जहानाबाद अवैध आरा मीलों पर लगेगी रोक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
जहानाबाद, 22 जनवरी 2025: जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में आज वन संरक्षण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गई और सख्त निर्देश जारी किए गए।
अवैध आरा मीलों पर कार्रवाई होगी तेज
बैठक में सहायक वन संरक्षक, गया वन प्रमंडल, श्रीमती शुभलक्ष्मी ज्योति ने बताया कि जिले में कुल 12 निबंधित आरा मील संचालित हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि इनकी नियमित जांच की जाए और यदि कोई अवैध आरा मिल संचालित पाया जाए तो उसे तुरंत सील किया जाए। साथ ही, बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1990 के तहत कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
वन अपराधों पर कड़ी निगरानी
2024 में जिले में बिना ट्रांजिट परमिट के लकड़ी के अवैध परिवहन के आठ मामले दर्ज हुए थे। इसे देखते हुए डीएम ने जांच का दायरा बढ़ाने और भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं संशोधन 1989 की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इन कार्रवाइयों में पुलिस बल का पूरा सहयोग मिलेगा।
नीलगायों से फसलों की सुरक्षा
बैठक में किसानों द्वारा नीलगायों और जंगली सूअरों से फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर शिकायतों पर भी चर्चा हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि वन विभाग पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करे और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करे।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती
डीएम ने नगर परिषद जहानाबाद और अन्य नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज किया जाए। प्लास्टिक उत्पादों की जब्ती और विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।
कचरा प्रबंधन को लेकर निर्देश
बैठक में कचरा प्रबंधन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। डीएम ने निर्देश दिया कि मुख्य बाजारों और सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए कचरा उठाव देर रात या सुबह जल्दी सुनिश्चित किया जाए।
इस बैठक में वन प्रमंडल के अधिकारी, नगर निकायों के पदाधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
5 hours ago