेश कुमार यादव, देवघर एम्स के डॉ बिजीत विश्वास और राज्य मुख्यालय से पीरामल फाउंडेशन के संजय गुप्ता ने बारी-बारी से फाइलेरिया की जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक चलाए जाने वाले एमडीए कार्यक्रम में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा एवं एलबेंडाजोल और डीईसी दवाओं का सेवन दवा प्रशासक के माध्यम से अपने सामने किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एलबेंडाजोल और डीईसी दवाओं के सेवन से फाइलेरिया जैसे बीमारी का रोकथाम 99 प्रतिशत तक संभव है। वर्ष 2025 में 1710348 जनसंख्या को दवा खिलाने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है। 1 साल से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को इस दवा का सेवन नहीं करने की बात कही गई। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाए जाने वाले इस अभियान को बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभाग यथा- शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता अंतर्गत सभी प्रखंडों के एमओआईसी और बीपीएम, एमटीएस, एस.आई/एसडब्ल्यू, बीटीटी, सहिया एमपीडब्लू आदि के समन्वय से जनजागरुकता अभियान में सहयोग करने हेतु निदेशित किया गया। इसके अलावे बैठक के दौरान उप-विकास आयुक्त ने कहा कि सभी विभाग को फाइलेरिया जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए एक प्लेटफॉर्म पर आकर काम करना होगा। एमडीए राउंड को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों कों जागरूकता कार्यक्रम अवश्य संचालित करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही डीपीएम, जेएसएलपीएस को महिला विंग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु निदेशित किया गया। वहीं फाइलेरिया कार्यक्रम के लिए सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन को सभी संबंधित विभागों तक आईईसी सामग्री उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। पिरामल फाउंडेशन के राज्य प्रोग्राम मैनेजर  संजय गुप्ता ने पंचायत और कम्युनिटी के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की बात कही। सभी विभागों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं प्रत्यक्ष रूप से दवा सेवन कराने में सहयोग करने की बात कही गई। साथ ही समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ही 18 जनवरी से 09 फरवरी तक फाइलेरिया जागरूकता अभियान का आयोजन किया जायेगा। गांव में ग्रामसभा, रात्रि चौपाल कर जन प्रतिनिधियों के द्वारा फाइलेरिया रोग से संबंधित संदेश पढ़कर लोगों को बताया जाएगा। नगर निगम के कचरा गाड़ी से कार्यक्रम के पूर्व एवं कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा उपलब्ध माईकिंग को चलाकर जनजागृति करना है। अंत में फाइलेरिया उन्मूलन और एमडीए कार्यक्रम 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु शपथग्रहण समारोह का आयोजन एवं हेंट-आउट का भी लोकार्पण उप-विकास आयुक्त द्वारा किया गया। आगे उप विकास आयुक्त द्वारा नियमित टीकाकरण को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में टीकाकरण उपलब्धि को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करने का निदेश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार यादव, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव, जिला एपीडेमोललोजिस्ट डॉ मनीष शेखर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, आईसीडीएस शहरी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस, पिरामल फाउंडेशन समेत सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थें।
देवघर- पुस्तक मेला मेंआर्ट ऑफ लिविंग के निशांत  के एकाग्रता और सक्सेस के बारे में जानकारी दी गई।
देवघर:
पुस्तक मेला का छठा दिन का शुरुआत भी आर्ट ऑफ लिविंग के निशांत  के एकाग्रता और सक्सेस के बारे में जानकारी दी गई।। जिसमें एकलव्य एजुकेशन,सुप्रभा शिक्षा स्थली और दून पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया और भजन में खूब आनंद लिया।।दूसरा सत्र क्विज कंपीटीशन का था जिसमें विभिन्न स्कूल कॉलेज से 100 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। संविधान से संबंधित इस सत्र में सवाल पूछे गए।।इस सत्र में निर्णायक राम कृष्णा और आई ए एस गुरु नीरज नचिकेता थे।।इस क्विज कंपीटीशन में जूनियर में तीसरा पुरस्कार रुचि और युवराज द्वितीय डीएवी के रमेश और रमन को और पहला पुरस्कार डीएवी के मानसी और मानवी को मिला।।सीनियर में पहला पुरस्कार विराट और प्रिंस को दूसरा अभिजीत और आदित्य जबकि तीसरा शुभ और शाश्वत को मिला।।तीसरा सत्र रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का था। जिसमें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।।इसमें आज यूथ पार्लियामेंट सीजन 2 का समापन राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश जी के समापन भाषण के साथ संपन्न हुआ ।जिसमें उन्होंने पुस्तक मेला में इस तरह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम निःसंदेह इससे युवा राजनीति को समझेंगे और जिस राजनीति को लोग कुछ लोग के कारण गलत समझते है उस विचारधारा में बदलाव आएगा।।देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और भविष्य में भारत के लोग कैसे जॉब देने वाले देश में होगा इस पर अपना अपना मत भी रखा।उन्होंने कहा कि देश के युवा राजनीति में नहीं आएंगे तो बदलाव संभव नहीं है ।देश में अच्छा करने के लिए राजनीति में आना जरूरी है। ए आई के माध्यम से कैसे देश बदलेगा इस पर भी अपना विचार रखा।।फिर राष्ट्र गान के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान चर्चा में मुख्य अतिथि राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश जी , प्रो डॉ विमल प्रसाद सिंह vc skm यूनीवर्सिटी।। श्री तेजिंदर शर्मा भारतीय प्रवासी सम्मान से सम्मानित किया गया। संजय मिश्रा,संपादक, डॉ मनीष झा,देवघर कॉलेज प्रोफेसर डॉ रणजीत झा,प्रो देवघर कॉलेज प्रो डॉ सुचित्रा कुमारी आर डी बाजला कॉलेज डॉ बाला नन्द झा ,संस्कृत महाविद्यालय प्रो अनंत सिंहा,डॉ जे एन मिश्रा कॉलेज जसीडीह, डॉ सुभाष चंद्र राय,संयोजक मेला ,, डॉ अखिलेश तिवारी प्रधानाचार्य देवघर कॉलेज, टीपी सिंह प्राचार्य ए एस कॉलेज भाग लिया जिसमें सभी ने संविधान पे अपना अपना व्यक्तव्य रखा।।उप सभापति ने भी इस दौरान कहा कि हमारा संविधान इस लिए चल सका क्यों कि लोक तंत्र यहां के मस्तिष्क में बसा है। इस संविधान के कारण की छोटे बड़े एक चाय वाला कोई भी बिना भेद भाव के प्रधानमंत्री राष्ट्र पति बन सकता है। 106 संशोधन संविधान में हुआ।।जो लोग संविधान में इतने बदवाल कर के यहां देश को विभाजन करने का काम किया वही संविधान बचाने के लिए संविधान लेकर घूम रहे।। आज दो पुस्तक वैदिक वांग्मय में पर्यावरण का महत्व गोपाल झा द्वारा रचित हाशिए में हिंदी बनाम हाशिए का हस्तक्षेप पुस्तक का विमोचन भी उप सभापति हरिवंश जी के द्वारा किया गया। मंच संचालन कर रहे उद्घोषक राम सेवक सिंह गुंजन की भी तारीफ उप सभापति हरिवंश जी ने किया। ये मत सोच की देश ने तुमको क्या दिया , ये सोच की देश के लिए तुमने क्या किया इस दौरान पुस्तक मेला के संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय,सचिव निर्मल कुमार,मेला प्रभारी आलोक मल्लिक,सुमन वाजपेई,मेला स्वागत अध्यक्ष इंजीनियर एस पी सिंह,प्रशासक एस पी सिंह ,बीरेंद्र सिंह,पंकज भदौरिया,मिथलेश सिंह,राजेश कुमार, जिम्मी मौजूद थे ये जानकारी पुस्तक मेला समिति के मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने दिया
देवघर- दीनबंधु स्कूल परिवार ने डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव को सम्मानित किया।
देवघर: पिछले दिन रामकृष्ण मिशन आश्रम, राँची के बैनर तले, 54वाँ वार्षिक प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हेतु, दीनबंधु उच्च विद्यालय परिवार ने अपने रवींद्र सभागार में विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव को शाल, माला, पुस्तक, कलम आदि देकर सम्मानित किया। मंच पर उपस्थित थे विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, प्रगतिशील लेखक संघ, देवघर इकाई के अध्यक्ष प्रो. रामनंदन सिंह, समाजसेवी गणेश प्रसाद उमर व अन्य थे। ज्ञात हो डॉ. देव, राष्ट्रीय युवा दिवस पर सूबे के राज्यपाल महामहिम श्री संतोष कुमार गंगवार, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद जी महाराज एवं अन्य अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत होकर देवघर लौटें हैं। मौके पर गणेश उमर ने डॉ. देव को कलम और टाई समर्पित करते हुए कहा- डॉ. प्रदीप पूर्व में नेपाल के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राम वरण यादव, तत्कालीन संचार मंत्री रवि शंकर व अन्य के करकमलों से पुरस्कृत हो चुके हैं। प्रो. रामनंदन ने कहा- डॉ. प्रदीप को सम्मानित करते हुए हम खुद गौरांवित हो रहे हैं। इन्होंने अभी तक एक लाख तीस हजार व्यक्तियों को सम्मानित कर चुके हैं। मास्टर ऑफ सेरेमनी से अलंकृत डॉ. देव आज किसी परिचय के मुहताज नहीं। काजल सिकदार ने कहा- दीनबंधु स्कूल के पूर्व छात्र डॉ. प्रदीप बंगाली समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी उपलब्धि से हम आह्लादित हैं। कार्यक्रम में शिक्षक जीतेंद्र चन्द्र ने मंच संचालन की अहम् भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक उदय मण्डल, मुन्नेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व शिक्षक विधान चन्द्र मण्डल, शिक्षिका मनीषा घोष, सुदीप्ता चक्रबर्ती, भारती मैम की अहम् भूमिका रही। कार्यक्रम में सेंकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति थी।